सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें? यहां जानें | Hair Salon Business Plan in Hindi
हर पुरुष खुद को जेंटलमैन की तरह दिखना चाहता है। इसलिए सैलून का बिजनेस (salon business) काफी ट्रेंड कर रहा है और इसमें कमाई भी अच्छी होती है।
Hair Salon Business Plan in Hindi: महिलाएं अपने सौंदर्य का खास ख्याल रखती हैं। ये सिर्फ कहने की बात रह गई है क्योंकि सौंदर्य के मामले में पुरुष (gents) अब महिलाओं (ladies) को टक्कर दे रहे हैं। आपने कभी देखा होगा तो जानते होंगे कि जितनी भीड़ महिला के ब्यूटी पार्लर में होती है, उतनी ही भीड़ जेंट्स पार्लर में भी देखने को मिलती है।
अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो जेंट्स पार्लर (Gents Parlour) यानी नाई की दुकान (Hair Salon Business Plan) खोलने के बारे में जरूर सोच सकते हैं।
आजकल हर पुरुष खुद को जेंटलमैन की तरह रखना चाहता है। यह काफी ट्रेंडिंग बिजनेस है। सैलून बिजनेस (salon business) में अच्छी कमाई भी होती है।
सैलून खोलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी योजना बनाना बहुत ही मददगार साबित होता है। क्योंकि बिना योजना के कोई भी काम शुरू करने पर कुछ समझ नहीं आता।आपको घाटा भी लग सकता है। इसलिए कहां पर सैलून खोलें? क्या-क्या फैसिलिटी रखें? अपने रेट चार्ट सोच समझ कर रखें? अपनी सैलून का इंटीरियर कैसा रखें? यह भी पार्लर पहले खोलने से पहले सोच ले क्योंकि यह बहुत ही जरूरत वाली चीजें हैं। अगर सही रही तो आपके ग्राहक बने रहेंगे। वरना ग्राहकों को कुछ बेतुका सा लगा तो एक बार आने के बाद ग्राहक आपके पास दोबारा नहीं आना चाहेंगे।
जेंट्स पार्लर कैसे खोलें (how to open a gents parlor)
आप अपने इस्तेमाल के मुताबिक जरूरी सामान लाकर सैलून का काम शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो पुरुषों के बाल काटने और शेविंग करने से यह काम शुरू कर सकते हैं। ये काम अगर आप गांव में कर रहे हैं तो इससे ज्यादा की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपको जेंट्स सैलून बड़े पैमाने पर खोलना है तो आप कहीं से कोर्स जरूर करने के बाद ही जेंट्स सैलून खोलें। क्योंकि बहुत से पुरुष ऐसे भी होते हैं जिनकी दिलचस्पी मॉडलिंग में होती है। तो वह किसी अच्छे पार्लर में ही जाना पसंद करते हैं। इसलिए सैलून बिजनेस (Hair Salon Business Plan) अगर बड़े पैमाने पर है तो अच्छा होना भी जरूरी है।
सैलून में इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजें (Salon essentials)
- एक कमरा
- शीशा
- गमछा/तौलिया
- धागा
- कैंची
- सेविंग किट
- फेशियल किट
कुछ खास ध्यान देने वाली बातें
- अपने ग्राहकों का सम्मान करें।
- अच्छी क्वालिटी का सम्मान इस्तेमाल करें।
- सफाई का क्या खास ख्याल रखें।
- सैलून में हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स भी रखें।
जेंट्स पार्लर खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for opening a gents parlor)
जेंट्स पार्लर या सैलून का काम आप अगर अपने गांव में क्या छोटे स्तर पर कर रहे हैं,तो आपको किसी तरह की रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन यही काम अगर आप बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। यदि आपका मुनाफा जीएसटी टर्नओवर तक जाता है। तो आपको जीएसटी रिटर्न के लिए अपने नजदीकी जीएसटी सेवा केंद्र में अपने सैलून के नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
जेंट्स पार्लर में स्कोप (Scope in Gents Parlor)
