कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
काम की खबरबिजनेस आइडियाविविध

प्लाइवुड का बिजनेस | Plywood Business in Hindi

यदि आप भी किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं। जो कम मेहनत में अच्छा मुनाफा दे सके तो आप प्लाईवुड और फर्नीचर हार्डवेयर की दुकान खोल सकते हैं।

प्लाइवुड और फर्नीचर का बिजनेस कैसे शुरू करें? Plywood Business in Hindi

Plywood Business in Hindi: आजकल लोग अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करने के लिए अपने घर या दुकान के इंटीरियर को अच्छा से अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं। जो इंटीरियर ट्रेंड कर रहा होता है या फिर लोग कहीं देखते हैं उन्हें अच्छा लगता है तो लोग अपने घर के इंटीरियर को भी या दुकान के इंटीरियर को वैसा बनवाने की कोशिश करते हैं। जिसमें ज्यादातर डिजाइनर सनमाइका और प्लाईवुड (sunmica and plywood) का इस्तेमाल किया जाता है। 

यदि आप भी किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं। जो कम मेहनत में अच्छा मुनाफा दे सके तो आप प्लाईवुड और फर्नीचर हार्डवेयर की दुकान (Plywood Business) खोल सकते हैं। यह बिजनेस आपको बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है।

तो आइए द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें-

  • प्लाईवुड और फर्नीचर हार्डवेयर बिजनेस में स्कोप
  • प्लाईवुड बिजनेस कैसे शुरू करें
  • प्लाईवुड में फर्नीचर के लिए जगह का चुनाव
  • प्लाइवुड स्टोर में कौन-कौन सी चीजें रखें 
  • प्लाईवुड में फर्नीचर स्टोर के लिए पंजीकरण और लाइसेंस
  • कितने लोगों को दुकान पर रखें
  • मार्केटिंग कैसे करें
  • प्लाइवुड फर्नीचर बिजनेस में निवेश
  • प्लाइवुड फर्नीचर बिजनेस में होने वाला मुनाफा

प्लाईवुड और फर्नीचर हार्डवेयर बिजनेस में स्कोप (Scope in Plywood and Furniture Hardware Business)

अगर आप छोटे स्तर पर फर्नीचर का बिजनेस करना चाहते हैं तो अपने बजट के मुताबिक यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप यह बिजनेस बड़े पैमाने पर करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है। इसमें आपको तो मुनाफा होगा ही साथ ही आप लोगों को रोजगार देने में भी सहायक होंगे।

आप चाहे तो प्लाईवुड सनमाइका और अन्य फर्नीचर हार्डवेयर के सामान के थोक विक्रेता भी बन सकते हैं। जैसे होलसेल रिटेलर या फिर किसी ग्राहक के आर्डर लेकर उन्हें सामान सप्लाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी फर्नीचर दुकान वाले से संपर्क करके उनके परमानेंट सप्लायर भी बन सकते हैं। अगर आप चाहे तो किसी फर्नीचर वाले से कांटेक्ट करके आर्डर लेकर उसे दे सकते हैं। जिससे वह भी आपका परमानेंट ग्राहक बना रहेगा।

प्लाइवुड फर्नीचर का बिजनेस कैसे शुरू करें (Plywood Ka Business Kaise Shuru Kare)

अगर आप बड़े पैमाने पर यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फर्नीचर का बिजनेस कम पैसे में होने वाला बिजनेस नहीं है। क्योंकि यह किसी एक चीज का बिजनेस नहीं है। इसमें आपको कई जरूरी चीजें रखनी होंगी। जिसे खरीदने में आपको अच्छे कैसे पैसे की जरूरत पड़ेगी। तो अगर आपके बड़े पैमाने पर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 से 4 लाख तक का इंतजाम कर लेना चाहिए। इसके साथ ही किस तरह का दुकान रखना चाहते हैं कहां पर रखना चाहते हैं। यह सारी योजनाएं  पहले बना लें। उसके बाद ही अब बिजनेस शुरू करें।

प्लाईवुड व फर्नीचर की दुकान के लिए जगह का चुनाव

आपको प्लाईवुड या फर्नीचर की दुकान के लिए जगह सड़क पर या किसी मार्केट में ही खोजना चाहिए। आप चाहे तो किसी अच्छी कॉलोनी के आसपास भी जगह देखकर प्लाईवुड बाहर जा फर्नीचर की दुकान खोल सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रहे कि कभी भी प्लाईवुड में फर्नीचर हार्डवेयर की दुकान गली या मोहल्ले में ना खोलें। क्योंकि ज्यादा लोग ज्यादा अंदर तक नहीं पहुंच पाएंगे। जिससे आपको घाटा हो सकता है। अगर आप चाहे तो स्टॉक में सामान रखने के लिए गोदाम गली मोहल्ले में ले सकते हैं। लेकिन दुकान हमेशा सड़क पर ही रखें।

