कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
बागवानी

हाईटेक नर्सरी योजना क्या है? यहां जानें | hitech nursery yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में हाईटेक नर्सरी योजना (hitech nursery yojana) की शुरुआत की है। आइए, इसे विस्तार से जानें

hitech nursery yojana: कृषि (agriculture) को समय के साथ टेक्नोलॉजी और नये तरीकों से जोड़कर समृद्धि बनाया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को भी कृषि करने के नये-नये तरीके सरकार के द्वारा योजनाओं के माध्यम से लगातार जोड़ा जा रहा है। सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए स्कीम चला रही है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित में हाईटेक नर्सरी योजना (hitech nursery yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के मदद से किसानों को खेती के साथ-साथ बागवानी के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

हाईटेक नर्सरी योजना (hitech nursery yojana) लिए 40 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार की तरफ से यह रकम उन किसानों को दी  जा रही है, जो बागवानी के क्षेत्र में सक्रिय हैं या आगे इस क्षेत्र में कुछ खास करने की योजना बना रहे हैं। 

अगर आप भी बागवानी का शौक रखते है और बागवानी को हाईटेक से जोड़कर कुछ अलग कर दिखाना चाहते है। तो हाईटेक नर्सरी योजना (hitech nursery yojana) आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। इसके साथ ही बागवानी को लाखों रुपयों का कमाई का जरिया बनाना सकते हैं। 

हाईटेक नर्सरी योजना का उद्देश्य

  • उन्नत नर्सरी के निर्माण के लिए सब्सिडी देना।
  • हाईटेक नर्सरी का निर्माण करना।
  • किसानों की आय में वृद्धि करना।
  • उन्नत किस्म के पौधों को बढ़ावा देना।
  • बागवानी क्षेत्र में रोजगार सृजन करना। 

हाईटेक नर्सरी योजना के लाभ 

  • हाईटेक नर्सरी योजना के तहत आवेदकों को हाईटेक नर्सरी के निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान, निजी उद्यमी और सार्वजानिक क्षेत्र की संस्थाएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • हाईटेक नर्सरी योजना के तहत आवेदकों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।
  • सब्सिडी की कुल राशि में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी।
  • प्रत्येक आवेदक को अधिकतम 40 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी।

ऐसे उठा सकते हैं हाईटेक नर्सरी योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों को सरकार द्वारा तय किए गए कुछ निर्धारित नियम शर्तों का पालन करना होगा। उसके बाद ही किसान भाई इस योजना का लाभ उठाने की पात्रता हासिल कर पाएंगे। हाईटेक नर्सरी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों को सर्वप्रथम प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट पर सब्सिडी के लिए खुद को पंजीकृत कराना होगा। इसके बाद नर्सरी के लिए खुद का प्रोजेक्ट शुरू करना होगा। प्रोजेक्ट को बैंक में लोन के लिए जमा कराना होगा। 

आवेदक अगर चाहे तो बैंक से लोग को अप्रूव करवा सकते हैं। आवेदक को यह पैसा आधुनिक नर्सरी की स्थापना के लिए मिलेगा। जिसमें पॉलीहाउस, नेटहाउस, ड्रिप इरीगेशन आदि की व्यवस्था हो। यह क्रेडिट लिंक्ड बैंक एंडेड सब्सिडी है यानी आवेदक को किसी बैंक से लोन लेना होगा। इसके लिए अपना प्रोजेक्ट पर सहमति प्रप्ति करवाना होगा। इसके बाद किसान भाई नर्सरी तैयार करेंगे। विभाग की ज्वाइंट इंस्पेक्शन कमेटी उसे चेक करेगी। इसके बाद नर्सरी की जियो टेगिंग की जाएगी। 

अगर कृषि विभाग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुरूप रहा तो किसान को लोन उपलब्ध करवा दी जाएगी।

 

उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के कई जिलों में चलाई जा रही है, जिसमें, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज आदि जिलों प्रमुखता से चल रही है।

आपको बता दें, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत वर्ष 2005-06 (दसवीं योजना) के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजना के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य भारत में बागवानी क्षेत्र का व्यापक वृद्धि करने के साथ-साथ बागवानी उत्पादन में वृद्धि करना है। 11 वीं योजना के दौरात भारत सरकार की सहायता का अंश 85 प्रतिशत तथा राज्य सरकारों का अंशदान 15 प्रतिशत होगा।

101+ बिजनेस आइडिया

Related Articles

Back to top button