स्टूडेंट के लिए 10 बिजनेस आइडियाज | student business ideas in hindi
आज हम द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में छात्रों के लिए 10 बिजनेस आइडियाज (student business ideas in hindi) बता रहे हैं।
student business ideas in hindi: अगर आप ने पढ़ाई कर ली है या घर से दूर रहकर किसी कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अपने पढ़ाई के लिए अधिक धन की जरूरत होती होगी। पढ़ाई के साथ-साथ आप छोटे-मोटे रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह ब्लॉग आपको बहुत अधिक मदद करेगी।
आपको बता दें, आजकल सरकारी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। उससे भी ज्यादा मुश्किल है घर पर बैठ कर खाना। ऐसे में हर कोई चाहता है कि पढ़ाई करने के बाद कुछ ऐसा करें जिससे हमारी दो पैसे की कमाई हो जाए और हमारा खुद का खर्चा यानी पॉकेट मनी निकल जाए।
तो आज हम द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में छात्रों के लिए 10 बिजनेस आइडियाज (student business ideas in hindi) बता रहे हैं। जिससे स्टूडेंट आसानी से अपनी पॉकेट मनी कमा सकते हैं।
1. ब्लॉगिंग (blogging)
ब्लॉगिंग आज के जमाने में पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है। आजकल आप देख रहे होंगे कि एक एक टॉपिक पर कितने सारे ब्लॉग मिल जाते हैं। तो आप भी अगर पढ़े लिखे हैं और आपको जिस चीज में दिलचस्पी हो। आप उस पर ब्लॉग लिखकर डाल सकते हैं। आपकी जितनी व्यू बढ़ेगी आपको उतना पैसा मिलेगा। अगर आपकी रीडरशिप अच्छी हो तो आपको गूगल ऐडसेंस और ऐड भी मिल सकते हैं। इस तरह से आप एक स्टूडेंट होने के साथ अपनी पढ़ाई भी कर लेंगे और खुद का खर्चा भी निकाल सकते हैं। अगर आप खाने के शौकीन है तो आप फूड ब्लॉगिंग करके भी काफी पैसे कमा सकते हैं। अगर फूड ब्लॉगिंग करते हैं। तो आपको नई जगह पर घूमने का और नई-नई चीजों को चखने का मौका भी मिलता है।
2. यूट्यूब वीडियो (Youtube video)
आजकल यूट्यूब पर तो यूट्यूब चैनल की भरमार है। आप भी उसका हिस्सा जरूर बन सकते है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको जिस चीज में दिलचस्पी है। आप उससे जुड़े हुए वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वॉच टाइम हो जाएगा। तब आपको यूट्यूब से पैसे मिलने लगेगी इसके अलावा ऐड भी मिलने चालू हो जाएंगे।
3. कोचिंग क्लास (coaching classes)
एक स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा काम हो सकता है कोचिंग क्लास चलाना। क्योंकि स्टूडेंट खुद भी पढ़ा होता है तो वह पर अपनी पढी हुई चीजों को और बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकता है। अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं और आपको लगता है कि आप अपने बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं। तो आपके काम जरूर शुरू कर सकते हैं। पहले यह काम आप अपने आसपास के बच्चों से ही शुरू करें। ताकि आपके अंदर का भी डर और झिझक निकल जाए। उसके बाद आप चाहें तो बच्चों को बढ़ा सकते हैं ऐसा करके आपकी कोचिंग भी भी मशहूर हो सकती है। खुद भी एक टीचर के तौर पर मशहूर हो सकते हैं। जैसे- पटना वाले खान सर।
4. सर्वे का काम (survey work)
आप देखते होंगे कि साल में एक बार जैसे जनवरी से लेकर मार्च तक खास तौर पर बहुत सारी सर्वे के काम आते हैं। तो अगर आप एक स्टूडेंट है और कुछ करना चाहते हैं। तो लगभग 4 से 5 घंटे का समय देकर आप सर्वे का काम कर सकते हैं। इस सर्वे का काम जैसे बहुत सारे न्यूज़पेपर या फिर कोई प्रोडक्ट अपनी कंपनी के लिए रिव्यु के लिए करवाते हैं। तो आप या काम करके आराम से महीने के 10 से 15 हजार रुपए कमा सकते हैं।
