पशुपालनसरकारी योजना

Pashu credit card: पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? यहां जानें

किसानों की स्थिति सुधारने और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने पशु क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu kisan credit card)। शुरू की है।

Pashu kisan credit card: भले ही आज देश तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, लेकिन इस देश की नींव माने जाने वाले किसानों की स्थिति आज भी काफी दयनीय है। यदि किसान खेती (Agriculture) के साथ पशुपालन (animal husbandry) करें तो उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। 

किसानों की दयनीय दशा सुधारने और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने एक नई पहल की है। जिसका नाम है- पशु क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu kisan credit card)

इस योजना की शुरुआत हरियाणा के पशुपालन और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने राज्य में की है। इस योजना से पशुपालकों को पशु खरीदने में काफी मदद मिल रही है। 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में हरियाणा सरकार की पशु क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu kisan credit card) को विस्तार से जानें, जिससे पशुपालक भाई इस योजना का आसानी से लाभ ले सकें। 

Pashu kisan credit card : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

सबसे पहले पशु क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? यह जान लेते हैं।

पशु क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

जैसा कि इस योजना के नाम में ही क्रेडिट कार्ड जुड़ा हुआ है, इससे यह तो साफ पता चलता है कि इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को पशु खरीदने के लिए बैंक से धन मुहैया कराया जाता है। 

इस योजना में पशुपालकों को 3 लाख रुपये तक धनराशि बैंक से उपलब्ध कराई जाती है। इस धनराशि के लिए किसानों को कोई सिक्योरिटी मनी बैंक में नहीं देना होता है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब 53000 पशुपालकों को 700 करोड़ तक की राशि लोन के रूप में प्रदान कर चुकी है। इस योजना में किसान पशुपालन के लिए गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूकर खरीद सकेंगे।

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किस आधार पर मिलेगी धनराशि?

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानने के बाद लाजमी है कि लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि इसका लाभ आखिर किसानों को मिलेगा कैसे! तो बता दें कि इस योजना के तहत दी जाने वाली लोन राशि का निर्धारण पशुवार किया गया है, जो कुछ इस प्रकार है :

  • प्रति गाय 40,783 रुपए
  • प्रति भैंस के लिए 60,249 रुपए 
  • भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये 
  • मुर्गी पालन के लिए प्रति मुर्गी 720 रुपये
Pashu kisan credit card : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पशु क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरें

बेशक पशु क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के हित में हैं, लेकिन इस योजना का लाभ किसानों को लगातार मिलता रहे इस उद्देश्य से सरकार ने न्यूनतम और अधिकतम राशि के आधार पर कुछ ब्याज दरें भी तय की हैं। इन ब्याज दरों के हिसाब से किसानों को लोन ली गई धनराशि को सरकार को लौटाना होगा। यह दरें कुछ इस प्रकार से है।

  • 1,60,000 रूपये पर 4 प्रतिशत
  • 1,60,000 रूपये से 3 लाख रूपये पर 7 प्रतिशत
  • 3 लाख से अधिक रकम पर 12 प्रतिशत

हालांकि, सरकार ने इन दरों में भी कुछ शर्तों के साथ रियायत भी मिलती है। दरअसल, बैंक 7 प्रतिशत की दर से किसानों को लोन देगी जिस पर केंद्र सरकार 3 प्रतिशत की छूट सब्सिडी के रूप में देगी। वहीं समय पर लोन ली गई रकम लौटाने वाले किसानों को राज्य सरकार बकाया 4 प्रतिशत की छूट देगी। यानी 1,60,000 तक का लोन लेने वाले ऐसे किसान जो साल भर में ली गई रकम वापस लौटा देते हैं, उन्हें किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। 

वहीं 3 लाख तक का लोन लेने वाले ऐसे किसान जो नियत समय में अपना कर्ज चुका देते हैं, उन्हें लोन की रकम पर बस 3 प्रतिशत की दर से ही ब्याज देना होगा। इसके अलावा लोन ली गई रकम को साल भर में न लौटाने की स्थिति में आगे लोन नहीं हासिल होगा।  

पशु क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Animal Credit Cards)

  • किसान पशु क्रेडिट कार्ड( credit card) को एक डेबिट कार्ड (Debit card) के रूप में पैसा निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • लोन के रूप में हासिल हुई रकम का इस्तेमाल किसान पशुओं की देखभाल के साथ ही खेती के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
  • किसान अपनी जरूरतों के आधार पर आसानी से बैंकों से लोन ले पाएंगे।
  • पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।
  • दयनीय स्थिति में किसानों को अपने पशुओं को नहीं बेचना पड़ेगा।  

कैसे मिलेगा पशु क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ?

पशु क्रेडिट कार्ड उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास एक गाय या भैस हो। यानी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पशुपालक के पास अन्य जानवरों के साथ ही गाय या भैस होना अनिवार्य है। फिर क्या, करना सिर्फ इतना है कि अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर बैंक में जाइए और पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिए। एक महीने के भीतर आपका पशु क्रेडिट कार्ड (pashu credit card) आपको मिल जाएगा।

पशु क्रेडिट कार्ड (pashu credit card) के लिए आवेदन कैसे करें

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक आवेदक, जो Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में में जाएं। वहां इस योजना का फार्म मांगकर पूरी जानकारी भरें।
  • पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरकर आवेदन फॉर्म बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद एक महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड मिल जाएगा।

पशु क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

पशु क्रेडिट कार्ड (pashu credit card) के लिए आवेदन करने से पूर्व कुछ अहम बातें हैं, जिन्हें जान लेना भी जरूरी है।

  • आवेदन करने वाला हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • जिन पशुओं के आधार पर लोन लिया जा रहा है, उनका स्वास्थ्य कार्ड बना हो।
  • लोन लेने के लिए पशुओं का बीमा होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले सामजिक छवि साफ सुथरी हो।
  • आवेदन करता के नाम पर अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए।

संक्षेप में कहें तो पशु क्रेडिट कार्ड (pashu credit card) भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह है। यह कार्ड पशुपालकों को पशुपालन में काफी सहुलियत प्रदान कर रही है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक अभी तक बिना जोत वाले 56,000 पशुपालकों को इस कार्ड का लाभ दिया जा चुका है। राज्य में कुल 8 लाख पशुपालकों को पशु क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने की योजना है। 

ये तो थी, पशु क्रेडिट कार्ड (pashu credit card in hindi) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button