विविध

कालिया योजना क्या है? यहां जानें | KALIA Yojana (Odisha)

ओडिशा सरकार किसानों की आजिविका और आय बढ़ाने के लिए कालिया योजना (KALIA Scheme) चला रही है। आइए, इस योजना को विस्तार से जानें।

kalia scheme in hindi: किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए ओडिशा सरकार कृषक असिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इंकम ऑगमेंटेशन (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation- KALIA) कालिया योजना 2023 चला रही है।

आपको बता दें, इस योजना के तहत हाल ही में प्रदेश के 40 साल से अधिक किसानों के खाते में 804 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। प्रत्येक किसान के खाते में 2000-2000 रुपए जमा किए गए हैं।

 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में ओडिशा सरकार की कालिया योजना 2022 (KALIA Scheme 2023) के बारे में विस्तार से जानें। 

 

कालिया योजना क्या है? (What is KALIA Scheme in hindi?)

ओडिशा सरकार किसानों की आजिविका और आय बढ़ाने के लिए कालिया योजना 2023 (KALIA Scheme 2023) चला रही है। इसके तहत किसानों को कई प्रकार की आर्थिक मदद दी जाती है। 

 

कालिया योजना किसान कल्याण के लिए एक पैकेज है। KALIA का अर्थ है “आजीविका और आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता” (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation)। यह योजना ओडिशा सरकार द्वारा राज्य में कृषि समृद्धि में तेजी लाने और गरीबी को कम करने के लिए शुरू की गई है।

 

कालिया योजना में मिलने वाला लाभ (Benefits of Kalia Yojana)

  • छोटे और सीमांत किसानों को पांच मौसमों में प्रति परिवार 25,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है, ताकि किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीद सकें।
  • भूमिहीन कृषिक परिवार को कृषि संबंधी गतिविधियों जैसे बकरी पालन इकाई, बत्तख पालन इकाई, मत्स्य किट, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन आदि के लिए 12,500 रुपए दिए जाते हैं। 
  • गरीब, बीमार, वृद्ध किसानों और भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 10,000 रुपए दिए जाते हैं। 
  • 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर, किसानों के हिस्से का प्रीमियम सरकार भरती है। मात्र 6 रुपए में 2 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर।
  • 51 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को फ्री में 2 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। 
  • 0% ब्याज पर 50,000 रुपए तक का फसल ऋण प्रदान किया जाता है। 

 

कालिया योजना के उद्देश्य (Objectives of Kalia Yojana)

  • राज्य में किसानों के सशक्तीकरण को बढ़ावा देना 
  • लाभार्थियों को विभिन्न वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता में सुधार से कृषि उत्पादकता और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करना
  • दुर्घटना की स्थिति में सीमांत किसानों को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा प्रदान करना

 

कालिया योजना के तहत लाभ पाने के लिए पात्रता (Eligibility to get benefits under KALIA Yojana)

  • आवेदक ओडिशा राज्य का निवासी होना चाहिए। 
  • छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन कृषि परिवार, कमजोर कृषि परिवार, भूमिहीन खेतिहर मजदूर और बटाईदार (वास्तविक किसान) सभी विकास योजना के विभिन्न घटकों के तहत पात्र हैं। 
  • कालिया योजना के तहत सभी श्रेणी के लाभार्थी के लिए किसानों और भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के साथ-साथ ब्याज मुक्त फसल ऋण घटक को जीवन बीमा सहायता प्रदान की जाती है।
  • योजना के तहत कुल 50 लाख परिवारों को कवर किया जाएगा

 

कालिया योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Kalia Yojana)

  • आधार कार्ड 
  • जमीन के दस्तावेज 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 

 

आवेदन कहां करें 

योजना की वेबसाइट https://kalia.odisha.gov.in/index1.html पर जाकर आवेदन और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

ये तो थी कालिया योजना 2022 (KALIA Scheme 2023) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें। 

Related Articles

Back to top button