फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत और विशेषताएं
आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत (farmtrac 60 powermaxx price) और मुख्य विशेषताएं जानें।

farmtrac 60 powermaxx price in india: फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स 55 एचपी का ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर को किसानों की आवश्यकताओं के हिसाब से बनाया गया है। फार्मट्रैक कंपनी करीबन 70 साल से किसानों के बीच अटूट विश्वास बनाए हुए है।
फार्मट्रैक ट्रैक्टर एस्कॉर्ट समूह का हिस्सा है। यह किसानों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है। फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर को सभी एडवांस तकनीक के साथ बनाया गया है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत (farmtrac 60 powermaxx price) और मुख्य विशेषताएं जानें।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स की हाइड्रोलिक्स
इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 2500 किलोग्राम है। इसमें 3 पाइंट सेंसिंग के साथ ऑटोमैटिक ड्राफ्ट और डेप्थ कंट्रोल (एडीडीसी) टाइप की हाइड्रोलिक दी गई है। फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स में एडजस्टेबल हिच भी दिया गया है। इसमें डबल डिस्ट्रीब्यूटर वॉल्व भी आते हैं। जिससे लेजर लेवलर और एमबी प्लाउ को आसानी से चलाया जा सकता है।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर का इंजन
इस ट्रैक्टर में 55 एचपी, 3510 सीसी और 3 सिलेंडर का इंजन लगा हुआ है। इसके अलावा यह 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसमें ड्यूल एलीमेंट के साथ एयर क्लीनर दिया गया है। डीजल में से पानी को निकालने के लिए वाटर सैपरेटर भी इस ट्रैक्टर में आता है। इसमें 240 न्यूटन मीटर का टार्क और 35 प्रतिशत का बैकअप टार्क मिलता है।
ट्रांसमिशन
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश (टी-20) टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 34.8 किलोमीटर प्रतिघंटा और रिवर्स स्पीड 15.8 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह ड्यूल क्लच के साथ आता है।
इसमें इनडिपेंडट क्लच का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 16 फॉरवर्ड गियर और 4 रिवर्स गियर दिए गए हैं। 48 एम्पीयर की बैटरी लगी हुई है। ट्रैक्टर में 40 एम्पीयर का अल्टरनेटर दिया गया है।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स का टायर
इस ट्रैक्टर के टायर हैवी ड्यूटी व्हील के साथ आते हैं। इसमें अगले टायर 7.5×16 और पीछे के टायर 14.9x 28 / 16.9 x 28 साइज में आते हैं। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है।
स्टीयरिंग
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। स्टीयरिंग के नीचे हैंड रेस का लीवर दिया गया है। इसमें आरामदायक सीट भी दी गई है। सीट के पीछे रिफ्लेक्टर और बोटल होल्डर भी दिया गया है।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स का पीटीओ
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर 6 स्पलाइन पीटीओ शॉफ्ट के साथ आता है। पीटीओ पॉवर 49 एचपी है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है।
डाइमेंशन्स
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 2280 किलोग्राम है। व्हील बेस 2090 एमएम दिया गया है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 6500 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 390 एमएम है। इसकी कुल लंबाई 3445 एमएम और चौड़ाई 1845 एमएम है।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत (farmtrac 60 powermaxx price)
भारत में फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.40-7.70 लाख रुपए है। यह कीमत राज्यों में लगने वाली टैक्स के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क करें। कंपनी इस पर 5 साल या 5 हजार घंटे की वारंटी देती है।
👉 ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी संबंधित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।