न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | new holland tractor 6010 price
New holland tractor 6010 price: खेती का हर काम अब मशीनों से होने लगा है। आधुनिक युग में बिना मशीनीकरण के खेती असंभव सा लगता है। खेती के मशीनों में ट्रैक्टर का डिमांड सबसे अधिक है। भारत में ट्रैक्टर की कई कंपनियां हैं जिनमें न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर सबसे अधिक बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर (New Holland Excel 6010 Tractor) खेतों में बेहतर माइलेज और दमदार शक्ति प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। यह ट्रैक्टर खेत में उच्च पावर की क्षमता के साथ काम करता है। अगर आप कृषि संबंधी व अन्य बड़े से बड़े काम को करने के लिए एक अच्छा ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर (New Holland Excel 6010 Tractor) आपके लिए अच्छा है। यह ट्रैक्टर नई तकनीकों के साथ तैयार किया गया है। अगर हम बात करें इसके डिजाइन की तो दिखने में यह बेहद सुंदर और आकर्षक है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की कीमत (new holland tractor 6010 price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर पर एक नजर
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (New Holland Excel 6010 Tractor) एक 60 HP का ट्रैक्टर है। इसमें 3 सिलेंडर और इंजन रेटेड RPM क्षमता 2200 दी गई है। इसके अलावा इसमें एयर फिल्टर के लिए वाटर कूलर और PTO HP 51 दी गई है, जो इसे एक बेहतरीन ट्रैक्टर बनाती है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर के खास फीचर्स
- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दिए गए है।
- यह ट्रैक्टर आपको 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ दिया जाता है।
- इस ट्रैक्टर में 100AH की बैटरी क्षमता दी गई है।
- यह ट्रैक्टर मैकेनिकल रियल आयल इमरसेड ब्रेक के साथ आता है।
- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की आगे की तरफ अधिकतम स्पीड 32.34 किलोमीटर प्रति घंटा है और पीछे की तरफ इसकी स्पीड 12.67 किलोमीटर तक है।
- इस ट्रैक्टर में 60 लीटर की डीजल टैंक क्षमता दी गई है।
- न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर में 540 RPM दी गई है।
- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 का कुल वजन 2630 kg है और भार उठाने की अधिकतम क्षमता 2500 kg तक है।
- यह ट्रैक्टर आपको 4WD व्हील ड्राइव दोनों के साथ दिया जाता है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की वारंटी
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर (new holland Excel 6010 Tractor) पर कंपनी के द्वारा 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी देती है, जो हर एक आम व्यक्ति के लिए होती है।
न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की कीमत (new holland tractor 6010 price)
न्यू हॉलैंड कंपनी के ट्रैक्टर की कीमत (new holland company tractor price) किसानों के बजट के अनुसार ही तैयार किए जाते हैं, जो किसन भाइयों के लिए बेहद किफायती होते हैं।आपको बता दें, न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की कीमत (new holland tractor 6010 price) 8.60 लाख से लेकर 9.20 लाख* रुपए तक है।
किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 कितने HP का ट्रैक्टर है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 एक 60 HP का ट्रैक्टर है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर में 60 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर की कीमत 8.60 लाख से 9.20 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 6010 ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड +12 रिवर्स गियर दिए गए है।