हैप्पी सीडर मशीन क्या है? यहां जानें, इसके फायदे | happy seeder machine price
आइए, आज द रुरल इंडिया के इस लेख में हैप्पी सीडर कृषि यंत्र (Happy Seeder Agricultural Machinery) के बारे जानें।

happy seeder machine price: बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हमारे देश में पराली जलाने की सख्त मनाही है। ऐसे में धान की कटाई के बाद गेहूं की बुआई करना किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है।
धान की पराली को हटाने के लिए किसान को काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार पराली प्रबंधन के कारण गेहूं की बुआई में भी देर हो जाती है। ऐसे में गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए हैप्पी सीडर कृषि यंत्र (happy seeder machine) एक बेहतर विकल्प है।
तो आइए, आज द रुरल इंडिया के इस लेख में हैप्पी सीडर कृषि यंत्र (Happy Seeder Agricultural Machinery) के बारे जानें।
हैप्पी सीडर मशीन क्या है?
हैप्पी सीडर (happy seeder) एक आधुनिक कृषि यंत्र है। इसे रोटर और जीरो टिलेज ड्रिल की सहायता से बनाई जाती है। इसके उपयोग से खेत की बिना जुताई किए यानी जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुआई की जा सकती है। इस यंत्र का इस्तेमाल कर के हम धान की पराली को खेत से निकाले बिना गेहूं की बुआई कर सकते हैं।
हैप्पी सीडर कैसे काम करता है?
- हैप्पी सीडर यंत्र में आगे की तरफ रोटावेटर यूनिट लगा होता है जो धान की पराली को मिट्टी में दबाने के साथ खेत में क्यारियां तैयार करता है।
- इसके साथ ही इसमें जीरो टिलेज मशीन लगी है जिससे खेत की बिना जुताई किए ही गेहूं की बुआई की जा सकती है।
- इस यंत्र में दो बॉक्स बने होते हैं जिनमें खाद एवं बीज अलग-अलग भरा जाता है।
- हैप्पी सीडर को ट्रैक्टर के साथ चलाया जाता है।
हैप्पी सीडर के फायदे (Benefits of Happy Seeder)
- इस यंत्र के द्वारा एक दिन में करीब 6 से 8 एकड़ खेत की बुआई की जा सकती है।
- इस यंत्र के द्वारा कम खर्च में आसानी से गेहूं की बुआई की जा सकती है।
- इस विधि से बुआई करने पर खेत में खरपतवार की समस्या कम होती है।
- इस यंत्र से जीरो टिलेज विधि से बुआई की जाती है। जिससे सिंचाई के समय पानी की भी बचत होती है।
- जीरो टिलेज विधि से बुआई के कारण खेत की जुताई में होने वाले खर्च में कमी आती है।
- हम अपनी आवश्यकता के अनुसार बीच की गहराई को कम या अधिक कर सकते हैं।
- समय एवं मेहनत की बचत होती है।
- मिट्टी की उर्वरक क्षमता में वृद्धि होती है।
- हैप्पी सीडर मशीन से बुआई करने पर प्रति एकड़ खेत में करीब 5,000 रुपए की बचत होती है।
हैप्पी सीडर मशीन की कीमत (happy seeder machine ki kimat)
हैप्पी सीडर मशीन बाजार में कई कंपनियों और कई मॉडल में मिलते हैं। बाजार में हैप्पी सीडर मशीन की कीमत 50 से रुपए से लेकर 3 लाख रुपए* तक है।