ग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडिया

गांव में पैसे कमाने के तरीके (ganv me paise kamane ke tarike) 

यदि आप गांव (Village) में रहते हैं और गांव में ही रहकर कमाई या बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए भी घर बैठे बिजनेस करने के कई तरीके हैं।

घर बैठे बिजनेस कैसे करें? यहां जानें, गांव में पैसे कमाने के तरीके

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: यदि आप गांव (Village) में रहते हैं और गांव में ही रहकर कमाई या बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए भी घर बैठे बिजनेस करने के कई तरीके हैं। आज के समय में यह फर्क नहीं पड़ता कि आप शहर में रहते हैं या गांव में। बिजनेस करने का आइडिया (business ideas) आना चाहिए। 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में गांव में रहकर भी घर बैठे पैसा कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?), जानें।

तो आइए, द रूरल इंडिया के बिजनेस ब्लॉग के इस लेख में जानें- गांव में पैसे कमाने के तरीके (ganv me paise kamane ke tarike) 

गांव में पैसे कमाने के 10 तरीके (Village Me Paise Kaise Kamaye)

  1. कोचिंग सेंटर
  2. मिनी बैंक
  3. मुर्गी पालन
  4. बकरी पालन
  5. खाद और बीज भंडार
  6. टेंट का बिजनेस
  7. दूध का बिजनेस
  8. सब्जी और फल का बिजनेस
  9. मेडिकल स्टोर
  10. जनरल स्टोर 

1. कोचिंग सेंटर (coaching center)

यदि आप पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा हैं, तो आपको अपने गांव में कोचिंग सेंटर जरूर खोलनी चाहिए। क्योंकि इन दिनों गांव-गांव में पढ़ाई के प्रति जागरूकता आ रही है। हर कोई अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है। गांव में अभी भी पढ़ाई का स्तर काफी पीछे है। आप कोंचिग सेंटर खोलकर अपने गांव के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इससे आपका गांव पढ़ाई में नंबर 1 होगा और आपको गांव में ही एक अच्छा रोजगार मिल जाएगा। 

2. मिनी बैंक या सीएससी सेंटर (Mini Bank or CSC Center)

भारत के शहरों में बैंकों की कोई कमी नहीं लेकिन गांव में बैंक की भारी कमी है। सरकार इसके लिए बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सीएससी सेंटर और मिनी बैंक खोलने के लिए लाइसेंस दे रही है। यदि आपके पास गांव में ही रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आज ही बैंकों से संपर्क करें। यदि आपके गांव में बैंक का अभाव है तो आपको जरूर मिनी बैंक का लाइसेंस मिल जाएगा। 

3. मुर्गी पालन (poultry business)

यदि आप ज्यादा पढ़े लिखें नहीं है और शहर नहीं जाकर गांव में रहकर रोजगार करना चाहते हैं। तो मुर्गी पालन आपके लिए बहुत ही बढ़िया बिजनेस हो सकता है। आपको बता दें, पिछले सालों में भारत में भी मांस की खपत तेजी से बढ़ा है।

मांस का व्यापार सबसे सफल व्यवसायों में से एक है। इसके लिए बहुत अधिक पढ़ाई की जरूरत नहीं होती है। आप अपने खेत या घर से ही मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको शुरुआती दौर में 50 हजार से 1 लाख तक का लागत लग सकता है। इससे आप प्रतिमाह 50 हजार कमा सकते हैं। 

4. बकरी पालन (goat farming)

यदि आपका गांव दूरदराज वाले इलाके में है और आपको गांव में कोई बिजनेस आइडिया नहीं दिख रहा है, तो आप आज से बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर दें। इसके लिए आपको ग्रेजुएट या पढ़े-लिखे होने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से बकरी पालन की शुरूआत कर सकते हैं। गांव में बकरी पालन से कई लाभ हैं, यहां आपको बकरियों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा मिल जाएगा। 

बकरियों को बेचने के लिए शहर जाने की भी जरूरत नहीं होगी। आपका माल घर से बिक जाएगा, क्योंकि बकरे के मांस की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा आपको रोजगार के साथ-साथ आपको खेतों के लिए खाद और पीने के प्रोटीनयुक्त दूध भी मिल जाएगा। 

5. खाद और बीज भंडार (fertilizer and seed stores)

