काम की खबरग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडिया

Saree Business: साड़ी का बिजनेस कैसे करें? यहां जानें

आज शहरों में भले ही मार्डन कपड़े पहनने का चलन हो लेकिन गांवों में आज भी महिलाएं साड़ियां ही पहनती हैं। साड़ी का बिजनेस कैसे करें, यहां जानें

Saree Business Ideas: भारत में साड़ी एक मुख्य परिधान है। हमारे देश में साड़ी की डिमांड हमेशा से ही खूब रही है। साड़ी का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है। प्राचीन काल में महिलाएं साड़ियां (saree) ही पहनती थीं। आज शहरों में भले ही मार्डन कपड़े पहनने का चलन हो लेकिन गांवों में आज भी महिलाएं साड़ियां ही पहनती हैं।

ऐसे में आप यदि साड़ी बिजनेस (saree business) करने के लिए सोच रहे हैं, तो यह बिजनेस गांव में आप बहुत ही कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। शादी और त्योहारों के सीजन में तो साड़ियों की डिमांड बहुत ही अधिक हो जाती है। 

 

आज हम आपको इस ब्लॉग में साड़ी बिजनेस (saree business) की जानकारी दे रहे हैं। जिससे आप भी अपने गांव में ही साड़ियों का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकें। 

 

इस ब्लॉग में आप जानेंगे-

  • साड़ी बिजनेस पर एक नज़र
  • साड़ी का इतिहास 
  • साड़ियों के प्रकार
  • साड़ी का बिजनेस कैसे करें
  • साड़ी बिजनेस के लिए लाइसेंस
  • साड़ी बिजनेस में लागत
  • साड़ियों का थोक मार्केट 
  • मार्केटिंग कैसे करें
  • साड़ी बिजनेस में मुनाफा
  • एक्सपर्ट की सलाह

 

साड़ी बिजनेस पर एक नज़र

  • साड़ी के बिजनेस को फुटपाथ या दुकान कहीं भी आसानी से कर सकते हैं। 
  • इस बिजनेस में बहुत पढ़े-लिखे होने की जरूरत नहीं होती है। 
  • गांव में साड़ियों का बिजनेस करना बहुत ही आसान होता है। 
  • साड़ी भारतीय महिलाओं बहुत ही लोकप्रिय परिधान है।

 

साड़ी का इतिहास (history of saree)

साड़ी का इतिहास (Saree history) बहुत ही पुराना है। सदियों से महिलाएं साड़ियां पहनती आ रही हैं। यजुर्वेद में साड़ी शब्द का सबसे पहले उल्लेख मिलता है। दूसरी तरफ ऋग्वेद की संहिता के अनुसार यज्ञ या हवन के समय स्त्री को साड़ी पहनने का विधान था। साड़ी पहनने से आज भी महिलाओं को भारतीयता का अनुभव होता है। 

 

साड़ियों के प्रकार (types of sarees)

भारत में राज्यों के अनुसार अलग-अलग तरह की साड़ियां (Saree) मिलती हैं। कुछ प्रमुख साड़ियों के प्रकार निम्न हैं। 

  • बनारसी साड़ी
  • चंदेरी साड़ी
  • महेश्वरी साड़ी
  • पटोला साड़ी
  • महाराष्ट्रियन साड़ी
  • कांजीवरम साड़ी
  • चिकनकारी साड़ी

 

साड़ी का बिजनेस कैसे करें (Saree Ka Business Kaise Shuru Kare)

साड़ी का बिजनेस (saree business) करने से पहले आप अपने एरिया को अच्छी तरह से समझ लें, जहां आप साड़ी का बिजनेस या साड़ी की दुकान खोलना चाहते हैं। साड़ी का बिजनेस आप शहर और गांव दोनों जगहों पर कर सकते हैं। जहां आप साड़ी का बिजनेस करना चाहते हैं तो वहां के ग्राहकों से साड़ियों की पसंद और नापसंद को जान लें। उनके पसंद के अनुसार ही साड़ियों का कलेक्शन रखें। 

 

साड़ी बिजनेस के लिए लाइसेंस (license for saree business)

किसी भी बिजनेस करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यदि आप शहरों में बड़े स्तर पर साड़ी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको जीएसटी (GST), पैन नंबर और अन्य प्रकार की लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। हालांकि गांव में छोटे स्तर पर आप बिना लाइसेंस के साड़ी का बिजनेस कर सकते हैं। यदि आप फेरी लगाकर साड़ी बेचना चाहते हैं तो भी आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

 

साड़ी बिजनेस में लागत (saree business cost)

किसी भी बिजनेस के लिए लागत की जरूरत होती है। यदि आपके पास 10 लाख रुपए से अधिक का बजट है तो आप साड़ी का बिजनेस (saree business) बड़े लेवल पर भी कर सकते हैं। लेकिन आप यह बिजनेस गांव में करने के लिए सोच रहे हैं तो आपक 2 से 5 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। यदि आप फेरी करके गांव-गांव साड़ियां बेचना चाहते हैं तो आपको केवल साड़ियों में ही इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। जबकि दुकान या शोरूम खोलने के लिए दुकान की किराया और साज-सज्जा पर भी खर्च करना पड़ेगा। 

 

भारत में साड़ियों का थोक मार्केट (saree wholesale market in India)

साड़ियों को बेचने से पहले आपको थोक मॉल की जरूरत पड़ेगी। भारत में साड़ियां का बड़े बाजार सूरत, कोलकाता, बनारस, नई दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और बंगलौर जैसे बड़े शहरों में हैं। यहां से आप डायरेक्ट फैक्टरी से साड़ियां मंगा सकते हैं। 

साड़ी का बिजनेस कैसे करें

मार्केटिंग कैसे करें (how to saree marketing)

साड़ियों का बिजनेस (saree business) आप ऑनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन स्टोर खूब खुल रहे हैं यदि आपको अधिक ग्राहकों तक पहुंचना है तो आपको सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनानी होगी। तभी आप अधिक साड़ियों को बेच सकते हैं। 

 

यदि आप गांव में मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको खुद गांव-गांव जाकर अपनी पहचान बनानी होगी। क्योंकि गांव में महिलाएं खुद साड़ियों को देखकर खरीदती हैं। 

 

साड़ी बिजनेस में मुनाफा (profit in saree business)

साड़ी का बिजनेस (saree business) एक सदाबहार बिजनेस है। इससे आप कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप 2-5 लाख का इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो आपको इस लागत में प्रतिमाह 30 से 40 हजार रुपए आराम कमा सकते हैं। यदि आप 10 लाख से अधिक का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको प्रतिमाह 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की आमदनी हो सकती है। 

 

एक्सपर्ट की सलाह (Expert advice)

साड़ी इंडस्ट्रीज से जुड़े सूरत के विशाल त्रिपाठी बताते हैं कि साड़ी के बिजनेस (saree business) को बहुत आसान और कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। यदि आपके पास साड़ी बेचने की कला और ईमानदारी हो तो आप पर ग्राहकों का भरोसा सदैव रहता है। ऐसे में आप लंबे समय तक साड़ी का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा और ग्राहकों का भरोसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए अपने दुकान का जीएसटी और अन्य जरूरी लाइसेंस अवश्य ले लें। 

 

ये तो थी, साड़ी बिजनेस (saree business) की बात। ऐसे ही बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास से संबंधित ब्लॉग पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

Related Articles

Back to top button