swaraj tractors price : स्वराज भारत की स्वदेशी ट्रैक्टर है। यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनियों में से एक है। हमारे देश में लाखों किसान स्वराज ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं।
स्वराज ट्रैक्टर (swaraj tractors)काफी शक्तिशाली, किफायती और मजबूत होते हैं। स्वराज ट्रैक्टर की कीमत (swaraj tractors price) भी कम होती है। यही कारण है कि स्वराज ट्रैक्टर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ट्रैक्टरों में से एक है।
आपको बता दें, स्वराज कंपनी 20 HP से लेकर 80 हार्स पावर की रेंज में कई ट्रैक्टर बनाती है। कीमत की बात करें तो स्वराज ट्रैक्टर की कीमत (swaraj tractor price) 2.5 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपए तक होती है।
आज हम आपको इसे लेख में 15 हार्सपावर से लेकर 60 हार्सपावर (15-60HP) के ट्रैक्टरों की कीमत (Swaraj Tractors Price List 2023) और उनके कुछ मुख्य फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
तो आइए द रुरल इंडिया के इस ट्रैक्टर जंक्शन सीरीज़ (tractor junction series) में 15 से 60 हार्सपावर रेंज में स्वराज ट्रैक्टर की कीमत (swaraj tractors price list 2023) और उनकी मुख्य फीचर्स को जानते हैं।
*Note- लेख में दिए गए आंकड़े स्वराज ट्रैक्टर्स की वेबसाइट पर आधारित है। इस लेख में दी गई कीमतें राज्यों के हिसाब से थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी स्वराज ट्रैक्टर विक्रेता (swaraj tractors dealers) से संपर्क करें।
आशा है आपको इस लेख में 15 हार्सपावर से 60 हार्सपावर रेंज में स्वराज ट्रैक्टर की कीमत (swaraj tractor price) और उसकी खास विशेषताओं की जानकारी मिली होगी। यदि आप पसंदीदा ट्रैक्टरों को खरीदना चाहते हैं, तो स्वराज ट्रैक्टर के नजदीकी डीलर या विक्रेता से संपर्क करें। ज्यादा जानकारी लिए स्वराज ट्रैक्टर की वेबसाइट विजिट करें।