जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | john deere 5105 tractor
आइए, इस ब्लॉग में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत (john deere 5105 tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
john deere 5105 tractor price: जॉन डियर (john deere tractor) ट्रैक्टर भारत में सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसका मुख्य कारण है, इसके दमदार इंजन और किफायती दाम।
यदि आप भी खेती करने के लिए एक मजबूत और शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर (john deere 5105 tractor) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह ट्रैक्टर बेहद मजबूत और भारी-भरकम सामान को लेकर किसी भी तरह की मिट्टी में आसानी से चल सकता है। यह हर एक तरह की भूमि की खेती के लिए सबसे उपयुक्त ट्रैक्टर है।

तो आइए, द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) के इस सीरीज़ में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत (john deere 5105 tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर (john deere 5105 tractor) पर एक नजर
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर (john deere 5105 tractor) में 3 सिलेंडर और 40 hp के साथ आता है। इसमें 2900 CC का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। साथ ही इंजन रेटेड RPM 2100 दी गई है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में एयर फिल्टर ड्राई टाइप, ड्यूल एलिमेंट और कूलिंग के लिए कूलेंट कूल्ड दिए गए है। साथ ही इस ट्रैक्टर में PTO hp 34 है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर के खास फीचर्स
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर(john deere 5105 tractor) में सिंगल और ड्यूल क्लच दोनों ऑप्शन के साथ आपको दिया जाता है। किसानों की सुविधा के लिए 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर दिए गए है। यह ट्रैक्टर हैवी ड्यूटी तेल में डुबे हुए डिस्क ब्रेक और शानदार पावर स्टीयरिंग दोनों ऑप्शन के साथ आपको दिया जाता है, जिससे चलाना बेहद आसान होता है।
यह ट्रैक्टर खेतों के काम में अच्छा माइलेज देता है। इसमें डीजल टैंक की क्षमता 60 लीटर दी गई है। साथ ही यह ट्रैक्टर 540 @ 2100 RPM दी गई है, जो इसे सुचारू रूप से खेतों में बड़े से बड़े काम करने में मदद करते है। जॉन डियर के इस ट्रैक्टर में 12v 88AH दी गई है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड( john deere 5105 tractor max speed) 2.84 से 31.07 किलोमीटर तक है।
आपको बता दें, जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की भार उठाने की अधिकतम (John Deere 5105 Tractor Lifting Max) क्षमता 1600 किलोग्राम तक है। यह ट्रैक्टर आपको 2WD व्हील ड्राइव के साथ दिया जाता है, जिससे लंबे समय तक खेतों में आसान हो सके। साथ ही इसमें 3 पॉइंट लिंकेज के लिए ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (ADDC) दिए गए है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में अन्य उपकरण
जॉन डियर कंपनी किसानों की बेहतर सुविधा के लिए कंपनी अपने इस मॉडल के ट्रैक्टर के साथ कुछ जरूरी उपकरण भी देती है, जिसका इस्तेमाल किसान जरूरत के समय पर आसानी से कर सकते हैं।
अन्य उपकरण- गिट्टी वजन, कैनोपी, कैनोपी धारक, टो हुक, ड्रा बार, वैगन हिच आदि। डीलक्स सीट और सीट बेल्ट के साथ सुरक्षा संरचना (आरओपीएस)
अतिरिक्त सुविधाएं- पीटीओ एनएसएस, धातु चेहरे की सील के साथ अंडरहेलिंग एग्जॉस्ट मफलर, वॉटर सेपरेटर, फ्रंट और रियर ऑयल एक्सेल आदि।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर पर वारंटी
जॉन डियर कंपनी जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर (john deere 5105 tractor) पर 5000 घंटे या 5 साल तक की वारंटी देती है।
जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत (john deere 5105 price)
जॉन डियर अपने हर एक ट्रैक्टर को किसाने के बजट और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार करती है। भारतीय बाजार में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत (john deere 5105 tractor price) लगभग 5.55 लाख से 5.75 लाख* रुपए तक है।
किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर कितने का ट्रैक्टर है?
उत्तर- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर 40 HP का ट्रैक्टर है।
प्रश्न- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है ?
उत्तर- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में 60 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।
प्रश्न- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
उत्तर- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत 5.55 लाख से 5.75 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?
उत्तर- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए है।