दुकान का नाम कैसा रखें

अपने दुकान का नाम ऐसा रखें जिससे लोगों को समझ में आ जाए कि यह प्लाईवुड व फर्नीचर हार्डवेयर की दुकान है। क्योंकि आप इस दुकान का नाम अगर अपने घर के सदस्यों के नाम पर रखना चाहते हैं तो अपने नेम प्लेट पर मेंशन करवा दें कि प्लाईवुड सनमाइका एंड फर्नीचर हार्डवेयर शॉप। ताकि लोग समझ जाएं कि यह किस चीज की दुकान है। वैसे तो अगर आपके आसपास के लोग होंगे तो उन्हें आप खुद बता सकते हैं। लेकिन दूर दराज से ग्राहकों को बताना संभव नहीं है।

प्लाईवुड और हार्डवेयर स्टोर में क्या क्या चीजें रखें

  • अलग-अलग डिजाइन के प्लाईवुड
  • प्लाईवुड और सनमाइका के कई प्रकार
  • फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले गोंद व औजार
  • सैंडपेपर
  • डिजाइनर दरवाजे की कुंडी
  • दरवाजे में लगने वाले हूक व अन्य चीजें
  • खिड़की
  • प्लाईवुड सनमाइका से बने घर के सजावटी कुछ चीजें

प्लाइवुड हार्डवेयर दुकान के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

अगर आप प्लाईवुड में फर्नीचर हार्डवेयर की दुकान बड़े पैमाने पर करते हैं तो आपको स्वामित्व एकल कंपनी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा अगर आप कहीं से लकड़ी ले रहे हैं तो ध्यान रहे कि वह दुकान रजिस्टर्ड होना चाहिए ना कि चोरी लकड़ियां बेचती हो। इसके अलावा आपको फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए।

इसके अलावा अगर आपका मुनाफे का जीएसटी टर्नओवर तक जाता है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने नजदीकी जीएसटी सेवा केंद्र का सहारा ले सकते हैं।

101+ बिजनेस आइडिया

कितने लोगों को काम पर रखें

प्लाइवुड फर्नीचर की दुकान अगर छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो आप इसके लिए अपने घर के सदस्यों की मदद ले सकते हैं। लेकिन यह काम अकेले होने की बस की बात नहीं है। इसके लिए आपको कुछ लोग रखने होंगे। अगर आप बड़े पैमाने पर यह बिजनेस कर रहे हैं तो अपने मुताबिक आप 4 से 5 लोगों को रख सकते हैं। ताकि ग्राहकों का काम समय पर पूरा हो।

मार्केटिंग कैसे करें

आजकल इस बिजनेस में थोड़ा सा कंपटीशन बढ़ गया है। लेकिन अगर आप सामान अच्छे और किफायती दामों में देते हैं तो लोग जरूर आपके पास आएंगे। आपको मार्केटिंग के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। तो ध्यान रहे कि लोगों से मनमानी पैसे ना लें और  उन्हें अच्छे सामान दें।

प्लाईवुड बिजनेस में निवेश

प्लाईवुड और फर्नीचर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है। जो एक समान हमेशा नहीं चलता है। लोगों की पसंद और सामान के ट्रेंड बदलते रहते हैं। तो अगर आप छोटे स्तर पर भी यह काम करना चाहते हैं तो कम से कम आपको एक लाख डेढ़ लाख तक लगानी पड़ेगी।

वहीं अगर आप बड़े पैमाने पर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको लगभग 5 से 6 लाख तक तो लगाना ही पड़ेगा। ताकि आप ट्रेंड करने वाले सामानों को लाकर रख सके। इसके अलावा जो डिजाइन या जिस तरह के सामान की मांग मार्केट में ज्यादा हो उस तरह की चीजें ही रखें। वरना पुरानी चीजें पड़ी की पड़ी रह जाएंगीऔर आपको नुकसान होगा।

प्लाईवुड-फर्नीचर बिजनेस में होने वाला मुनाफा

प्लाइवुड फर्नीचर के बिजनेस (Plywood Business) में आपको मुनाफे के बारे में बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलता रहता है कुछ ना कुछ लोग हमेशा ही अपने घर का इंटीरियर या दुकान का इंटीरियर चेंज करवाते रहते हैं। तो अगर आप अच्छे सामान रखते हैं और समय पर लोगों को समान देते हैं तो हमेशा ही आपके दुकान पर ग्राहक आएंगे। अगर आप लगन से काम करते हैं तो आपको महीने में लगभग 50 हजार से एक लाख रुपए तक का मुनाफा भी हो सकता है। 

👉 बिजनेस संबंधित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।  

प्लाइवुड फर्नीचर से संबंधित वीडियो यहां देखें।👇 

Related Articles

Back to top button