फूलों का बिजनेस | flower business
फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है। हमारे देश में सालभर कुछ ना कुछ उत्सव, त्योहार, मांगलिक कार्यक्रम होता ही रहता है।

flower business in hindi: फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है। यह बिजनेस साल भर चलता है क्योंकि हमारे देश में सालभर कुछ ना कुछ उत्सव, त्योहार, मांगलिक कार्यक्रम होता ही रहता है। जैसे- शादी-विवाह, जन्मदिन, सालगिरह आदि। अगर आप भी खाली बैठे हैं और किसी काम की तलाश कर रहे हैं। तो आप भी फूलों का बिजनेस (flower business) शुरू कर सकते है।
तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- फूलों की दूकान का व्यापार कैसे करें (how to start a flower business plan in hindi)
फूलों के बिजनेस में स्कोप (Scope in the business of flowers)
वैसे तो फूल का बिजनेस (flower business) सदाबहार बिजनेस है लेकिन कभी-कभी फूलों की खास डिमांड भी हो जाती है।
जैसे- शादी के सीजन में दूल्हे की गाड़ी सजाना, डोली सजाना, मंडप सजाना, स्टेज सजाना आदि।
इसके अलावा दिवाली, गणेश चतुर्थी, ईद आदि त्योहारों में भी घर के साथ मंदिर को भी सजाया जाता है। उस समय फूलों की मांग बाजारों में बढ़ जाती है। इसके अलावा दुकानों के उद्घाटन, वैलेंटाइन डे, रोज डे आदि खास दिनों पर भी बाजारों में फलों की मांग बढ़ जाती है और फूल महंगे बिकने लगते हैं। तो अगर आप भी फूलों का बिजनेस करते हैं तो आपको मुनाफा अच्छा मिल सकता है।
फूलों का बिजनेस कैसे करें (how to start a flower business)
फूलों का बिजनेस (flower business plan) शुरू करना आसान है। आपको फूले हर जगह उपलब्ध होता है फिर भी लोग इस बिजनेस को शुरू करने से डरते हैं क्योंकि फूल कुछ ही देर तक ताजा रहते हैं। उसके बाद मुरझा जाते हैं। जिससे बिजनेस में नुकसान का डर लोगों को बना रहता है। लेकिन इसके लिए आप को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
फूलों की खरीदारी का सही इंतजाम
अगर आप फूल के बिजनेस (flower business plan) शुरू करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि फूल ताजे हो। अगर आपके पास फूल को स्टोर करके रखने की सुविधा नहीं है तो आप उतने ही फूल खरीदें जितना बिक जाए। क्योंकि ज्यादा फूल खरीद लेंगे तो खराब होने की संभावना रहेगी। यहां पर फूलों की खरीदारी का पुख्ता इंतजाम कहने का मतलब यह है कि आप फूलों की खरीदने के लिए किसी ऐसे जरिए का इस्तेमाल करें। जिससे आपका हर आर्डर, हर काम समय पर पूरा हो जाए। ताकि लोग आपके सर्विस लेने के लिए आपको आगे भी संपर्क करें।
फूल कहां से खरीदें
फुल सप्लायर
आप किसी ऐसे फुल सप्लायर या किसान से संपर्क कर सकते हैं। जो आपके दुकान या घर से ज्यादा दूर ना हो। और आपको सही समय पर ताजे और खिले हुए फूल पहुंचा सके। इसके लिए किसानों का चुनाव करना ही ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि किसान आप को बाजार से कुछ कम दाम में फूल दे सकते हैं।
माली
फूल का सबसे बेहतर रक्षक माली को माना जाता है। तो अगर आप एक माली से संपर्क कर लेते हैं। तो वह आपको सही समय पर ताजे और सुंदर फूल पहुंचा सकते हैं।
फूल मंडी
अगर आपके घर या दुकान के आसपास कोई फूल मंडी है। तो आप वहां से भी अपनी जरूरत के अनुसार ताजे और अच्छे फूल खरीदकर अपने ग्राहकों को खुद सेवा दे सकते हैं।
फूल के बिजनेस के लिए जगह का चुनाव
फूल के बिजनेस (flower business) के लिए भी जगह का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। अगर आप यह बिजनेस घर से करते हैं तो आप थोड़े में ही सिमट कर रह जाएंगे। क्योंकि आपके घर को ज्यादा से ज्यादा आपके सगे संबंधी और आपके आसपास के लोग ही जानेंगे। लेकिन और दूरदराज के लोग आपके घर के बारे में जल्दी नहीं जान पाएंगे।
