कृषि मशीनरी

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | escort mpt jawan tractor price

एस्कॉर्ट MPT जवान (Escort MPT Jawan) एक मजबूत श्रेणी का ट्रैक्टर है, जिससे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

escort mpt jawan tractor: एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत

escort mpt jawan tractor price: आज के समय में ट्रैक्टर ऐसा कृषि यंत्र है जिससे लगभग 90 प्रतिशत खेती का काम हो जाता है। भारत में कई देसी और विदेशी कंपनियां ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही हैं। इन्हीं में एस्कॉर्ट MPT जवान (Escort MPT Jawan) एक मजबूत श्रेणी का ट्रैक्टर है, जिससे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह ट्रैक्टर किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती है और साथ ही यह खेतों में अच्छा प्रदर्शन देता है। इसलिए किसानों को एस्कॉर्ट का यह मॉडल लोकप्रिय हैं। 

तो आइए, द रुरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत (Escort MPT Jawan Tractor Price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर पर एक नजर

कंपनी ब्रांड

एस्कॉर्ट

मॉडल

एस्कॉर्ट MPT जवान

सिलेंडर संख्या

2

इंजन हॉर्स पावर

25 HP

गियर

8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स

ब्रेक

ड्राई डिस्क ब्रेक

वारंटी

1500 घंटे या 1 साल

Escort MPT Jawan Tractor Price

4.4 लाख* रुपए तक

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की इंजन क्षमता

एस्कॉर्ट MPT जवान(Escort MPT Jawan) एक 25 HP का मिनी ट्रैक्टर है, जिसमें 2 सिलेंडर और इंजन रेटेड RPM 1700 दी गई है।  इसके अलावा इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्ड के लिए आयल बाथ टाइप दिए गए है, जो इसे लंबे समय तक कृषि के कार्य करने में मदद करते है और साथ ही इस ट्रैक्टर को यह सुरक्षित भी बनाएं रखते है।

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर के खास फीचर्स

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर(Escort MPT Jawan Tractor) में सिंगल ड्राई क्लच और  8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है। यह  ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में बैटरी पावर की क्षमता 12v 75AH है। साथ ही इस ट्रैक्टर की आगे की तरफ अधिकतम स्पीड 31.8 किलोमीटर प्रति घंटा और पीछे की तरफ अधिकतम स्पीड 13.1 किलोमीटर प्रति घंटा है। एस्कॉर्ट का यह ट्रैक्टर शानदार मैनुअल स्टीयरिंग और 42 लीटर के डीजल टैंक की क्षमता के साथ आता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में RPM क्षमता 540 और व्हील ड्राइव 2 WD दिए गए  है।  

आपको बता दें कि एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर का कुल वजन(Escort MPT Jawan Tractor Net Weight) 1760 किलोग्राम है और 1000 किलोग्राम तक के सामान को आसानी से उठाकर कहीं भी आसानी से ले जा सकता है।

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की वारंटी

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर(Escort MPT Jawan Tractor) के  मॉडलों पर कंपनी  1500 घंटे और 1 साल तक की वारंटी के साथ देती है। यह वारंटी कंपनी अपने हर एक ग्राहकों को देती है।  कंपनी के द्वारा ट्रैक्टर में कुछ जरूरी उपकरण भी दिए जाते है, जिसका इस्तेमाल किसान अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से कर सकते हैं। जैसे- टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रा बार आदि।

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत (escort mpt jawan tractor price)

एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत (Escort MPT Jawan Tractor Price) भारतीय बाजार में किसानों के बजट के अनुसार है। यह कंपनी अपने ट्रैक्टरों का निर्माण किसानों को ध्यान में रखते हुए तैयार करती है। इसलिए एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत लगभग 4.4 लाख* रुपए तक है।

किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- एस्कॉर्ट MPT जवान कितने HP का ट्रैक्टर है?

उत्तर- एस्कॉर्ट MPT जवान एक 25 HP का ट्रैक्टर है।

प्रश्न- एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?

उत्तर- एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर में 45 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।

प्रश्न- एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर – एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर की कीमत 4.4 लाख* रुपए तक है।

प्रश्न- एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?

उत्तर- एस्कॉर्ट MPT जवान ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।

Related Articles

Back to top button