ग्रामीण भारत

tarbandi yojana: तारबंदी योजना क्या है? यहां जानें

राजस्थान सरकार किसानों को खेतों की तारबंदी (tarbandi yojana 2023) के लिए सब्सिडी दे रही है। तो आइए, तारबंदी योजना क्या है? यहां जानें

tarbandi yojana: इनदिनों आवारा पशु किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। आवारा पशु फसल को खा जाते हैं और पैरों से कुचल देते हैं। इससे फसल को काफी नुकसान होता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार किसानों को खेतों की तारबंदी (tarbandi yojana 2023) के लिए सब्सिडी दे रही है। 

 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में जानें- तारबंदी योजना क्या है? और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

 

तारबंदी योजना क्या है? (tarbandi yojana rajasthan 2023)

  • तारबंदी योजना के तहत फसल को सुरक्षित रखने के लिए सरकार तारबंदी करने के लिए किसानों की आर्थिक मदद करती है।
  • तारबंदी योजना (tarbandi yojana rajasthan) के तहत तारबंदी का आधा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को तारबंदी पर 48 हजार रुपए और अन्य किसानों को 40 हजार रुपए सब्सिडी दी जाएगी।

 

तारबंदी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक के पास कम से कम 1.5 हैक्टेयर जमीन एक जगह होनी चाहिए।
  • कृषक समूह में आवेदन के लिए कम से कम 2 किसान होने चाहिए।
  • तारबंदी योजना (tarbandi yojana rajasthan) के तहत अधिकतम 400 मीटर दूरी तक तारबंदी के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
  • तारबंदी का काम शुरू करने से पहले और खत्म होने बाद जियो टैगिंग करना जरूरी है।
  • योजना के लाभार्थियों का चयन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

तारबंदी योजना में आवेदन हेतु आवश्यक कागज़ात

  • तारबंदी योजना (tarbandi yojana rajasthan) में अनुदान आवेदन के साथ किसान को जमाबंदी की नकल देनी होगी जो 6 महीने से पुरानी न हो।
  • आवेदन करते समय किसान को आधार नंबर और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी देना अनिवार्य है।
  • इसके बाद किसानों के आवेदन की समीक्षा कर उनके खाते में अनुदान की राशि दी जाएगी।

 

तारबंदी योजना में कैसे करें और कहां करें आवेदन?

  • तारबंदी योजना (tarbandi yojana) का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-मित्र पोर्टल पर जाकर राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
  • तारबंदी योजना में किसान ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन माध्यम से किये गए आवेदन अमान्य होंगे।

तारबंदी योजना के लिए संपर्क एवं हेल्पलाइन लाइन नंबर

तारबंदी योजना (tarbandi yojana rajasthan) का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

 

तारबंदी अनुदान योजना (tarbandi yojana rajasthan) के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के निकटतम कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा राज किसान साथी हेल्प लाईन नम्बर- 0141-2927047 और किसान कॉल सेन्टर 18001801551 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button