होम ट्यूशन (कोचिंग) सेंटर कैसे खोलें? यहां जानें | home tuition in hindi
अगर आप पढ़े लिखे हैं और बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं तो आप भी होम ट्यूशन का बिजनेस (home tuition business) शुरू कर सकते हैं।

home tuition business in hindi: इन दिनों शिक्षा पर बहुत जोर दिया जा रहा है। अभिभावक भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। अच्छे विद्यालय का चुनाव हो या ट्यूशन। सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए होम ट्यूशन (online tuition at home) का भी सहारा ले रहे हैं।
ऐसे में होम ट्यूशन पढ़े लिखे युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा साधन हो सकता है। आप चाहे तो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ होम ट्यूशन का काम कर सकते हैं।
आजकल इतनी व्यस्तता भरी जिंदगी हो गई है कि माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाई में समय नहीं दे पाते है। इसलिए एक अच्छे ट्यूशन टीचर की तलाश करते हैं। तो आप पढ़-लिखकर बेरोजगार हैं और बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं तो आप भी होम ट्यूशन का बिजनेस (home tuition business) शुरू कर सकते हैं।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में होम ट्यूशन (home tuition business in hindi) खोलने की पूरी जानकारी (coaching center business) जानें।
इस ब्लॉग में आप जानेंगे-
- होम ट्यूशन के पहले योजना बना लें
- होम ट्यूशन कैसे शुरू करें
- होम ट्यूशन में आने वाली चुनौतियां
- होम ट्यूशन में कितने बैच को पढ़ा सकते हैं
- होम ट्यूशन को ऑनलाइन कोचिंग में कैसे कन्वर्ट करें
- किस तरह बच्चों को समझाएं
- अपने कोचिंग सेंटर को बड़े पैमाने पर कैसे लाएं
- होम कोचिंग का इंटीरियर कैसा रखें
- होम ट्यूशन में कितना निवेश करना होगा
- होम ट्यूशन से कितनी होगी कमाई
होम ट्यूशन के पहले योजना बना लें (Make a plan before home tutoring)
जैसे हर काम शुरू करने से पहले कैसे क्या करना है इस चीज की योजना बना लेनी चाहिए। वैसे ही आपको होम ट्यूशन (home tuition) शुरू करने से पहले भी कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
जैसे- अपने आसपास रहने वाले लोगों के बारे में जानें। किस तरह के लोग आपके आसपास रहते हैं। आप किस विषय में अच्छे हैं या भी परखे। अगर आप बड़े बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप सभी विषय नहीं पढ़ा सकते हैं। आपको कि नहीं एक या दो विषय में ज्यादा ध्यान देना होगा।
होम ट्यूशन कैसे शुरू करें (how to start home tuition)
अगर आप आपने लगभग 10वीं या 12वीं पास कर ली है। आप सोच रहे हैं कि कुछ करना चाहिए। तो आप ट्यूशन पढ़ाने का काम सबसे पहले अपने घर में ही शुरू करें आसपास से छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाएं। ताकि आपकी आपके अंदर की झिझक दूर हो जाए। उसके बाद आप धीरे-धीरे बड़े बच्चों को भी पढ़ाना शुरू कर सकते हैं।
होम ट्यूशन में आने वाली चुनौतियां (Challenges in Home Tuition)
ट्यूशन पढ़ाना तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन आप जिन बच्चों को पढ़ाएंगे। कुछ बच्चों के माता-पिता पूरी तरह से निश्चिंत हो जाते हैं कि अब तो उन्होंने अपने बच्चे का ट्यूशन लगा दिया है। अब उन्हें मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है। और अगर बच्चे का रिजल्ट अच्छा आया तब तक तो सब ठीक है। अगर बच्चे के नंबर में थोड़ी भी गड़बड़ी नजर आई तो बच्चों के माता-पिता के ताने भी सुनने पड़ते हैं। इसलिए थोड़ी सख्ती से और बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं।
होम ट्यूशन में कितने बैच को पढ़ा सकते हैं
आप अपने टाइम टेबल के अनुसार 4-5 बैच पढ़ा सकते हैं। आपको हर बैच में कम से कम 2 से ढाई घंटे का समय देना चाहिए। ताकि आप की बताई हुई चीजें बच्चों को समझ में आए। और बच्चों को होने वाली असुविधा से आप भी वाकिफ रहे और उसका समाधान दें।
होम ट्यूशन को ऑनलाइन कोचिंग में कैसे कन्वर्ट करें (Online Coaching)
