एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | escort 335 josh tractor price
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर (Escort Josh 335 Tractor) में बेहद शक्तिशाली इंजन 2200 cc और 35 Hp के साथ आता है।
escort 335 josh tractor price: एस्कॉर्ट कंपनी (escort tractor) के ट्रैक्टर बेहद लोकप्रिय हैं। इस कंपनी के ट्रैक्टर पुरानी खेती से लेकर आज की आधुनिक खेती के लिए उत्तम माना जाता है। एस्कॉर्ट ट्रैक्टर (escort tractor) किसानों के लिए किफायती होते है और साथ ही यह खेतों में अच्छा माइलेज के लिए भी जाने जाते है। इन्हीं में एस्कॉर्ट जोश 335 (Escort Josh 335) एक मजबूत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। दिखने में यह ट्रैक्टर बहुत सुंदर होता है। यह मॉडल नई तकनीकों से बना हुआ एक बेहतरीन ट्रैक्टर है।
तो आइए, द रुरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की कीमत (escort 335 josh tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर (escort 335 josh tractor) पर एक नजर
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर (Escort Josh 335 Tractor) में बेहद शक्तिशाली इंजन 2200 cc और 35 Hp के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्टर के लिए आयल बाथ टाइप दिए गए है।
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर के खास फीचर्स
एस्कॉर्ट जोश 335 (Escort Josh 33) में सिंगल ड्राई क्लच और 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है। यह ट्रैक्टर में मल्टी ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आता है, जो इसे खेत में कम फिसलन में मदद करता है। एस्कॉर्ट का यह ट्रैक्टर मैनुअल स्टीयरिंग और 42 लीटर के डीजल टैंक की क्षमता के साथ आता है, जो खेतों के काम में अच्छा माइलेज देता है। इसके अलावा इसमें 12v 75AH की बैटरी क्षमता दी गई है। एस्कॉर्ट कंपनी के इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 24.9 किलोमीटर प्रति घंटा है और पीछे की तरफ अधिकतम स्पीड 10.2 किलोमीटर प्रति घंटा है।
आपको बता दें कि एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर का कुल वजन (Escort Josh 335 Tractor Total Weight) 1760 किलोग्राम है और वहीं भारी सामान को उठाने की अधिकतम क्षमता 1000 किलोग्राम तक है। इस ट्रैक्टर में 3 पॉइंट लिंकेज के लिए ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (ADDC) दिए गए है। इस ट्रैक्टर में टाइप लाइव सिंगल स्पीड पीटीओ और RPM 540 है। साथ ही इसमें व्हील ड्राइव 2WD है, जो इसे एक बेहतरीन श्रेणी का ट्रैक्टर बनाती है।
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की वारंटी
यह कंपनी अपने हर एक एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर (Escort Josh 335 Tractor) के मॉडल पर कम से कम 1500 घंटे या 1 साल तक की वारंटी के साथ देती है। इसके अलावा कंपनी इस ट्रैक्टर में किसान भाइयों के लिए कुछ जरूरी उपकरण भी देती है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से कर सकते हैं। जैसे- टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रा बार आदि।
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की कीमत (escort 335 josh tractor price)
एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की कीमत (Escort Josh 335 Tractor Price) किसानों के लिए बेहद किफायती है। यह ट्रैक्टर भारतीय बाजार में लगभग 5 लाख* रुपए तक उपलब्ध है।
किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- एस्कॉर्ट जोश 335 कितने HP का ट्रैक्टर है?
उत्तर- एस्कॉर्ट जोश 335 एक 35 HP का ट्रैक्टर है।
प्रश्न- एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?
उत्तर- एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर में 42 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।
प्रश्न- एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
उत्तर- एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?
उत्तर- एस्कॉर्ट जोश 335 ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।