महिलाओं की तुलना में जेंट्स पार्लर कम होते हैं मार्केट में कंपटीशन भी कम होता है इसलिए स्कोप अधिक होते हैं। अगर आपने सैलून खोला है तो उससे पैसे कमा ही सकते हैं इसके साथ-साथ महिला और पुरुष पुरुष दोनों के सैलून में इस्तेमाल होने वाली चीजों को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपने अच्छी जगह से कोर्स की है तो आप ट्रेनर भी बन सकते हैं।
जेंट्स पार्लर कहां खोलें (where to open gents parlor)
अगर आपका घर कहीं सड़क के किनारे हैं तो जेंट्स पार्लर आप वहां पर नीचे खोल सकते हैं। लेकिन अगर घर कहीं गली में है तो घर में जेंट्स पार्लर ना खोलें। क्योंकि महिलाएं घर के अंदर पार्लर होता है तो भी जाना पसंद करती हैं लेकिन ज्यादातर पुरुष से पसंद नहीं करते। जिससे आपको नुकसान हो सकता है। अगर यही सलोन आप बड़े पैमाने पर खोल रहे हैं तो ध्यान रहे कि सैलून कहीं अच्छे शहर के मार्केट में हो। ताकि अधिक से अधिक लोगों की नजर में आए।
स्टाफ की नियुक्ति कैसे करें
अगर आपको लगे कि आप अकेले ही सारा काम संभाल सकते हैं। तो आपको अलग से स्टाफ रखने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपका सैलून बड़ा है तो उसमें आपको हेल्पर की जरूरत जरूरत पड़ेगी। स्टाफ को नियुक्त करने से पहले उनसे पूरी जानकारी ले कि उन्हें कितने वर्ष का अनुभव है? उन्होंने कोई कोर्स किया है या नहीं? क्योंकि आप काम अच्छा करेंगे तो ही ग्राहक आपके पास आना पसंद करेंगे।
सैलून का प्रचार कैसे करें (how to promote a salon)
अपने पार्लर या सैलून के सारे इंतजाम करने के बाद सोच समझकर एक उद्घाटन तिथि निश्चित करें। इससे लगभग एक सप्ताह पहले ही अपने आसपास टेंपलेट बंटवा दें। ताकि आपके आसपास के लोग आपके पार्लर को जाने। इसके अलावा आप विज्ञापन किसी अखबार में भी दे सकते हैं। लेकिन ऐसा तभी करें जब आपके पास इतनी पूंजी हो।
सैलून कौन खोल सकता है
ऐसा नहीं है कि आपको सैलून खोलने के लिए बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत है। इसके लिए आपको थोड़े बहुत नाई का काम आना चाहिए। अगर आप अपने घर चलाने के लिए या काम कर रहे हैं तो छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं।
अगर आप अपने सैलून से ही प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट या हेयर स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसे कार्ड में से प्रशिक्षण लेकर ही खोलना चाहिए।
जेंट्स सैलून खोलने में लागत (Cost to open a gents salon)
अगर आप छोटे स्तर पर जैसे अपने गांव में घर के आस-पास लोकल लेवल काम करना चाहते हैं तो, आपको मात्र 20 से ₹30000 की पूंजी लगाकर जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। अगर दुकान आपके ही जमीन में है तो आप का किराया भी बच जाएगा। अगर बड़े पैमाने पर आपने सैलून खोला है तो इसमें लागत की कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। जिससे अधिक लोग आपके सैलून में आकर्षित होकर आएंगे। समय-समय पर आप चाहे तो अपने सैलून का इंटीरियर भी चेंज करवा सकते हैं। जो कस्टमर को आकर्षित करने में मदद करेगा।
जेंट्स सैलून में मुनाफा (profit in gents salon)
सैलून चाहे किसी भी स्तर पर हो मुनाफा होना तो लाजमी है। बात हम बड़े स्तर की करें तो जिस तरह उसके लागत की कोई सीमा नहीं है। उसी तरह मुनाफा भी सीमित नहीं है। क्योंकि आप और आपके स्टाफ अच्छा काम कर रहे हैं तो ग्राहक को काम जरूर पसंद आएगा। और लोग हर बार आपके ही पास आएंगे। इस तरह आप अच्छा काम करके जेंट्स सैलून से लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।
ये तो थी, जेंट्स सैलून का बिजनेस (gents parlour business) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें। दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।