कृषिकृषि मशीनरी

फार्मट्रैक 45 क्लासिक की कीमत और मुख्य फीचर्स | Farmtrac 45 Classic Price

आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में फार्मट्रैक 45 क्लासिक की कीमत और इसकी मुख्य फीचर्स (Farmtrac 45 Classic Price and Key Features) को जानें। 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक की कीमत और इसकी मुख्य फीचर्स, यहां जानें | Farmtrac 45 Classic Price and Key Features

Farmtrac 45 Classic Price: फार्मट्रैक 45 क्लासिक 45 एचपी का ट्रैक्टर है। यह अपनी बेहतर और आकर्षक डिज़ाइन, आरामदायक सीट और उच्च क्वालिटी इंजन के लिए काफी प्रसिद्ध है। फार्मट्रैक 45 क्लासिक भारत का पहला ऐसा ट्रैक्टर है, जो एलईडी हैडलाइट और हैलोजन बल्ब के साथ आता है। इसे आप छोटे से स्थान पर भी आसानी से रख सकते हैं। क्योंकि यह धनुष के आकार का ट्रैक्टर है। 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में फार्मट्रैक 45 क्लासिक की कीमत और इसकी मुख्य फीचर्स (Farmtrac 45 Classic Price and Key Features) को जानें। 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक की स्टीयरिंग

यह ट्रैक्टर पॉवर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसमें मैकेनिकल और हीड्रास्टाटिक स्टीयरिंग का विकल्प दिया गया है। स्टीयरिंग के बीच में हॉर्न दिया गया है, साथ ही में मल्टी डिस्क, तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। स्टीयरिंग के नीचे हैंड रेस भी दी गई है। 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक की पीटीओ पावर 

इस ट्रैक्टर में 38.3 एचपी का पीटीओ दिया गया है। इसकी हाइड्रोलिक स्पीड को कम या ज्यादा करने के लिए गेज भी दिया गया हैं।

फार्मट्रैक 45 क्लासिक का इंजन 

यह 45 एचपी और 3 सिलेंडर के साथ-साथ 3 स्टेज आयल बाथ टाइप के साथ प्रीक्लीनर के साथ आता है। ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए सिम्पसन का वाटर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। 

टासंमिशन 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक ट्रैक्टर में 8 रिवर्स गियर और 2 फॉरवर्ड गियर दिए गए हैं, साथ ही यह ट्रैक्टर कांस्टेंट मेश सेंट्रल शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह सिंगल क्लच के साथ आता है। ड्यूल क्लच का विकल्प भी दिया गया है। इसकी अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 2.8-30.0 किलोमीटर प्रतिघंटा है, साथ ही रिवर्स स्पीड 4.0-14.4 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें अलटरनेटर की सुरक्षा के लिए ऊपर प्रोटेक्शन गार्ड दिया गया है। 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक का टायर 

इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर का साइज 6.5 x 16 है और रियर टायर का साइज 13.6X28 दिया गया है। इसमें 50 लीटर का ईंधन टैंक भी दिया गया है।

डाइमेंशन्स 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक ट्रैक्टर का कुल वजन 1865 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3355 एमएम है। इसकी कुल चौड़ाई 1735 एमएम है। इसमें फिटेड ड्रॉबार, टिपिंग ट्रेलर किट, टॉपलिंक आदि एसेसरीज भी प्रदान की गई हैं।

हाइड्रोलिक्स 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है। हाइड्रोलिक कंट्रोल के लिए डीसी लीवर और पीसी लीवर दिए गए हैं। इसमें ट्रॉली की लाइव फिटिंग के लिए शॉकेट दिया गया है। यह ट्रैक्टर सिंगल डिस्ट्रीब्यूटर के साथ आता है। साथ ही इसमें ड्यूल डिस्ट्रीब्यूटर का विकल्प भी दिया गया है। 

फार्मट्रैक 45 क्लासिक की कीमत (farmtrac 45 classic price)

यह भारतीय बाजार में फार्मट्रैक 45 क्लासिक की कीमत 6.35 लाख से 6.75 लाख तक है। यह कीमत राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button