कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
ग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडिया

तेल निकालने का बिजनेस | Oil mill business idea

हमारे देश में ऑयल मिल का बिज़नेस (oil mill business) बड़े पैमाने पर स्थापित है। आपको हर गांव में ऑयल मिल दिख जाएंगे।

ऑयल मिल का बिज़नेस (oil mill business)

Oil mill business in hindi: हमारी मूलभूत आवश्यकतों में तेल (Oil) का एक महत्वपूर्ण स्थान है। हमारी रसोई का आधार खाद्य तेल (edible oil) है। तेल का उपयोग खाने बनाने से लेकर कई प्रकार दवाओं और स्वास्थ्य में होता है। भारत में खाद्य तेलों की मांग बहुत ज्यादा है।

हमारे देश में ऑयल मिल का बिज़नेस (oil mill business) बड़े पैमाने पर स्थापित है। आपको हर गांव में ऑयल मिल दिख जाएंगे। यदि आप भी कम लागत में एक अच्छा व्यवसाय करना चाहते हैं, तो ऑयल मिल यानी तेल की मिल का व्यापार बड़े आसानी से कर सकते हैं। 

तो आइए, इस लेख में ऑयल मिल का बिजनेस (oil mill business) कैसे शुरू करें, जानें।

ऑयल मिल का बिज़नेस (oil mill business)

सबसे पहले तेल मिल (Oil mil) क्या है? इसे जान लेते हैं। 

ऑयल मिल (Oil mil)

तेल की मिल के जरिए तिलहनों के बीजों को पीसकर उनका तेल निकाला जाता है और फिर उस तेल को बोतलों में पैक करके बेचा जाता है। ये मशीनें दो प्रकार की होती है। 

  1. डीजल से चलने वाली मशीन
  2. बिजली से चलने वाली मशीन

इन मशीनों के जरिए आप कच्चे माल जैसे सरसों, तिल, मूंगफली से तेल 

निकालकर उपभोक्तों के घर तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन ऑयल मिल को खोलने से पहले कई चीजों की जानकारी होना आवश्यक है। 

जैसे- आप कौन सा तेल बाजार में बेचना चाहते हैं जैसे- सरसों का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल, मूंगफली का तेल इत्यादि।

हमारे देश में तेल का व्यापार (oil mill business) बहुत ही कामयाब बिजनेस आइडिया है, इसलिए आप चाहें तो तेल बेचने का व्यापार शुरू कर सकते हैं। हालांकि तेल की मिल खोलने से पहले आपको ये अच्छे से पता होना चाहिए, कि किस तरह से मिल को खोला जाता है। 

इसके अलावा आपको ऑयल मशीनरी, रजिस्ट्रेशन, पैकेजिंग, मार्केट को ध्यान में रखना होगा। 

101+ बिजनेस आइडिया

ऐसे करें ऑयल मिल की शुरूआत

ऑयल मिल (oil mill business) शुरू करने के आपको कुछ तैयारियों की जरूरत है। जिसके बाद ही आप एक सफल व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। इसके लिए जिन मुख्य संसाधनों की जरूरत होगी।  वो हैं- 

  • पूंजी 
  • लाइसेंस 
  • कच्चा माल
  • मशीनरी 
  • श्रम 
  • प्लास्टिक की बोतलें
  • टिन की कनस्तर 

इन सभी जरूरी संसाधनों को प्राप्त कर लेने के पश्चात ही आप एक सफल तेल मिल  शुरू कर पाएंगे। 

ऑयल मिल लगाने में लागत 

शुरुआत में एक छोटे स्तर की मिल लगाने के लिए लगभग 2 से 3 लाख रुपयों की  आवश्यकता होगी। एक कमरे (20X30 फीट) से प्लांट लगाकर शुरुआत की जा सकती है। बड़े स्तर पर तेल को पैकेजिंग कर बाहर भी सप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको 10 लाख से अधिक का निवेश करना पड़ सकता है। बेहतर यही है कि आप पहले छोटे स्तर से ही तेल का मिल लगाएं।

