काम की खबर

kisan credit card: किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, यहां जानें

आइए, इस लेख में जानें- किसान क्रेडिट कार्ड क्या है (kisan credit card kya hai), किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

Kisan credit card: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं,  यहां जानें

kisan credit card scheme: किसान को हम अन्नदाता, धरतीपुत्र, कृषक आदि नामों से जानते है और ये भी जानते हैं कि किस तरह मुश्किल से मुश्किल समय में भी वो हमारे पेट के लिए दिन रात मेहनत करते है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है किसानों के पास खाद, उर्वरक, दवा लेने के लिए उनके पास धन की कमी रहती है। 

ऐसे में सरकार ने किसानों के लिए वित्तीय सहायता के किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kisan credit card yojana) की शुरूआत की है। जिससे वे समय पर खेती-किसानी के कामों को कर सकें। 

लेकिन आज भी ऐसे लाखों किसान हैं जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की जानकारी नहीं है। जिससे वे इस कार्ड का फायदा नहीं ले पाते हैं। 

तो आइए द रूरल इंडिया के इस लेख में जानें- 

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? (kisan credit card kya hai), किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, जिससे आप भी इसका लाभ ले सकें। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kisan credit card scheme 2023) 

आपको बता दें, किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (kisan credit card scheme) के जरिए कर्ज लेना काफी आसान हो गया है, यह एक ऐसी योजना के जिसके तहत किसान केवल जमीन के दस्तावेज के आधार पर बहुत ही कम ब्याज दर पर ले सकेंगे। इसके जरिए किसान 2 लाख रुपए तक लोन बैंक से ले सकते हैं। अब किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री सम्मान निधि स्कीम के साथ भी जोड़ दिया गया है। जिससे किसान भाइयों को और मजबूती मिल रही है। इस योजना के जरिए अबतक देश के करीब 7 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा चुकी है। 

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है इसको समझना बहुत आवश्यक है। गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के जरिए सरकार किसानों को उनके खेती के कामों के लिए कर्ज देती है, जिससे कर्ज लेना काफी सस्ता और सुगम हो गया है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो किसानों की आर्थिक और सामाजिक समृद्धि के लिए बहुत मददगार है।

1998 में इसकी शुरुआत नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी। जिसमें किसानों को एक डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि वो अपने खाते से जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकें। किसान को अपनी खेती के जरूरतों के लिए खाद, बीज, कीटनाशक और खरपतवारनाशक आदि के लिए कर्ज लेना पड़ता है जिसमें सरकार मदद करती है ताकि इनको साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत ना पड़े और किसान साहूकारों द्वारा किए जाने वाले मनमाने ब्याज और वसूली से बचे रहे।

किसान क्रेडिट कार्ड किसान भाइयों को 4 प्रतिशत की दर से सस्ती कर्ज उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन उसके लिए लोन
को समय पर चुकाना पड़ता है। इसे किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक
, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या पब्लिक सेक्टर के किसी भी बैंक से बनवाया जा सकता है और लाभ उठाया जा सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड क्यों जरूरी है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज के इस समय में जब हर तरफ महंगाई और मंदी का दौर है तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है कि अपने बचत में से जरूरत के सभी संसाधन जुटाना, खासतौर से किसान के लिए ये एक बड़ी चुनौती होती है कि अपनी फसल के लिए सभी जरूरी सामान और उपकरण जुटा सके।

ऐसे में किसान भाइयों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) और जरूरी हो जाता है। इसके जरिए कर्ज लेना बहुत आसान है और सस्ता भी है।  आसान इसलिए क्यूंकि इसे किसी भी बैंक से बनवाया जा सकता है और इससे किसानों को आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलती है। 

भारत की कुल जनसंख्या में से अधिकतर ग्रामीण परिवेश में आते है जिससे कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ इन्हीं से
मजबूत होती है
, और इसी रीढ़ की हड्डी को मजबूती देने के लिए सरकार ने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) की शुरुआत की। इसका इस्तेमाल करके किसान जो इस क्षेत्र में कार्यरत हैं, लाभ ले सकते हैं। एक बार आपने कार्ड बनवा लिया फिर आपको लंबे और मनमानी ब्याज और वसूली से मुक्ति मिल जाएगी।

