कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
काम की खबरबिजनेस आइडिया

गैरेज का बिजनेस कैसे शुरू करें? यहां जानें | Garage Business

अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो खुद का ऑटोमोबाइल रिपेयर सेंटर (automobile repair centre) खोलकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

गैरेज का बिजनेस कैसे शुरू करें? Garage Business Kaise Shuru Kare

Garage Business Kaise Shuru Kare: आजकल हर किसी के घरों में एक या दो गाड़ियां होती है। चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया, गाड़ियां होना तो आम बात है। लेकिन उन गाड़ियों में खराबी आना भी आम बात है।

गाड़ी चाहे कितनी भी महंगी हो कुछ समय के बाद उसमें छोटी-मोटी खराबी आना शुरू हो जाती हैं। तो लोग उसे गैरेज या ऑटो रिपेयर सेंटर में ठीक करवाते हैं। समय के साथ ऑटोमोबाइल रिपेयर का बिज़नेस का डिमांड बढ़ता जा रहा है। 

अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो खुद का ऑटोमोबाइल रिपेयर सेंटर (automobile repair centre) खोलकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- गैरेज का बिजनेस कैसे शुरू करें? Garage Business Kaise Shuru Kare

इस ब्लॉग में आप जानेंगे

  • गैरेज का बिजनेस कैसे शुरू करें
  • गैरेज खोलने के लिए जगह  का चुनाव
  • गैरेज का नाम क्या रखें
  • गैरेज में लगने वाले सामान कहां से खरीदें
  • गैरेज में काम करने के लिए लोगों की जरूरत
  • गैरेज बिजनेस में लागत और कमाई

गैरेज का बिजनेस कैसे शुरू करें (how to start a garage business)

अगर आप खुद का गैरेज खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गाड़ी की मरम्मत और गैरेज में होने वाले काम की जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको यह जानकारी है तो आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपको जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको किसी गैरेज में काम करके सभी काम अच्छी तरह सीखनी चाहिए। पूरी जानकारी आने के बाद अगर लगे कि आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं। तो आप वहां से काम छोड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गैरेज खोलने के लिए जगह का चुनाव (लोकेशन)

गैरेज आपको ऐसी जगह पर खोलना चाहिए जहां बराबर गाड़ियों का आना-जाना हो। ताकि आपको ग्राहक आसानी से मिल जाए। गैरेज आपको कहीं गली मोहल्ले में नहीं खोलना चाहिए।

गैरेज के बिजनेस को सड़क या चौराहे के आसपास ही खोलनी चाहिए। इसके अलावा अभी ध्यान रखना चाहिए कि गैरेज ऐसी जगह पर खोले जहां किसी भी गाड़ियों को आने में परेशानी ना हो। रास्ता चौड़ा हो तभी लोग आपके पास आ पाएंगे।

गैरेज का नाम क्या रखें

आप भीड़भाड़ वाले चौराहे के आसपास या सड़क पर अगर गैरेज खोलते हैं तो बिना नाम के लोगों को आपके दुकान को ढूंढने में परेशानी होगी। इसलिए अपने गैरेज का नाम रखें। आप चाहे तो अपने नाम से या अपने घर के किसी सदस्य के नाम से भी गैरेज का नाम रख सकते हैं। 

गैरेज में लगने वाले सामान कहां से खरीदें

अगर आप ऑटोमोबाइल रिपेयर का बिज़नेस कर रहे हैं तो आपको समान किसी होलसेल रिटेलर से खरीदना चाहिए या फिर किसी परमानेंट सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं। ताकि आपकी जरूरत के सामान आपके दुकान पर पहुंचा दें। गैरेज की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ ऑटोमोबाइल्स के पार्ट्स की भी जरूरत होगी। आप को गाड़ियों के पार्ट्स भी रखने होंगे। आप चाहे तो गाड़ियों के पार्ट्स भी किसी होलसेलर से ही खरीद सकते हैं।

101+ बिजनेस आइडिया

गैरेज में काम करने के लिए लोगों की जरूरत

गैरेज छोटा खोलें या बड़ा आपको काम करने के लिए लोगों को जरूरत तो पड़ेगी। क्योंकि अकेले आप हर काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए आप अपने मुताबिक 2 से 3 लोग अपने गैरेज में रख सकते हैं। ध्यान रहे कि काम पर ऐसे ही लोगों को रखे। जिसने पहले गैरेज में काम किया हो ताकि अच्छे से लोगों का काम करें। 

गैरेज के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

गैरेज खोलने के लिए आपको किसी तरह के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। आप चाहे तो बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के भी आराम से अपना गैरेज चला सकते हैं। लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर गैरिज खोलते हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने नजदीकी जीएसटी सेवा केंद्र में जाकर करवा सकते हैं।

ऑटोमोबाइल रिपेयर का बिज़नेस में लागत

गैरेज खोलने में आपको लगभग 50 हजार से एक लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि गाड़ियों के पार्ट्स खरीदने में ही लगभग आपको और 40 हजार से 50 हजार की आवश्यकता होगी। इसके अलावा यदि आप दुकान किराए पर ले रहे है तो उसके भी पैसे देने होंगे।

अगर जमीन आपकी है तो आपका दुकान का किराया बच सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को काम पर रखते हैं उन्हें भी आपको पैसे देने होंगे। तो इस तरह से आप अपने मुताबिक बजट इकट्ठा करके यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गैरेज बिजनेस से होने वाला मुनाफा

आजकल सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या देखकर आप इस बिजनेस में मुनाफे का अंदाजा लगा सकते हैं। कि अगर सड़क से 100 गाड़ियां भी पार होती है तो उनमें से दो जरूर खराब होगी तो इस तरह से गाड़ियों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है उसी तरह से गैरेज का मुनाफा भी बढ़ रहा है।

अगर आपकी दुकान का लोकेशन सही है और आपका काम सही होगा तो आपको लगभग महीने में 30 हजार से 40 हजार रुपए का मुनाफा आराम से मिल सकता है।

👉बिजनेस से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

Related Articles

Back to top button