5. एडवर्टाइजमेंट का काम (advertising work)
एडवरटाइजमेंट का मतलब है- विज्ञापन। आजकल एडवर्टाइजमेंट पर ही सब कुछ चलता है। चाहे वह एक साबुन ही क्यों ना हो। तो अगर आप एडवर्टाइजमेंट में एक्सपर्ट हो जाते हैं। तो मान लीजिए आप मार्केटिंग में भी एक्सपर्ट है। क्योंकि जब आप किसी तेज के विज्ञापन से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। तो आप किसी भी चीज को भेज सकते हैं। चाहे वह एक साबुन हो या एक इमारत।
जो सबके बस की बात नहीं होती है तो ऐसे ही आपको छोटे स्तर से एडवर्टाइजमेंट का काम सीखना चाहिए। एडवर्टाइजमेंट के लिए आप किसी अखबार में भी काम कर सकते हैं। अगर आप किसी अखबार को विज्ञापन लाकर देते हैं तो आपको उसका लगभग 30% तक कमीशन मिल जाता है। जिससे आप अच्छे से अपनी पॉकेट मनी में निकाल सकते हैं।
6. फोटोग्राफी (photography)
आजकल फोटोग्राफी का क्रेज तो हर किसी पर दिख रहा है। लोग आजकल साधारण से व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर डीपी लगाने के लिए भी फोटो शूट करवाना चाहते हैं। तो अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है या फिर आपको फोटो क्लिक करने का शौक है। तो आप अपने क्लिक किए हुए फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को यह जानकारी दे सकते है कि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है। इससे आपको ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और फोटोशूट करवाने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
7. वीडियो एडिटिंग (video editing)
वीडियो एडिटिंग का काम आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि आप देख रहे होंगे कि देश दुनिया में कुछ होता है उसके तुरंत बाद ही आपको तरह-तरह मीम्स या एडिटेड वीडियो देखने को मिल जाते होंगे। तो आप भी वीडियो एडिटिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है, तो आप भी तो एडिटिंग का काम सीख कर पैसे कमा सकते हैं।
8. डिलीवरी ब्वॉय (delivery boy)
खाना तो हर किसी को ही पसंद होता है। लेकिन आजकल लोग चाहते हैं कि रेस्टोरेंट का खाना भी आराम से घर बैठे मिल जाए। तो वह लुफ्त उठाने में क्या मजा आ जाएगा। तो आपके पास अगर समय है तो आप जोमैटो, स्विग्गी, उबर जैसे फूड डिलीवरी ऐप पर ट्रेनिंग लेकर लोगों की डिलीवरी पहुंचाने का काम करके पैसे कमा सकते हैं।
9. पार्ट टाइम जॉब (part time jobs)
पढ़ने लिखने वाला कोई भी छात्र चाहता है कि उसे कोई एक ऐसा पार्ट टाइम जॉब मिल जाए जिससे उसकी कमाई भी हो जाए और उसकी पढ़ाई भी खराब ना हो तो आप ऐसे में ऑनलाइन कोचिंग क्लास, घर पर कोचिंग क्लास, कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।
10. डांस और सिंगिंग क्लास (dance and singing class)
आजकल टेलीविजन पर बच्चे और बड़े सभी सेलिब्रिटीज रियलिटी शो देखकर अपनी हॉबी को दुनिया तक के लिए आगे आ रहे हैं। तो अगर डांसिंग या सिंगिंग आपकी भी हॉबी है। तो आप बच्चों को या किसी को भी जो इच्छुक हो। उन्हें डांस और सिंगिंग सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी हॉबी का इस्तेमाल करके दूसरों की हॉबी को भी निखार सकते हैं। अगर आपका सिखाया हुआ छात्र आगे चले जाता है। तो कभी ना कभी रिऐलिटी शोज में स्टेज पर कि आपका जिक्र जरूर होगा। ऐसे में आप एक अच्छे डांसर सिंगिंग टीचर के रूप में मशहूर भी हो सकते हैं।
ये तो थी, छात्रों के लिए 10 बिजनेस आइडिया (student business ideas) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।