अगर आपका घर सड़क पर है जहां पर लोगों का बराबर आना जाना रहता है। तो आप वहां पर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका घर कहीं गली में है तो आपको इसके लिए सड़क पर थोड़ी सी जगह किराए पर लेनी होगी। उसके बाद ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप खास तौर पर उन्ही जगह का चुनाव करें जहां आस-पास मंदिर, पारिवारिक और धार्मिक अनुष्ठान हों।
फूलों के बिजनेस में कर्मचारियों का चुनाव
अगर आप खुदरा फूल बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा लोगों को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह काम आप अपने घर के सदस्यों की मदद से भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप तरह तरह के बुके और फ्लावर पैकेजिंग के समान रखना चाहते हैं। तो इसके लिए आप यूट्यूब के तमाम चैनलों से प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो बुके बनाने वाले कर्मचारियों को भी रख सकते हैं। आप काम पर उन्हीं लोगों को रखें। जिन्हें इस काम में अनुभव हो।
इंटीरियर कैसा रखें
अगर आप गांव में छोटे स्तर पर यह बिजनेस कर है तो आपको स्पेशल इंटीरियर में रखने के लिए पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप या बिजनेस बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं और इसी बिजनेस में खुद को मशहूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी दुकान के सामने अच्छे से पोस्टर लगवाएं। इसके लिए आप किसी इंटीरियर डिजाइनर डेकोरेटर का मदद ले सकते हैं। यह काम लोगों को आकर्षित करने में मददगार साबित होगा।
विज्ञापन कैसे करें
इस बिजनेस के लिए आपको विज्ञापन करने की थोड़ी आवश्यकता पड़ सकती है। जैसे- आपको विजिटिंग कार्ड डिजाइन करवा लेना चाहिए। जहां पर एक बार जाए वहां पर कुछ लोगों को अपने विजिटिंग कार्ड देकर आए। ताकि लोगों अगली बार भी आपको संपर्क कर सकें। इसके अलावा आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपने बिजनेस की जानकारी दे सकते हैं।
फूल के बिजनेस में लागत
फूल का बिजनेस (flower business plan) आप चाहे तो छोटे स्तर पर 5 से 10 हजार लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सामान सजावट के लिए रखना चाहते हैं रख सकते हैं। अगर आप खुद का यह बिजनेस बड़ा करना चाहते हैं तो आप फूलों के साथ सजावट के सामान भी रख सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी जरूरत के मुताबिक लागत लगानी पड़ेगी। कम से कम इस काम को बड़े पैमाने पर करने के लिए दो से तीन लाख रुपए की लागत लगाना पड़ सकता है।
फूल के बिजनेस में मुनाफा
जैसा कि हमने बताया फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है। जिसकी मांग बाजारों में पूरी तरह से कभी खत्म नहीं हो सकती है। तो इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं कि फूल के बिजनेस में आपको कभी भी घाटा नहीं हो सकता है।
अगर आप छोटे स्तर पर भी निवेश कर रहे हैं तो आपको लगभग हर महीने 15 हजार से 30 हजार रुपए का मुनाफा हो सकता है। लेकिन यह बिजनेस अगर आप बड़े पैमाने पर किए हैं तो आपको 50 हजार तक का मुनाफा हो सकता है। अगर आपके फूल और सजावट अच्छे रहेंगे तो लोग बार-बार आप से ही संपर्क करेंगे। जिससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा।
ये तो थी, फूलों की दूकान का व्यापार कैसे करें (how to start a flower business in hindi) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें। दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।