न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | new holland 4510 tractor price
आइए, इस ब्लॉग में न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की कीमत (new holland 4510 tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
New holland 4510 tractor price: अगर आप कम कीमत में एक अच्छा टिकाऊ और मजबूत ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर (new holland 4510 tractor) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह कृषि संबंधी सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर सकता है। दिखने में यह टैक्टर अद्भुत है। यह ट्रैक्टर खेतों में अच्छा माइलेज देता है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की कीमत (new holland 4510 tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर (new holland 4510 tractor) पर एक नजर
न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता
न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर (new holland 4510 tractor ) में 3 सिलेंडर और 42 HP की क्षमता दी गई है। इस ट्रैक्टर में 2500 CC की इंजन क्षमता और साथ ही इसमें इंजन रेटेड RPM क्षमता 2000 दी गई है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्टर के लिए आयल बाथ टाइप दिए गए है। यह ट्रैक्टर PTO HP 37.5 के साथ आता है।
न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर के खास फीचर्स
- न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच दोनों ऑप्शन के साथ दिया जाता है।
- यह ट्रैक्टर आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ दिया जाता है।
- इस ट्रैक्टर में 12V 75AH की बैटरी क्षमता दी गई है।
- यह ट्रैक्टर आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ दिया जाता है।
- इस ट्रैक्टर में 62 लीटर की डीजल टैंक क्षमता दी गई है।
- न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 31.87 किलोमीटर प्रति घंटा और वहीं पीछे की तरफ इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 12.79 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है।
- इस ट्रैक्टर में मैनुअल और पावर स्टीयरिंग दोनों के साथ दिया गया है।
- न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर में 540 RPM दी गई है।
- न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 किलोग्राम और
- अधिकतम भार उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम तक है।
- इस ट्रैक्टर में पाइंट लिंकेज के लिए ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (ADDC) दिए गए है। यह ट्रैक्टर आपको 2WD व्हील ड्राइव दोनों के साथ दिया जाता है।
- इस ट्रैक्टर में किसानों की सुविधा के लिए टूल, टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रा बार आदि।
न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की वारंटी
न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर (new holland 4510 tractor ) के मॉडलों पर कंपनी के द्वारा 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी दी जाती है। यह वारंटी कंपनी अपने हर एक ग्राहकों को देती है।
न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर की कीमत (new holland 4510 tractor price)
भारतीय बाजार में न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की की कीमत (new holland 4510 tractor price) लगभत 5.95 लाख से 6.35 लाख* रुपए तक है, जो किसानों की बजट के अनुसार ही तय की गई है।
किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 4510 कितने HP का ट्रैक्टर है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 4510 एक 42 HP का ट्रैक्टर है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 5500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?
उत्तर– न्यू हॉलैंड 4510 में 62 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।
प्रश्न– न्यू हॉलैंड 4510 की कीमत क्या है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर की कीमत 5.95 लाख से 6.35 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 4510 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड +2 रिवर्स गियर दिए गए है।