कृषिकृषि मशीनरीग्रामीण भारत

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | new holland 3230 nx price

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर (new holland 3230 nx tractor) कृषि संबंधी सभी कार्यों को आसानी से पूरा करता है।

new holland 3230 nx price: किसानों के लिए ट्रैक्टर (tractor) एक वरदान की तरह काम करता है। यह किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी उपकरण है।

देश में कई कंपनी ट्रैक्टरों को बनाती हैं, लेकिन किसानों को कुछ ही कंपनियों के ट्रैक्टरों पर सबसे ज्यादा भरोसा है। इन्हीं में से एक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (new holland tractor) हैं, जिसके ट्रैक्टरों को देश ही नहीं विश्व में भी निर्यात किया जाता है। यह कंपनी बेहतरीन श्रेणी के ट्रैक्टरों को किसानों की जरूरतों के हिसाब से बनाती है।

इन्हीं में न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर (new holland 3230 nx tractor) भी है, जो कृषि संबंधी सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर सकता है।

 

अगर हम बात करें, इसके डिजाइन की तो यह दिखने में अद्दभुत और उत्तम दर्जे का ट्रैक्टर है।

 

तो आइए, द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत (new holland 3230 nx tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।

 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर  पर एक नजर

कंपनी ब्रांड

न्यू हॉलैंड

मॉडल

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स

सिलेंडर संख्या

3

इंजन हॉर्स पावर

42 HP

गियर

8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स

ब्रेक

साधारण और तेल में डूबे हुए  ब्रेक (ऑप्शनल)

वारंटी

6000 घंटे या 6 साल

New Holland 3230 NX Tractor Price

5.99 लाख से 6.45 लाख* रुपए तक

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की इंजन क्षमता

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर (New Holland 3230 NX Tractor) 3 सिलेंडर और 42 HP की क्षमता के साथ आता है। इसमें 2500 CC का इंजन और साथ ही इंजन रेटेड RPM 2000 की क्षमता दी गई है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में एयर फिल्टर के लिए आयल बाथ प्रो क्लीनर और पीटीओ एचपी 39 दी गई है, जो इसे एक बेहतरी श्रेणी का ट्रैक्टर बनाती है।

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर के खास फीचर्स

  • न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच दोनों ऑप्शनल दिए गए है।
  • इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स  गियर है, जिसका इस्तेमाल किसान आसानी से कर सकते हैं।
  • यह ट्रैक्टर साधारण और तेल में डूबे हुए ब्रेक दोनों ऑप्शनल के साथ आता है।
  • आपको यह ट्रैक्टर मैनुअल और शानदर पावर स्टीरयिंग दोनों ऑप्शनल के साथ दिया जाता है।
  • न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के इस मॉडल में 75 AH क्षमता की बैटरी दी गई है।
  • इसके अलावा इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 33.06 किलोमीटर प्रति घंटा और पीछे की तरफ अधिकतम स्पीड 13.24 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • इस ट्रैक्टर में 42 लीटर डीजल टैंक की क्षमता दी गई है।
  • न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 1750 किलोग्राम तक है और 1500 किलोग्राम तक के सामान को आसानी से उठा सकता है।  
  • इस ट्रैक्टर में किसी भी तरह की मिट्टी में सही से चलने के लिए 2WD व्हील दिए गए है।

 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की वारंटी

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी (New Holland Tractor Company) अपने हर एक ग्रहाक को न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर(New Holland 3230 NX Tractor) पर कम से कम 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी देती है।

 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की कीमत (New Holland 3230 NX Tractor Price) भारतीय बाजार में लगभग 5.99 लाख से शुरू होकर 6.45 लाख रूपए तक है, जो किसान भाइयों के लिए किफायती है। इसलिए इनके ट्रैक्टरों को किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय माना जाता है।

 

किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स कितने HP का  ट्रैक्टर है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स एक 42 HP का ट्रैक्टर है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में 42 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत 5.99 लाख से 6.45 लाख* रुपए तक है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर  में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।

Related Articles

Back to top button