ग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडियाविविध

Soap making business: ऐसे करें, साबुन बनाने का बिजनेस और पाएं ज्यादा मुनाफा

आज हम आपको साबुन बनाने के बिजनेस (soap making business) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप छोटे स्तर पर भी शुरूआत कर सकते हैं। 

Soap making business: यदि आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते है तो यह ज़रूरी नहीं कि आप किसी की नौकरी ही करें। बल्कि, आप अपना खुद का बिजनेस करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते है जिनके पास योग्यता होते हुए भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही हैं। इन सब बातों को सच करने में यदि किसी चीज़ की ज़रूरत है तो वे केवल आत्मविश्वास और साहस है जो कि आपको केवल अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर और खुद के लिए नए मौके तलाशने के बाद ही मिलेगा।

 

हमारे आसपास कई व्यवसाय है जिसे आप शुरु करके लाखों रुपये कमा सकते हैं और दूसरों लोगों को भी जॉब दे सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको साबुन बनाने के बिजनेस (soap making business) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप छोटे स्तर पर भी शुरूआत कर सकते हैं। 

साबुन बनाने का बिजनेस

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में जानें- साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (how to start soap making business in hindi)? 

 

इक्कीसवीं सदी में ‘बिजनेस और रोज़गार’ को लेकर युवा बेहद भ्रमित है। लोगों को लगता है जब हमारे पास ढेर सारा पैसा होगा हम तब ही बिजनेस कर सकते है। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है कि बिजनेस करने के लिए आपके पास एक बड़ी रकम की आवश्यकता होती है।

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

साबुन (soap) एक ऐसी वस्तु है, जिसका प्रयोग सभी शहरों-कस्बों और गांवों में रोजमर्रा की जिंदगी में किया जाता है। 21वीं सदी के इस नए दौर में लगभग सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के साबुन बाजारों में उपलब्ध है। चाहे नवजात शिशु हो, बाल्यावस्था, जवानी या फिर बुढ़ापा हो सभी के लिए किसी न किसी प्रकार का साबुन बाजार में उपलब्ध है।

यदि बात करें साबुन के प्रकारों की तो इसमें कोई दोहराए नहीं है कि, प्रत्येक प्रकार के साबुन का अपना एक अलग ही प्रयोग है। 

जैसे-

  • बर्तन धोने का साबुन
  • कपड़े धोने को साबुन
  • नहाने का साबुन
  • चेहरे को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन
  • अन्य सौंदर्य प्रसाधन में उपयोग होने वाले साबुन

इन अलग-अलग उम्र के लिए सभी साबुनों और भिन्न-भिन्न प्रकार के लिए कामों में प्रयोग किए जाने वाले इन साबुनों की कीमत भी बेहद अलग है। बाजारों में इन भिन्न प्रकार के साबुनों की मांग का आंकड़ा बहुत बड़ा है और यह साफ है जब मांग बड़ी है तो बाजार में साबुन का व्यापार  (sabun banane ka business) कितना बड़ा होगा।

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

सभी बड़ी कंपनियां इन सभी साबुनों की टेलीविजन में विज्ञानपन भी देती है। जिससे लोग प्रभावित होकर इन्हें खरीदते है। किंतु यदि आपको सोप मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करना है तो इसके कुछ आसान व कम खर्च के तरीके है इन तरीकों को प्रयोग में लाकर आप आसानी से कम खर्च में एक अच्छा बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

साबुन की फैक्ट्री लगाने लिए जगह की आवश्यकता

छोटे स्तर पर बिजनेस को लगाने के लिए 750 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए आप गांव में जमीन की तलाश कर सकते हैं। गांव में आपको सस्ते स्तर पर मकान और मजदूर भी मिल जाएंगे। 

 

साबुन के बिजनेस (sabun banane ka business) में लागत

1 लाख के भीतर मशीनरी उपकरण की लागत आती है। साबुन की फैक्ट्री की शुरुआत आप केवल 4 से 5 लाख मे शुरू कर सकते है। साथ ही इसके लिए सरकार की मुद्रा योजना के तहत आपको 80 फीसदी लोन भी मिल सकता है।

सरकार की मुद्रा स्कीम की प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति विशेष एक साल में लगभग 4 लाख किलो का प्रोडक्शन करने में सक्षम है। जिसकी कुल वैल्यू व देनदारियों के बाद व्यक्ति को छह लाख वार्षिक मुनाफा होगा।

बिजनेस की शुरुआत करने से पहले केवल आइडिया का होना जरूरी नहीं हैं, बल्कि जरूरी यह है कि उन आइडियाज को किस तरीके से लागू किया जाए। भले ही आपके पास अनेको आडियाज हो लेकिन सही डायरेक्शन ना मिलने से आप अपने बिजनेस में भारी नुकसान का सामना कर सकते है।