व्यापार का स्तर 

तेल के बिजनेस को स्तर के दृष्टि से तीन भागों में बांट सकते हैं।

लघु स्तर 

यदि आप रोजाना 5 से 10 मैट्रिक टन तेल का उत्पादन करते है तो इसे लघु स्तर का बिजनेस कहा जाएगा।

माध्यम स्तर 

यदि आप 10 से 50 मैट्रिक टन तेल का उत्पादन करते है तो इसे माध्यम स्तर का व्यापार कहेंगे। 

बड़े स्तर पर व्यापार

जब आप 50 मैट्रिक टन से आधिक का उत्पादन करते है तो ये बड़े स्तर का व्यापार होगा।

ऑयल मिल का बिज़नेस (oil mill business)

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

बड़े स्तर पर तेल निकालने का बिजनेस खोलने के लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। छोटे स्तर पर आप बिना लाइसेंस भी इस काम की शुरूआत कर सकते हैं। इसके लिए आप स्थानीय प्रशासन से लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। 

आज के ऑनलाइन दौर में ऑनलाइन आवेदन भी आसानी से किया जा सकता है। इसके MSME (एमएसएमई) की बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

तेल निकालने का बिजनेस खाने से जुड़ी चीज़ का है। अतः इसके लिए FSSAI का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन  भी जरूरी है। 

कौन-कौन सी मशीनरी की जरूरत होगी? 

मुख्य रूप से दो तरह की मशीनों की जरूरत होती है।  

एडिबल ऑयल expeller

इस मशीन से बीजों को प्रेस कर उनसे तेल निकाला जाता है। इसी में तेल और खली अलग हो जाती है। इससे निकलने वाली खली को भी बेचा जा सकता है। इसका प्रयोग लोग पशुओं के चारे के रूप में और खेतों में खाद के तौर पर भी किया जा सकता है। 

बाज़ार में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। ये दोनों मशीनें डेढ़ से दो लाख में मिल जाती है। 

ऑयल फिल्टर मशीन

इस मशीन की मदद से तेल को फिल्टर कर पैकेजिंग के लिए तैयार किया जाता है।  

इसके अलावा भी कुछ मशीनरी की आवश्यकता होती है। जैसे- वजन तौलने की मशीन, सील बन्द करने की मशीन आदि। 

तेल निकालने की प्रक्रिया

  • बीजों का चुनाव करना  
  • गंदगी को साफ करना 
  • बीज की कंडीशनिंग
  • बीज को गर्म करना 
  • तेल निकालना
  • छानने का काम
  • लेबलिंग का काम 

ऐसे करें ब्रांडिग

छोटे स्तर पर तेल निकालने के काम को बढ़ाने के लिए अपने आस-पास के गांव और कस्बों में प्रचार के माध्यम से तेल की ब्रांडिग की जा सकती है वो भी सस्ते दाम में। इसके लिए पर्चे और पोस्टर छपवाए जा सकते हैं और स्थानीय समाचार पत्र में भी विज्ञपान दे सकते हैं। जिससे आपके उत्पाद को आसपास के इलाकों में पहचाना मिलेगी।

तेल के व्यापार में मुनाफा 

किसी भी बिजनेस में मुनाफा बहुत जरूरी होता है। तेल का बिजनेस भी अधिक मुनाफा देने वाली बिजनेस है। यदि आप इसे ग्रामीण इलाकों में खोलते हैं, तो आपको कम लागत लगानी पड़ेगी। क्योंकि वहां आपको कच्चा माल और मजदूर कम दाम में मिल जाएंगे। आपको बता दें, कि इस बिज़नेस में 25-30 प्रतिशत तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। आप जितनी अच्छी मशीन और रॉ मटीरियल यूज़ करेंगे आपका मुनाफा उस अनुपात में बढ़ता जाएगा। 

तेल पेराई के बिजनेस पर एक्सपर्ट की राय

तेल पेराई के बिजनेस पर एक्सपर्ट की राय

ये तो थी, ऑयल मिल का बिज़नेस (oil mill business in hindi) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button