न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर | new holland 3630 special edition
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन (new holland 3630 special edition) ट्रैक्टर खेती और अन्य कार्य के लिए उत्तम माना जाता है।
new holland 3630 special edition price: किसानों के लिए ट्रैक्टर (tractor) किसी वरदान से कम नहीं है। खेती का काम हो या फसलों की ढुलाई का कार्य, ट्रैक्टर सभी कामों को बखूबी निभाता है। ऐसे में कई कंपनियां किसानों के लिए ट्रैक्टर का निर्माण करती हैं। इन्हीं कंपनियों में एक है- न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (new holland tractor)।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन (new holland 3630 special edition) ट्रैक्टर खेती और अन्य कार्य के लिए उत्तम माना जाता है। यह ट्रैक्टर खेतों के काम में कम ईंधन खपत के लिए भी जाना जाता है।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन कृषि संबंधी सभी कार्यों को समय पर पूरा कर देता है। इसलिए न्यू हॉलैंड कंपनी का यह मॉडल किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत (new holland tractor 3630 special edition price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर पर एक नजर
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की इंजन क्षमता
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर (New Holland 3630 TX Special Edition Tractor) एक 55 HP का शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इसमें 3 सिलेंडर और 2931 cc का इंजन दिया गया है और साथ ही इसमें इंजन रेटेड RPM क्षमता 2300 दी गई है। इसके अलावा इसमें एयर फिल्टर के लिए ड्राई टाइप और PTO HP 48 दी गई है।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर के खास फीचर्स
- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर है।
- इस ट्रैक्टर में 12V 55AH की बैटरी क्षमता दी गई है।
- यह ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है।
- इसके अलावा इस ट्रैक्टर को नियंत्रण करने के लिए शानदार पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की आगे की तरफ अधिकतम स्पीड 33.75 किलोमीटर प्रति घंटा है और पीछे की तरफ इसकी स्पीड 14.5 किलोमीटर तक है।
- इस ट्रैक्टर में 60 लीटर की डीजल टैंक क्षमता दी गई है।
- यह ट्रैक्टर 540 RPM के साथ आपको दिया जाता है।
- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन का कुल वजन 2220 kg है और भार उठाने की अधिकतम क्षमता 2000 kg तक है।
- 2 WD व्हील ड्राइव के साथ दिया जाता है, जिससे की यह खेतों में अच्छे से प्रदर्शन कर सके।
- कंपनी के द्वारा किसानों की सुविधा अनुसार इस मॉडल के ट्रैक्टर में टूल, टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रा बार आदि सामना दिए गए है।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की वारंटी
यह कंपनी किसानों को ध्यान में रखते हुए अपने हर एक कस्टमर को न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर (New Holland 3630 TX Special Edition Tractor) के मॉडल पर 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी के साथ देता है।
न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत (new holland tractor 3630 special edition price)
किसानों के बजट को ध्यान में रखते हुए न्यू हॉलैंड कंपनी अपने ट्रैक्टरों की कीमत (new holland company price of tractors) को तय करती है। इन्ही में न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत (new holland tractor 3630 special edition price) बाजार में लगभग 7.95 लाख से शुरू होकर 8.50 लाख* रुपए तक उपलब्ध है।
किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन कितने HP का ट्रैक्टर है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन एक 55 HP का ट्रैक्टर है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर में 60 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर की कीमत 7.95 लाख से 8.50 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशनट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?
उत्तर- न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।