स्वराज 825 XM ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | swaraj 825 xm price
आइए, इस लेख में स्वराज 825 XM ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स (Swaraj 825 XM Tractor Price & Features) के बारे में विस्तार से जानें।
swaraj 825 xm price: इन दिनों बड़े ट्रैक्टरों के साथ-साथ छोटे ट्रैक्टरों (Compact tractor) की भी बाजार में बहुत मांग है। यदि आप मिनी ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो स्वराज 825 XM (swaraj 825 xm) ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। स्वराज 825 XM (swaraj 825 xm) एक मिनी ट्रैक्टर (mini tractor) है। इसका उपयोग बागवानी में सबसे अधिक होता है। इसके अलावा स्वराज 825 XM ट्रैक्टर कृषि, ढुलाई, थ्रेसिंग और सिंचाई करने के लिए भी उत्तम है। यह ट्रैक्टर बेहद शक्तिशाली और खेतों के काम में अच्छा माइलेज देता है।
अगर हम बात करें इसे डिजाइन की तो यह दिखने में सुंदर और बेहद आकर्षित करने वाला है। साथ ही यह ट्रैक्टर बेहद सस्ता है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में स्वराज 825 XM ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स (Swaraj 825 XM Tractor Price & Features) के बारे में विस्तार से जानें।
सबसे पहले स्वराज 825 XM (swaraj 825 xm) ट्रैक्टर पर एक नजर
स्वराज 825 XM (swaraj 825 xm) ट्रैक्टर में 1 सिलेंडर और 25 HP क्षमता की इंजन दी गई है। यह ट्रैक्टर 1538 CC के शक्तिशाली इंजन क्षमता और 1650 इंजन रेटेड RPM के साथ आता है।
इसमें सिंगल क्लच ड्राई फ्रिक्शन प्लेट क्लच और 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्वराज 825 XM की अधिकतम स्पीड 26.4 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रैक्टर हैवी ड्यूटी ड्राई डिस्क ब्रेक और शानदार मैनुअल स्टीयरिंग के साथ आता है।
स्वराज कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता (Diesel tank capacity in mini tractor) 60 लीटर दी गई है।
आपको बता दें, स्वराज 825 XM ट्रैक्टर (swaraj 825 xm tractor) में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्टर के लिए 3-स्टेज आयल बाथ टाइप दिए गए है, जो इस ट्रैक्टर को लंबे समय तक चलाने में मदद करते है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ एचपी की क्षमता 21.3 दी गई है।
स्वराज 825 XM ट्रैक्टर का कुल वजन (Swaraj 825 XM Tractor Total Weight) 1870 किलोग्राम है और भार उठाने के अधिकतम क्षमता 1000 Kg तक है। कंपनी किसानों की सहायता के लिए स्वराज 825 XM में कुछ अन्य उपकरण भी देती है। जैसे- बुमफोर, गिट्टी वजन, शीर्ष लिंक, चंदवा, ड्रॉबार, हिच आदि।
कंपनी स्वराज 825 XM ट्रैक्टर(Swaraj 825 XM Tractor) पर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है।
भारतीय बाजार में स्वराज 825 XM ट्रैक्टर की कीमत (swaraj 825 xm price) लगभग 3.45 लाख* तक है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- स्वराज 825 एक्स एम ट्रैक्टर कितने एचपी का है?
उत्तर- स्वराज 825 एक्स एम ट्रैक्टर 25 एचपी के साथ आता है।
प्रश्न- स्वराज 825 एक्स एम ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
उत्तर- स्वराज 825 एक्स एम ट्रैक्टर की कीमत 3.45 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- स्वराज 825 एक्स एम ट्रैक्टर में कितने गियर होते हैं?
उत्तर- स्वराज 825 एक्स एम ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।