गांव में अधिकांश लोगों का व्यवसाय कृषि है। कृषि में किसानों को कई जरूरतें होती है। जैसे- खाद, बीज, दवा, उर्वरक इत्यादि। इसके लिए आप अपने गांव में ही खाद और बीज भंडार खोल सकते हैं।

बीज और उर्वरक की दुकान खोलने के लिए अब सरकार ने बीएसी एग्रीकल्चर की भी बाध्यता हटा दी है। अब आप आसानी से अपने गांव में ही खाद और बीज भंडार खोल सकते हैं। इसके लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रुपए तक खर्च करना होगा। इससे आप प्रतिमाह 10-20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।  

6. टेंट हाउस का बिजनेस (tent house business)

गांव में ज्यादातर शादियां घर से ही होती है। वहां शादी-घर और लॉज का चलन ज्यादा नहीं है। लोग शादियां अपने घरों से करना पसंद करते हैं। इसके लिए टेंट और शामियाने की जरूरत होती है। यदि आपके पास 2-5 लाख रुपए तक का बजट है, तो टेंट का बिजनेस कर सकते हैं। शादियों की सीजन में आप इससे 1-2 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं। ऑफ सीजन में भी आप इससे 10-20 हजार रुपाए आसानी से कमा लेंगे।

7. दूध का बिजनेस (डेयरी फार्म) Milk Business (Dairy Farm)

गांव हो शहर हर जगह दूध की काफी डिमांड है। शहरों में दूध की आपूर्ति गांव से ही होती है। गांव में डेयरी बिजनेस करना काफी आसान है। क्योंकि आपको गांव में पर्याप्त मात्रा में जगह और जानवरों के लिए आहार मिल जाता है। गांव में डेयरी खोलकर आप शहरों तक दूध, दही, छाछ, पनीर, खोवा की सप्लाई कर सकते हैं। 

डेयरी फार्म की शुरुआत आप 5-10 गाय से कर सकते हैं। बिजनेस अच्छा चलने पर इसके लिए 10-50  गायों की व्यवस्था बाद में बड़े आराम से कर लेंगे। 

8. सब्जी और फल का बिजनेस (vegetable and fruit business)

सब्जियां और फल शहरों में नहीं बल्कि गांव में होते हैं। इसके लिए आप अपने खेत में सब्जी और फल की खेती के लिए फार्म तैयार कर सकते हैं। इससे आपको दो फायदा होगा। एक तो आपको अपने लिए फल और सब्जियां मिल जाएगी दूसरी आपको इससे रोजगार भी मिल जाएगा। 

सब्जी और फल की बिक्री के लिए आप शहरों में अपने ग्राहक बना सकते हैं। वहां डेली बेसिस पर उन्हें सब्जी और फल उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा आप दूसरे किसानों से भी फल-सब्जियों को लेकर शहरों में इसकी सप्लाई कर सकते हैं। 

9. मेडिकल स्टोर (Medical store)

गांव में आज भी प्रर्याप्त मात्रा में अस्पताल और मेडकिल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लोगों को छोटी-मोटी बीमारी और दवाइयों के लिए शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है। यदि आप फार्मासिस्ट की पढ़ाई किए हैं, तो शहरों के बजाय गांव में ही रहकर मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। इससे आपको गांव में ही अच्छी कमाई हो सकती है।  

10. जनरल स्टोर (General Store) 

जनरल स्टोर बहुत ही पुराना व्यवसाय है। गांव में कोई रोजगार नहीं होने पर लोग इसे आसानी से खोल लेते हैं। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी हर किसी की जरुरत होती है। यदि आपके गांव में कोई जनरल स्टोर नहीं है, तो आप जनरल स्टोर खोलकर उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जनरल स्टोर में आप कपड़े से लेकर, खाने-पीने की चीजें, बर्तन और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं रख सकते हैं। 

इसके अलावा भी गांव में पैसे कमाने के 10 तरीके (Ganv me paise kamane ke tarike) हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं जैसे-चाय की दुकान, मिठाई की दुकान, गाड़ी रिपेरिंग की दुकान, कपड़े और जूते की दुकान। इस तरह आप इन व्यवसाय से हर महीने लगभग 50-60 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

ये तो थी, गांव में पैसे कमाने के तरीके (ganv me paise kamane ke tarike)इसके अलावा भी आप घर बैठे कई तरह के बिजनेस कर सकते हैं। अतः आप द रूरल इंडिया से जुड़े रहें।

Related Articles

Back to top button