स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की कीमत और मुख्य विशेषताएं | Swaraj 744 FE price
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का 48 एचपी का ट्रैक्टर है। यह किफायती और कम मेंटीनेंस के कारण किसानों के बीच काफी प्रसिद्ध है।

Swaraj tractor 744 FE price: स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का टॉप मॉडल है। यह 48 एचपी का ट्रैक्टर है। यह किफायती माइलेज और कम मेंटीनेंस के कारण भारतीय किसानों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सल एडजस्टेबल है, जो लोडर और डोजर के साथ अच्छे तरीके से काम करता है। बता दें स्वराज 744 एफई पहले 4 स्टार ट्रैक्टर में शामिल था। लेकिन अब इसे 5 स्टार ट्रैक्टर की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में जानें- स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की कीमत, माइलेज और मुख्य विशेषताएं
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की स्टीयरिंग
इस ट्रैक्टर में स्टीयरिंग के बीच में हॉर्न दिया गया है, साथ ही यह स्टैंडर्ड ड्राई डिस्क, तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है। इसमें हैवी ड्यूटी सिंगल ड्राप आर्म टाइप स्टीयरिंग कॉलम के साथ मैकेनिकल स्टीयरिंग दी गई है। इसके अलावा पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलता है।
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर का इंजन
इस ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2000 है। वहीं 3136 सीसी, 48 एचपी, 3 सिलेंडर, डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3-स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर है और कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड का सिस्टम दिया हुआ है, साथ ही इसकी पीटीओ पॉवर 41.8 एचपी दी गई है।
पीटीओ क्षमता
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर 21 स्पलाइन के साथ 1650 इंजन रेटेड आरपीएम पर 1000 आरपीएम की गति से काम करता है। इस ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड फॉरवर्ड और रिवर्स पीटीओ का खास फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें 6 स्पलाइन पर 540 आरपीएम का विकल्प भी दिया गया है।
ट्रांसमिशन
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर 8 रिवर्स गियर और 2 फॉरवर्ड गियर के साथ आता है। वहीं इसकी अधिकतम रिवर्स स्पीड 14.3 किलोमीटर प्रतिघंटा और फॉरवर्ड स्पीड 29.2 किलोमीटर प्रतिघंटा है। स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ साथ ड्यूल क्लच का भी ऑप्शन दिया गया है, साथ ही इसमें बैटरी 12 वाल्ट 88 एएच की दी गई है।
टायर
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6.00 x 16 और बैक टायर 13.6 x 28 साइज में हैं। साथ ही इसमें 7.50 x 16 और 14.9 X 28 साइज का विकल्प भी दिया गया है।
डाइमेंशन्स
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1950 एमएम है और इसका कुल वजन 1990 किलोग्राम है, साथ ही कुल लंबाई 3440 एमएम और कुल चौड़ाई 1730 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 400 एमएम है।
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की हाईड्रोलिक्स क्षमता
इस ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। साथ ही यह 60 लीटर ईंधन टैंक के साथ आता है। इसमें 2 लीवर लाइव हाइड्रोलिक सिस्टम दिया गया है, जो ड्राफ्ट कंट्रोल की मदद से उपकरणों की पॉजिशन को सेट करते हैं। इसके अलावा उपकरणों से इसे जोड़ने के लिए थ्री पाइंट लिंकेज भी दिया गया है।
स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj tractor 744 FE price)
भारतीय बाजार में यह ट्रैक्टर 6.90 लाख से 7.40 लाख की कीमत में उपलब्ध है। यह कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी विक्रेता से संपर्क करें।