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card)  कैसे बनवाएं

किसानों को लेकर एक बड़ी चुनौती रहती है कि उन्हें सरकार के अधिकतर योजनाओं का पता ही नहीं चल पाता, खेती किसानी से फुरसत मिलती है तो घर-बार की चिंता और लिए गए कर्ज के भुगतान की भी चिंता घेरे रहती है। किसानों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू करने का फैसला किया जिससे कि इनकी जिंदगी सुधारी जा सके और अन्नदाता पर बोझ कम किया जा सके।

किसान क्रेडिट कार्ड की आवेदन प्रक्रिया अत्यंत सरल है, कोई भी व्यक्ति आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकता है।

सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा, और फिर यहां से किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज को भरें। फॉर्म में अपने जमीनी दस्तावेज और फसलों की डिटेल भरनी होगी, साथ ही साथ आपको यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी दूसरे बैंक या शाखा से इसके लिए आवेदन तो नहीं किया है।

आवेदन भरने के बाद सबमिट करें जिसके बाद आपको संबंधित बैंक से आपका किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। 

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Kisan Credit Card)

किसान क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं, जिनसे किसान भाई लाभ उठा सकते है।-

  • किसान क्रेडिट कार्ड से अगर किसान भाई लोन लेते है तो उन्हें अपनी जमीन बंधक (गिरवी) नहीं रखनी पड़ेगी, लेकिन ऐसा केवल तभी है जब ये लोन एक लाख साठ हजार से कम या इसके बराबर हो।
  • एसबीआई के अनुसार सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को एटीएम कार्ड फ्री में जारी किए जाएंगे।
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ब्याज दर अलग-अलग बैंकों पर अलग है, लेकिन एक मानक तौर पर यह 9-11 प्रतिशत होता है।
  • किसानों के फसल को कीड़ों आदि के द्वारा नुकसान होने पर फसल बीमा कवर भी मिलता है।
  • किसान अगर समय से पूर्व कर्ज चुका देता है तो उसे सालाना ब्याज में 3% की छूट मिलती है।
  • 3 लाख तक के लोन पर सालाना 2% तक ब्याज में छूट का प्रावधान है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड में रिन्युवल के आधार पर लगभग 10% की बढ़त के साथ पांच साल का क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को डेयरी से जुड़े लोन भी मुहैया कराया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card)  से जुड़ी सरकारी योजनाएं

किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तरह आने वाले सभी पंजीकृत किसानों के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है, और अब किसान भाई आसान ब्याज दरों पर कर्ज ले सकेंगे।

सरकारी योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड का महत्व

सरकार की प्रत्येक योजनाओं में आधार कार्ड की ही तरह किसान क्रेडिट कार्ड भी अहम भूमिका निभा रहा है। जैसे एक उदाहरण के लिए किसान सम्मान निधि योजना में किसान क्रेडिट कार्ड का बहुत महत्व है, इसके होने से आपको कर्ज में सुविधा होने के साथ साथ ब्याज के दौरान भी काफी मदद मिलती है। बगैर किसान क्रेडिट कार्ड के सालाना ब्याज दर करीब 10-15 प्रतिशत है, जबकि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यह दर केवल 4 फीसदी रहती है और किसानों के लिए इसे चुकाना आसान होता है। रिजर्व बैंक ने भी घोषणा की है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक अपने घरेलू खर्चों का भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड उपयोग कर सकते है। और इसकी शुरुआत का मकसद महामारी के दौरान किसानों के सामने आए आर्थिक संकट को कम करना था ।

ये तो थी, किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की जानकारी। ऐसे ही खेती-किसानी संबंधित ब्लॉग पढ़ने के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट पर जाएं।

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे मित्रों तक जरूर पहुंचाए। जिससे अन्य मित्र भी किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) का लाभ उठा सकें।

Related Articles

Back to top button