कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
कृषि मशीनरी

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत और मुख्य विशेषताएं | preet 4049 tractor price

आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत (preet 4049 tractor price) और विशेषताए विस्तार से जानें।

preet 4049 tractor price: भारत में कई ट्रैक्टर कंपनियां किसानों के लिए एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर का निर्माण कर रही हैं। इन कंपनियों में प्रीत ट्रैक्टर का नाम अग्रणी ट्रैक्टरों में आता है। इस कंपनी की प्रीत 4049 ट्रैक्टर 40 एचपी का ट्रैक्टर है। यह आकर्षक डिजाइन और लुक के साथ आता है।

प्रीत 4049 ट्रैक्टर कम डीजल खर्च में ज्यादा काम देने वाला ट्रैक्टर है। इसकी रखरखाव लागत भी काफी कम आती है। यह बोनट एयरोडायनामिक टाइप का ट्रैक्टर है, जो अपनी ही चाबी से खुलता है। प्रीत 4049 ट्रैक्टर को छोटे और सीमांत किसानों के लिए खासतौर पर बनाया गया हैं। 

 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत (preet 4049 tractor price) और विशेषताए, जानें

 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की टायर 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर में आगे का टायर 6×16 और पीछे का टायर 13.6×28 साइज में आते हैं। ट्रैक्टर के पीछे इंडिकेटर और बैक लाइट भी दी गई है। इसकी ड्राइविंग सीट भी आरामदायक है। 

 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की स्टेयरिंग 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ड्राई टाइप मैकेनिकल ब्रेक दिए गए हैं। तेल में डूबे ब्रेक का मेंटीनेंस खर्च कम होता है। इसमें मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग का विकल्प भी दिया गया है।

 

हाइड्रोलिक्स क्षमता

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की में ड्राफ्ट कंट्रोल तथा ऑटोमेटिक डेप्थ के साथ 1800 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है। 

101+ बिजनेस आइडिया

 

डाईमेन्शन 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर का कुल वजन 2050 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की ऊंचाई 2255 एमएम है।

 

ईंधन टैंक क्षमता

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की ईंधन टैंक क्षमता 67 लीटर है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3700 एमएम और कुल चौड़ाई 1765 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 410 एमएम है। बिना ब्रेक के टर्निंग रेडियस 3.35 मीटर है। 

 

पीटीओ पावर

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की में 34 एचपी की 6 स्पलाइन पीटीओ दी गई हैं, जो 540 आरपीएम पर कार्य करती हैं। इस ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड पीटीओ और रिवर्स पीटीओ का विकल्प दिया गया है। 

 

ट्रांसमिशन 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर में कांस्टेंट मैश और स्लाइडिंग मैश के काम्बिनेशन वाला ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी रिवर्स स्पीड 13.86 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जबकि फॉरवर्ड स्पीड 31.90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। जो किसानों की ढुलाई के कार्यों में काफी मदद करती है। इसमें 8 गियर आगे की तरफ और 2 गियर पीछे की तरफ दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में 280 एमएम के सिंगल ड्राई क्चल दिए गए हैं, इसके साथ ही ड्यूल क्लच का भी ऑप्शन दिया गया है। 

 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत (preet 4049 tractor price)

भारतीय बाजार में प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत 4.80 लाख रुपए से 5.10 लाख रुपए तक उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button