Pradhan mantri suraksha bima yojana: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी
यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना या किसी हादसे में हो जाती है तो उसके परिवार को पीएमएसबीवाई योजना के तहत सहायता राशि दी जाती है।
pradhan mantri suraksha bima yojana: दुर्घटना या कोई हादसा होना एक आम बात हैं। भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में घर के किसी ऐसे सदस्य की मौत हो जाना जिससे परिवार का खर्च चल रहा हो तो यह आर्थिक रूप से एक बड़ी समस्या बन जाती है।
यदि आप भी किसी ऐसी समस्या से जूझ रहे है या फिर किसी निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी प्रकार की बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (pradhan mantri suraksha bima yojana) का लाभ उठा सकते है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा करवाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति ने जितनी रकम का बीमा करवाया था उसके परिवार को वह रकम कवर के रूप में दी जाती है।
तो आइए, The Rural India के इस ब्लॉग में जानते हैं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana 2023) का लाभ कैसे लें?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऐलान देश के तत्कालिन वित्त मंत्री अरुण जेटली (arun Jaitley) ने साल 2015 में की थी। इसके बाद औपचारिक रूप से इसकी शुरूआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (shri narendra modi) द्वारा 08 मई 2015 को की गई। इस योजना को देश के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को दुर्धटना बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। सुरक्षा बीमा योजना (suraksha bima yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ सलाना 12 रूपये का प्रीमीयम यानि 1 रूपये प्रति माह का भुगताम करना होगा। उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का उद्देश्य
- पीएमएसबीवाई योजना के तहत देश के गरीब लोगों को दुर्घटना बीमा प्रदान करना हैं।
- यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना या किसी हादसे में हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक का बीमा प्रदान किया जाएगा।
- दुर्घटना में स्थायी पूर्ण विकलांगता (compelety disability) होने पर: दोनों आंख, हाथ या पैर खोने पर 2 लाख का रूपये का भुगतान किया जाएगा।
- दुर्घटना स्थायी आंशिक विकलांगता (partialy disability) होने पर: एक आंख, हाथ या पैर खोने पर 1 लाख रूपये का भुगतान किया जाएगा।
- यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) एक दुर्घटना बीमा योजना है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) की विशेषता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) सभी प्रकार की नामित बीमा कंपनियों और बैंक में शुरू की गई हैं । इसके अलावा अन्य बीमा कंपनी जो कि सभी प्रकार की शर्तो के साथ इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) को सुचारु कर रही हैं वे भी इस योजना में शामिल हैं । यह योजना एस. बी. आई. बैंक द्वारा शुरू की गई है। बाद में इसे अन्य निजी बैंक और एल.आई.सी. के साथ जोड़ दिया गया है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का लाभ
- इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष यानि 1 रूपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी।
- पीएमएसबीवाई योजना का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग लाभ उठा सकते हैं।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) बैंक से जुड़ी होने के कारण प्रीमियम राशि सीधा खाते से काट ली जाएगी।
- यह बीमा योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना है।
- खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) उनको योजना प्रदान करती है।
- पॉलिसी के लिए देय प्रीमियम केवल 12 प्रति वर्ष है और यह ऑटोमेटिक रूप से बैंक खाते से डेबिट हो जाता है। हर साल, 25 मई से 31 मई के बीच, बैंक खाते से रीन्यूल प्रीमियम भी कट जाएगा, जब तक कि खाताधारक ने कैंसिल करने का निर्देश नहीं दिया हो।
- इस योजना के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष निर्णय निए जाएंगे साथ ही बीमा राशि पब्लिक वेलफेयर फण्ड द्वारा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का लाभ कैसे लें
इस योजना को एक्टिवेट करने के लिए खाताधारक को पहले उस बैंक के इंटरनेट बैकिंग (internet banking) में लॉगिन करना होगा जहां उसका बचत खाता(saving account) है और उसके अनुसार योजना के लिए आवेदन की प्रकिया का पालन करना होगा।
धारक को अपने आधार कार्ड (adhar card) को बैंक से जोड़ना होगा इसके बाद प्रति वर्ष 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा । इतनी छोटी प्रक्रिया के बाद धारक प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) का लाभ उठा सकता हैं ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का पात्रता
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) योजना के तहत धारक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार भारतीय निवासी ही होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास सक्रिय बचत खाता(saving account) होना चाहिए।
- उम्मीदवार को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट (auto debit) के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर (signature) करना होगा।
- अकाउंट(account) में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द कर दी जाएगी।
- इस योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट (bank account) से जोड़ा जा सकता है।
- बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति पर पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
- प्रमियिम (premium) जमा नहीं करने पर पॉलिसी (policy) को रिन्यू (renew) नहीं किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का जरूरी कागजात
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) की आवेदन प्रकिया
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक के किसी भी शाखा में जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के लिए एप्लिकेशन फार्म (application foam) को डाउनलोद करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट (official website) पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट (official website) में एक होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको फार्म का आप्शन पर किल्क करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म (application foam) की पीडीएफ खुल जायेगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ को आप अपने फोन में डाउनलोट कर सकते है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सभी एप्लीकेशन को अपने सभी दस्तावेज़ों (documents) के साथ अटैच करना होगा।
- सभी दस्तावेज़ों को अटैच करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri suraksha bima yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट (official website) पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज (home page) खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति (application status) देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- आपको इस पेज पर एप्लीकेशन नंबर (application number) दर्ज करना होगा।
- अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन स्थिति आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन (computer screen) पर देख सकते हैं।
ये तो थी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (pradhan mantri suraksha bima yojana 2023) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे मित्रों तक जरूर पहुंचाए। जिससे अन्य मित्र भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (pradhan mantri suraksha bima yojana) का लाभ उठा सकें।