fruits shop business: फल की दुकान कैसे खोलें? यहां जानें
यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए कम लागत में फलों का बिजनेस (phal ka business) एक अच्छा रोजगार है।
fruit business in hindi: कहा जाता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से फल का सेवन करना अति आवश्यक है। चाहे डॉक्टर हो या जिम ट्रेनर हमेशा दोनों ही लोग नियमित रूप से फल का सेवन करने की सलाह देते हैं। आप भी हर दिन कुछ ना कुछ फल (fruit) तो खाने ही होंगे। जब फल खाना इतना सेहतमंद होता फायदेमंद हो सकता है तो फल का बिजनेस (fruits shop business) फायदेमंद क्यों नहीं हो सकता।
यदि आप भी किसी रोजगार की तलाश में हैं- कम लागत में फलों का बिजनेस (phal ka business) एक अच्छा रोजगार है।
तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- फल की दुकान कैसे खोलें (fruits shop business in hindi)
इस ब्लॉग में आप जानेंगे-
- फल के बिजनेस में स्कोप
- फल का बिजनेस कैसे शुरू करें
- फल के बिजनेस के लिए जगह का चुनाव
- किस तरह के फल बेचे
- फल के अलावा क्या-क्या बेच सकते हैं
- दुकान का नाम कैसे रखें
- इसी तरह का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
- फलों की मार्केटिंग कैसे करें
- फलों की बिजनेस में लागत
- फलों के बिजनेस में मुनाफा
फल के बिजनेस में स्कोप (Scope in fruit business)
फल के बिजनेस (phal ka business) में स्कोप की भरमार है। अगर आपने फल का बिजनेस शुरू कर लिया है तो आप फल बेचकर पर्याप्त पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो फलों के थोक विक्रेता बनकर फुटकर व्यापारियों को फल बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप फल का ही बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो आप फल के साथ फलों का रस, फ्रूट चाट आदि बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
फल का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start fruit shop Business)
फल का बिजनेस आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं चाहे गांव हो या शहर आप चाहे तो या बिजनेस किसी फल वाले से थोक में फल खरीद कर और अपने घर के आस-पास किया सड़क पर ठेले लगा कर भी फल बेच सकते हैं। यही काम अगर आप शहर में करना चाहते हैं तो भी आप कहीं चौराहे या सड़क पर ठेला लगाकर पल बेच सकते हैं।
फल का बिजनेस करने के लिए जगह का चुनाव करें
आप चाहे तो फल का बिजनेस (phal ka business) कहीं सड़क पर अच्छी जगह देखकर शुरू कर सकते हैं। या फिर एक कमरे जितने बड़े जगह पर भी फल का बिजनेस किया जा सकता है। इसके अलावा आप कहीं हॉस्पिटल के आसपास भी फल की दुकान खोल सकते हैं। इसके अलावा जूस भी बना कर भेज सकते हैं।
किस तरह के फल बेचें
अगर आप इस बिजनेस में नए हैं तो ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा फल ना रखें। जिन फलों का सीजन हो उन्हीं फलों को रखें और किफायती दामों में ही बेचें। क्योंकि ज्यादातर लोग मौसमी फलों को ही खाना पसंद करते हैं।
फल के अलावा क्या-क्या बेच सकते हैं
- फलों का जूस
- फ्रूट चार्ट
- मैंगो शेक
- बनाना शेक
अपने दुकान का नाम कैसा रखें
अगर आप यह बिजनेस सिर्फ अपनी जीविकोपार्जन के लिए कर रहे हैं तो आपको नाम रखने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन आप अपना फल का स्टॉल या दुकान बड़े स्तर तक फैलाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एक बढ़िया से नाम का चुनाव करना होगा। आप अपने दुकान का नाम चाहे तो अपने या अपने बच्चे के नाम पर भी रख सकते हैं। कोई अन्य नाम भी रख सकते हैं जो लोगों को आकर्षित करें।
फल की दुकान के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
अगर आप फल का बिजनेस (phal ka business) छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो आपको किसी तरह के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आप फल की बड़ी दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अपने फल की शुद्धता के प्रमाण के लिए एफएस एसएआई (FSSAI) के लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप का मुनाफा जीएसटी टर्नओवर तक जाता है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।
फलों की मार्केटिंग कैसे करें
आपको फल के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए मार्केटिंग में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप यह काम छोटे सर पर कर रहे हैं तो आप अपने सगे संबंधियों को खुद भी बता सकते हैं। या बोल सकते हैं कि वह लोग फल आपके यहां से खरीदें। अगर आप का फल अच्छा रहेगा तो लोग जरूर आपके पास आएंगे और फल खरीदेंगे।
अगर आप शहर में फल की अच्छी दुकान जैसी खोल रहे हैं तब आपको अपने आसपास के इलाके में टेंप्लेट बटवा देना चाहिए। या उद्घाटन के दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को आमंत्रित कर अपनी दुकान के बारे में परिचय दे देना चाहिए।
फल के बिजनेस में लागत (fruit business cost)
अगर आप फल का बिजनेस (phal ka business) छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो आपको उतने ही फल लेने चाहिए। जितना एक या दो दिन में बिक जाए। इसके लिए आपको लगभग 10 से 20 हजार रुपए लगाने की जरूरत पड़ेगी। और अपना ठेला बनवाने का खर्चा लगाना पड़ेगा। लेकिन यही काम अगर आप बड़े स्तर पर कर रहे हैं तो आपको दुकान खोलने के लिए लगभग दो से तीन लाख की लागत लगानी पड़ेगी और तरह तरह के फल भी रखने पड़ेंगे।
फल के बिजनेस में मुनाफा (profit in fruit business)
फल का बिजनेस (phal ka business) एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता है। कुछ भी हो जाए लोग का फल का सेवन करना बंद नहीं कर सकते हैं। इसलिए फल का बिजनेस चाहे आप छोटे स्तर पर कर रहे है या बड़े आपको मुनाफा तो होगा ही।
अगर आपने छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस की शुरुआत की है तो लगभग महीने का 10 से 20 हजार रुपए तक आसानी से बचा सकते हैं। लेकिन यह बिजनेस अगर आप बड़े पैमाने पर कर रहे हैं तो आपको 50 हजार तक का मुनाफा भी हो सकता है।
ये तो थी, फल की दुकान कैसे खोलें (fruits shop business ideas in hindi) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।