आप अपनी होम ट्यूशन (home tuition business) को अगर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतारना चाहते हैं। तो इसके लिए किसी बात का इतना यूट्यूब चैनल या ऑनलाइन ट्यूशन (online tuition at home) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अच्छा पढ़ाते हैं तो आपके पास बच्चे तो आएंगे। ज्यादातर बच्चों ने इस कोरोना वायरस के दौरान ऑनलाइन कोचिंग से ही अपनी शिक्षा जारी रखी थी। उसके बाद से ऑनलाइन कोचिंग सेंटर का डिमांड और बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी अपने होम कोचिंग सेंटर को ऑनलाइन कोचिंग सेंटर में कन्वर्ट कर देते हैं। तो इससे आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
किस तरह बच्चों को समझाएं (how to teach kids)
अगर आप छोटे बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो किसी चीज को समझाने के लिए उन्हें ज्यादातर पिक्चर दिखाएं या फिर यूट्यूब पर कहानियां सुनाएं। क्योंकि पिक्चर बच्चों को ज्यादा आकर्षित करती है और कहानियां बच्चों में मस्ती और पढ़ाई करने की उमंग लाती है। आप ऐसी अनोखी शैली का इस्तेमाल करके अच्छा पढ़ा सकते हैं और ज्यादा बच्चों को अपनी कोचिंग में इकट्ठा कर सकते हैं।
अपने कोचिंग सेंटर को बड़े पैमाने पर कैसे लाएं
अपने कोचिंग सेंटर (home tuition business) बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं। अगर आपके पास बच्चे ज्यादा इकट्ठा हो जाए तो चाहे तो 2-4 ऐसे लोगों को भी रख सकते हैं। जो पढ़ने में अच्छे हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके।
ऐसे में आप भी ऑनलाइन कोचिंग के नाम से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उसमें अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सहायक हो सकते हैं और मशहूर भी हो सकते हैं जैसे- खान सर।
कुछ यूट्यूब पर ऐसे भी चैनल है जो अपनी पढ़ाई के बदौलत ही मशहूर है जैसे वाईफाई स्टडी, एग्जामपुर, अनएकेडमी, बायजूस एग्जांप्रेप आदि। ऐसे कोचिंग प्लेटफॉर्म है जो उस कोचिंग के नाम पर ही काफी मशहूर है तो वैसे ही आप भी काफी मशहूर हो सकते हैं।
होम कोचिंग का इंटीरियर कैसा रखें (interior of home coaching)
अगर आपके पास पैसे हैं तो आप अपने होम कोचिंग को थोड़ा स्पेशल लुक दे सकते हैं। अगर आप छोटे बच्चे को पढ़ाते हैं तो कुछ अल्फाबेट्स नंबर जैसे पोस्टर लगा दे। वॉल पेंटिंग भी थोड़ी रंगीन अल्फाबेटिकल प्रिंट करवा सकते हैं।
अगर थोड़े बड़े बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो मैथ के फार्मूला या फिर साइंस से रिलेटेड जो मनुष्य के मस्तिष्क या शरीर का चित्र लगा सकते हैं। इसके अलावा मानचित्र लगाएं ऐसे आप अपने कोचिंग को अच्छा लुक दे सकते हैं।
होम ट्यूशन में कितना निवेश करना होगा (How much to invest in home tuition)
अगर आप अपने ट्यूशन बिजनेस (home tuition business) की शुरुआत अपने घर से कर रहे हैं तो आपको इसके लिए बहुत बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक कमरे की जरूरत पड़ेगी।जो आपके घर में ही होगा। इसके अलावा बस आपको वाइटबोर्ड मार्कर पेन आदि रखने की जरूरत है। जो आपको आसानी से 2-3 हजार में थोक में खरीद सकते हैं। बाद में आप अपनी जरूरत के मुताबिक जगह बदल सकते हैं।
होम ट्यूशन से कितनी होगी कमाई (earning in home tuition)
शुरुआत में आप जब छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाएंगे तो आपको अपनी ट्यूशन फीस कम रखनी चाहिए। क्योंकि आपको उस समय पढ़ाने का ज्यादा अनुभव नहीं रहेगा तो आप मत अपने अनुभव के लिए पढ़ाए। बाद में जब आप बड़े बच्चों को पढ़ाएंगे आठवीं दसवीं के बच्चों से आप 2000 तक फीस ले सकते हैं। आप अपने बढ़ते अनुभव के साथ फीस बढ़ा सकते हैं। बच्चे भी बढ़ा सकते हैं। तो अगर आपके पास ज्यादा बच्चे होंगे तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
ऐसे में अगर आप बड़े पैमाने पर अपना कोचिंग सेंटर बना लेते हैं तो लगभग 20-30 हजार का मुनाफा तो बहुत आराम से कमा सकते हैं।
ये तो थी, घर बैठे होम ट्यूशन कैसे खोलें? (home tuition business in hindi) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।