सरकारी योजना

प्रधानमंत्री कुसुम योजना की संपूर्ण जानकारी | pm kusum yojana

आइए, इस ब्लॉग में प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2023 (pm kusum yojana) और pm kusum yojana online registration के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

pm kusum yojana: दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई और बढ़ती बिजली की खपत से ना सिर्फ आम आदमी परेशान है बल्कि किसानों का तो बुरा हाल है। देश में किसानों को असंतुलित बारिश के बाद सबसे ज्यादा समस्या सिंचाई के समय होती है जब उन्हें सिंचाई के लिए डीजल और बिजली के पंपों का इस्तेमाल करना होता है।
 
सिंचाई के लिए डीजल और बिजली के पंपों के इस्तेमाल के दौरान उन्हें काफी खर्च उठाना पड़ता है, अधिकतर किसान इस खर्च को उठाने में असमर्थ होते हैं जिस कारण उन्हें दूसरे किसानों या बड़े जमींदारों से कर्ज लेना पड़ता है। अगर सिंचाई के बाद भी फसल खराब हो गई तो वह उस ली गई राशि का भुगतान नहीं कर पाते जिस वजह से वह कर्जदार भी हो जाते हैं।
 
किसानों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhanmantri kusum yojana) की शुरूआत की है। इसके तहत किसानों को कम लागत में सोलर पंप उपलब्ध कराई जाती है। जिससे वे अपने खेतों में कम खर्च में सिंचाई कर सके।
 
तो आइए, The Rural India के इस ब्लॉग में प्रधानमंत्री कुसुम योजना (pm kusum yojana) और pm kusum yojana online registration के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (pm kusum yojana) क्या है?

केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों के लिए लगातार नई-नई योजनाएं ला रही है और किसानों को इसका लाभ भी मिल रहा है। किसान सम्मान निधि योजना हो या सहकार योजना इन सभी के माध्यम से सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाकर उनके जीवनशैली की सुधारना चाहती है ताकि किसानों की भी तरक्की हो सके।
 
कुसुम योजना (kusum yojana) जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना है इसका ऐलान पूर्व वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा आम बजट 2018-2019 में किया गया था। इस योजना की शुरुआत 2019-2020 से हुई। इस योजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों कि बंजर भूमि पर सोलर पैनल और पंप लगाकर उस खराब हो चुकी जमीन से बिजली उत्पादन कराना है। इसके द्वारा किसान भाई बंजर जमीन से भी बिजली उत्पादन कर सकेंगे। खास बात ये कि किसान भाई उस बिजली को सरकार को बेचकर मुनाफा भी कमा सकेंगे और अपने खेतों की सिंचाई के लिए भी उपयोग कर सकेंगे।
 

कुसुम योजना (pm kusum yojana) से लाभ

सरकार किसानों से जुड़ी कोई भी योजना लाती है तो उसके पीछे उनका भला ही होता है। अब बात करें प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhanmantri kusum yojana) की तो इससे किसानों को फायदे ही फायदे हैं। यहां हम बात करेंगे उन फायदों की जो इस योजना से किसानों को मिलने वाली है।
 
 
(1) किसानों को सोलर पैनल लगवाने के लिए अपनी अच्छी जमीन खराब करने की जरूरत नहीं है, ये सभी सोलर पैनल किसानों कि बंजर हो चुकी जमीनों पर लगाए जाएंगे जिससे कि उनकी फसलों को कोई नुक्सान ना हो और वो अपनी फसल के साथ साथ बंजर जमीन से भी कमाई कर पाएं।
 
(2) केंद्र सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देगी जो सीधा किसानों के खाते में जाएगी।
 
(3) सौर ऊर्जा के उपकरण लगाने के लिए किसानों को केवल 10% राशि ही देनी होगी, बाकी बची हुई राशि का 60% सरकार और 30% बैंक देंगे।
 
(4) किसानों को इस योजना से दोगुना लाभ होगा, वो इस योजना से सोलर पैनल के जरिए बिजली उत्पादन करेंगे जिसे वो सरकार को बेच सकते है और अपने काम में भी ला सकते है।
 
(5) इस योजना से किसानों की जीवनशैली काफी हद तक बदलेगी और उनका जीवन भी खुशहाल होगा।
 
(6) किसान को सोलर पैनल लगवाने के लिए अधिक राशि नहीं खर्च करनी पड़ेगी। महंगे उपकरण आदि नहीं लाने होंगे, सोलर पैनल लगाने का पूरा जिम्मा सरकार के ऊपर है।
 
(7) सोलर पैनल से बड़ी मात्रा में बिजली उत्पादन होगा जो बिजली कि समस्या को खतम करने में सहायक होगी।
 

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (pm kusum yojana) का लक्ष्य

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के जरिए सरकार ने किसानों के लिए काफी प्लानिंग की हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगर बिजली और डीजल की जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा तो इससे बिजली कि खपत कम होने के साथ साथ करीब 28 हजार टन अतिरिक्त बिजली का उत्पादन संभव है।
 
सरकार ने कुसुम योजना (Kusum Yojana) के तहत करीब 3 करोड़ सिंचाई पंपों को डीजल से बदलकर सोलर पैनल से चलाने की योजना बनाई है। योजना में करीब 1.40 लाख करोड़ लागत आएगी।
 
कुसुम योजना (Kusum Yojana) को सफल बनाने के लिए सरकार ने फिफ्टी फिफ्टी का मानक तय किया है जिससे योजना के लिए सरकार 48 हजार करोड़ का योगदान करेगी और इतने ही राशि राज्य सरकार को देनी होगी।
 
कुसुम योजना के लिए 45 हजार करोड़ रुपए का इंतेजाम बैंको से किया जाएगा। इस योजना के तहत पहले चरण में 27 लाख सोलर पंपों का सेट दिया जाएगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदक को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • किसान के खेत के कागजात ( खतौनी )
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ऐसे करें प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन (pm kusum yojana online registration)

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है, आपको बस यहां बताए गए निर्देशों का पालन करना है।
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है। ( https://www.kusumyojnaonline.com ) उसके बाद अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे सावधानी पूर्वक भरना है। फॉर्म में आपसे आपके दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, खेती के कागजात आदि मांगे जाएंगे जिसे भरने के बाद आप इसे सबमिट कर सकते है।
तो इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर के इस लाभकारी योजना का लाभ उठा सकते है।

ये तो थी प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhanmantri kusum yojana) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजनाओं और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button