कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
काम की खबरबिजनेस आइडियाविविध

ओके क्रेडिट ऐप क्या है | ok credit app

ओके क्रेडिट (okcredit app) डिजिटल इंडिया का बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है। इसे Digital India ka udhar khata aap भी कहते हैं।

okcredit kya hai: आजकल डिजिटल इंडिया का असर हर जगह दिख रहा है। रेस्टोरेंट से लेकर प्रॉपर्टी बिजनेस तक का काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है। इंटरनेट की दुनिया में ऑफलाइन बिजनेस संभालना आसान काम नहीं है। जबकि ऑनलाइन बिजनेस में सब काम बेहतर तरीके से हो जाता है।

आजकल ऑनलाइन बिजनेस के लिए कई ऐप आ चुके हैं। जिसमें ओके क्रेडिट ऐप (okcredit app) ऑनलाइन बिजनेस करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- ओके क्रेडिट ऐप क्या है? (OkCredit App kya hai) और इसे कैसे यूज करते हैं?

 

इस ब्लॉग में आप जानेंगे-

  • OK Credit App क्या है
  • ओके क्रेडिट किस काम में आता है
  • OkCredit App Download कैसे करें
  • किन-किन बिजनेस में ओके क्रेडिट का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • ओके क्रेडिट इस्तेमाल करने के फायदे
  • ओके क्रेडिट से पेमेंट कैसे करें

 

OK Credit App क्या है

ओके क्रेडिट (okcredit app) डिजिटल इंडिया का बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है। इसे Digital India ka udhar khata aap भी कहते हैं। यह बिजनेस से जुड़े खाता बही से छुटकारा दिलाता है। और व्यवसायियों के कामों को आसान बनाता है। यह ऐप ऑनलाइन खाताबही की तरह काम करता है। ओके क्रेडिट ऐप (OkCredit App) का उपयोग करके आप अपने बड़े से बड़े बिजनेस का हिसाब-किताब बहुत ही आसानी से संभाल सकते हैं।

 

ओके क्रेडिट किस काम में आता है

अगर आप एक दुकानदार हैं या कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें उधार का लेनदेन होता हो। तो ओके क्रेडिट ऐप (okcredit App) आपके लिए बहुत ही उपयोगी ऐप है। इस ऐप की सहायता से आप अपने पुराने लेन-देन को भी भूल नहीं सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने ग्राहक को भी दिखा सकते हैं जिससे आप की विश्वसनीयता बरकरार रहेगी।

 

101+ बिजनेस आइडिया

OkCredit App Download कैसे करें (OkCredit App Download Kaise Kare?)

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर ओके क्रेडिट सर्च करें। 
  2. उसके बाद ओके क्रेडिट का लिंक को क्लिककर यह ऐप इंस्टॉल करें।
  3. इसके बाद ऐप को ओपन करें।
  4. खोलने के बाद अपने मुताबिक भाषा का चुनाव करें।
  5. उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  6. उसके बाद ओटीपी वेरीफाई कर लें।
  7. इसके बाद ग्राहक जोड़े पर क्लिक करें।
  8. फिर आप जिस ग्राहक का रिकॉर्ड ओके क्रेडिट ऐप में रखना चाहते हैं  उनके नंबर को सेलेक्ट करें और उनका नाम लिखें।
  9. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे पेमेंट और उधार
  10. तो उधार पर क्लिक करके आप उनका खाता में ओके क्रेडिट ऐप में रिकॉर्ड कर सकते हैं और हिसाब-किताब रख सकते हैं।

किन-किन बिजनेस में ओके क्रेडिट का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • किराना दुकान
  • सोने का बिजनेस
  • मोबाइल शॉप
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • मेडिकल स्टोर
  • चाय की दुकान
  • जूस,स्नैक्स सेंटर
  • कपड़े का बिजनेस
  • होलसेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स
  • फुटवियर सेलर्स 
  • ऐसे कई छोटे-छोटे बड़े बिजनेस

 

ओके क्रेडिट का इस्तेमाल कौन कर सकता है

ओके क्रेडिट ऐप (OkCredit App) का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप कोई बड़ा बिजनेस ही करें। आप कोई भी बिजनेस कर रहे हैं तो अपनी सहूलियत के लिए ओके क्रेडिट का इस्तेमाल करके अपना हिसाब किताब देख सकते हैं।

 

ओके क्रेडिट ऐप का इस्तेमाल करने के फायदे

पेमेंट लेने में आसानी 

अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं। तो बहुत ही आसानी से ओके क्रेडिट ऐप चला सकते हैं। इस ऐप को चलाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है। बहुत ही आसानी से आप अपने उधार और पेमेंट के लिस्ट ओके क्रेडिट ऐप में बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

हिसाब किताब के लिए खाता बही की जरूरत नहीं 

अगर आपको ओके क्रेडिट का इस्तेमाल करना आता है। तो आपको पहले की तरह अपने ग्राहकों का लेखा जोखा रखने के लिए मोटे मोटे रजिस्टर और कलम लेकर बैठने की कोई जरूरत नहीं है। चाहे तो आप अपने फोन में ही सारा हिसाब-किताब रख सकते हैं और जहां चाहे वहां खुद देख सकते हैं। और अपने ग्राहक को भी दिखा सकते हैं। इस तरह से ओके क्रेडिट एक विश्वसनीय ऐप (mobile App) भी है।

 

अनेक भाषा का चयन

ओके क्रेडिट एप या खाता बुक ऐप में आप अपने मुताबिक भाषा का चयन करके अपना हिसाब किताब रख सकते हैं। इसमें आपको सभी भाषाओं का विकल्प उपलब्ध होता है।

 

ग्राहक से पैसा लेने में मददगार

आपको बता दें, अगर कोई आपका ग्राहक आपसे उधार लेकर देने में आनाकानी करता है। तो आपको दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बार-बार फोन करने के लिए करके परेशान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका यह काम भी ओके क्रेडिट ऐप ही कर देगा। जैसे अगर कोई ग्राहक आप से उधार लेकर कहता है, कि मैं महीने के इस तारीख को पैसा दे दूंगा/दूंगी तो उस दिन आपको उसे याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओके क्रेडिट एप से ही ग्राहक के पास रिमाइंडर मैसेज चला जाएगा। जिससे उन्हें याद आ जाएगा कि उन्हें पैसा लौटाना है।

 

ओके क्रेडिट ऐप पूरी तरह से है सुरक्षित

ओके क्रेडिट ऐप (Ok credit app) को आप पूरी तरह से सुरक्षित इसलिए कह सकते हैं। क्योंकि अगर आपका फोन कहीं खो जाए या खराब हो जाए तो आप अपने नंबर से ओटीपी वेरीफाई कर के दोबारा सारे रिकॉर्ड को एक्सेस कर सकते हैं। इस तरह से ओके क्रेडिट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान आसान और सुरक्षित भी है।

 

ओके क्रेडिट से पेमेंट कैसे करें

ओके क्रेडिट में आप अपने ग्राहक का उधार खाता तो रखी सकते हैं। इसके साथ-साथ आपका भी किसी के पास बाकी हो तो आप उससे पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ओके क्रेडिट ऐप में अपने किसी बैंक के खाते को लिंक करना होगा। इसके बाद आप जैसे यूपीआई करते हैं उसी तरह से ओके क्रेडिट (Ok credit app) के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।

 

ये तो थी, OK Credit App क्या है, (OkCredit App kya hai)। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें। 

Related Articles

Back to top button