उद्यमी क्षेत्र में कदम रखने से पहले आपको अपने बिजनेस आइडिया के बारे में स्पष्ट होना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सकें। साबुन एक बिजनेस है जो कि हमेशा ही डिमांड में रहता है, इसलिए यह बिजनेस के क्षेत्र में एक अच्छा ऑप्शन है।

साबुन की मांग बाजार में बहुत अधिक होती है। इन दिनों लोग प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग के प्रति अधिक सचेत है। जब बात साबुन की आती है तो लोग स्किन को लेकर बेहद सचेत हो जाते है और स्वस्थ स्किन और सौंदर्य के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले साबुन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है फिर चाहे वह महंगा ही क्यों ना हो। नीम, तुलसी, पुदीना, कोकोनट, रोज़ कुछ ऐसे उदाहरण है जिनके तरफ लोगों का ज्यादा झुकाव रहता है और वे इनसे बने साबुनों की गुणवत्ता पर भरोसा कर आसानी से खरीद लेते है।

भले ही कोरोना महामारी के कारण वैश्विक बाजार सिकुड़ गया परंतु साबुन के व्यापार पर बाजार में किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ा है अपितु इसकी बिक्री महामारी के दौर में अत्याधिक बढ़ गई है। आजकल एंटीबायोटिक साबुन की खरीद बाजार में अत्यधिक बढ़ी है। जिसे लोग हर थोड़ी देर में कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए इस्तेमाल में ला रहे है।

बाजार में एक से बढ़कर एक अच्छे साबुन उपलब्ध है लेकिन कुछ ही ऐसे साबुन है जिनकी बिक्री अत्यधिक होती है। जिसका केवल एक ही कारण है वो है सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी का साबुन बाजार में उपलब्ध कराना जिससे किसी को खरीदते समय ये ना महसूस हो कि वे साबुन उनके बजट से बाहर है।

साबुन बनाने की लिए सबसे जरूरी है तो वह मशीन है जो कि करीब 70 हजार से शुरू होकर एक लाख रुपये तक में मिलती है। इन मशीनों के लिए मोटर आवश्यक है जिसके लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन अलग से लेना पड़ता है। बाकी साबुन बनाने की सामग्री आपके बजट पर निर्भर करती है कि आप किस क्वालिटी का लेना चाहते है।

किसी भी व्यापार को करने से पहले जगह का चयन करना बेहद अहम होता है। साबुन (soap making business) एक ऐसा बिजनेस है जिसका प्रयोग गांवों में तो होता ही है लेकिन गांवों की अपेक्षा शहरों में अत्यधिक है। शुरुआत में आप छोटी जगह से ही अपना काम शुरू कर सकते है। फिर जैसे-जैसे आपका काम बढ़ने लगे तो आपने काम के अनुसार अपनी जगह का विस्तार कर सकते है।

चूंकि यह बिजनेस एक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अंतर्गत आता है इसलिए यह बेहद आवश्यक हो जाता है कि आप सर्वप्रथम लेंड यूज़ व निगम लाइसेंस लें। मेडिकल पर आधारित होने के कारण आपको एनवायरमेंट कंसेंट लाइसेंस की भी आवश्यकता है। साथ ही बिजनेस का पूर्ण रूप से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। भारत में लघु उद्योग के लिए अलग नियम व कानून बनाए गए है इसीलिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन से बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है।

इन सब बातों के बाद एक अहम बात यह है कि तैयार माल को आप किस मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में सक्षम होते है। मार्किट में अपने माल की पहचान करना बेहद जरूरी है। जिससे की लोग आपके प्रोडक्ट पर भरोसा करे और उचित मूल्य पर बेंचे। किसी भी मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में मार्केटिंग बेहद अहम रोल निभाती है। जिस पर आपकी पकड़ होना बेहद आवश्यक है।

साबुन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री 

  • सोप नूडल्स
  • सोडा पाउडर
  • पाम आयल अथवा कोकोनट आयल 
  • स्टोन पाउडर 
  • रंग 
  • परफ्यूम 

साबुन के बिजनेस के लिए लाइसेंस

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए MSME की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। यदि आप खुद के ब्रांड नाम से साबुन बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराना न भूलें। ऐसा करना आपके बिज़नेस के लिए फायदेमंद साबित होगा। साबुन का नाम आपकी पहचान बनेगी। 

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

साबुन के बिजनेस में मुनाफा 

इस बिज़नेस में करीब 30 से 35 प्रतिशत तक का मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है। यदि आपके साबुन की क्वालिटी लोगों को पसंद आती है। तो आपका बिजनेस बड़े स्तर पर भी पहुंच सकते हैं। 

ये तो थी साबुन बनाने का बिजनेस (sabun banane ka business) से जुड़ी जानकारी। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button