काम की खबरग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडिया

नारियल पानी का बिजनेस | coconut water business in hindi

अगर आप भी कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने वाला कोई बिजनेस तलाश कर रहे हैं तो नारियल पानी का बिजनेस कर सकते हैं।

nariyal pani ka business kaise kare: नारियल पानी ओह… Coconut water के स्वाद से तो हर कोई वाकिफ होगा। खासकर गर्मी के दिनों में आपको हर सड़क या चौराहे पर एक या दो नारियल पानी के ठेले या स्टॉल दिख जाते होंगे। आजकल नारियल पानी का बिजनेस (Coconut Water Business 2023) काफी ट्रेंड कर रहा है। 

 

वैसे तो गर्मी के दिनों में ज्यादा नारियल पानी की मांग बढ़ जाती है। लेकिन अब हर मौसम में ही नारियल पानी लोग पीना पसंद करते हैं। क्योंकि नारियल पानी हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अगर आप भी कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने वाला कोई बिजनेस तलाश कर रहे हैं तो नारियल पानी का बिजनेस (nariyal pani ka business) बेझिझक कर सकते हैं।

 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें? (coconut water business plan in hindi)

नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें? | coconut water business plan in hindi |

इस ब्लॉग में आप जानेंगे-

  • नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें
  • नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह का चुनाव
  • अपने स्टॉल में क्या-क्या चीजें रख सकते हैं
  • अपने नारियल पानी को सबसे अलग कैसे बना सकते हैं
  • स्पेशल नारियल पानी बनाने में जरूरी चीजें
  • नारियल पानी का मार्केटिंग कैसे करें
  • हेल्पर पर रखे या नहीं
  • नारियल पानी के बिजनेस के लिए लाइसेंस व पंजीकरण
  • नारियल पानी के बिजनेस में लागत
  • नारियल पानी के बिजनेस में मुनाफा

 

नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें (nariyal pani ka business kaise kare)

नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नारियल को काटना और नारियल निकालना अच्छी तरह से आना चाहिए क्योंकि हर कोई नारियल नहीं काट पाता। इसके लिए आपको अच्छे से प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए। ताकि काम के दौरान कोई दुर्घटना ना हो। इसके अलावा आप यूट्यूब से आने अलग-अलग चीजें भी बनाना सीख सकते हैं। और यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

 

नारियल पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह का चुनाव

अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको अपने गांव के सड़क या कहीं शहरी क्षेत्र में करना चाहते हैं तो कहीं मार्केट में या चौराहे पर एक स्टॉल खोजना होगा। आप चाहे तो नारियल पानी का स्टॉल कहीं कॉलेज, सिनेमा हॉल या पार्क के आसपास भी लगा सकते हैं। स्टॉल खोजने के बाद आप जरूरी सामान लाकर नारियल पानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

 

अपने स्टॉल में क्या-क्या चीजें रख सकते हैं

आप चाहे तो सिर्फ नारियल और नारियल पानी बेचने के साथ-साथ अलग-अलग तरह के से एक भी बना सकते हैं। जो नारियल पानी मिलाकर बनाया जाता है। जो लोग काफी पसंद करते हैं। यह बनाना आप यूट्यूब के तमाम चैनलों से सीख सकते हैं। क्योंकि बहुत सारी यूट्यूब पर फूड ब्लॉगिंग के दौरान नारियल पानी व स्पेशल शेक की वीडियो भी डालते हैं। तो आप नारियल पानी से अलग-अलग चीजों को बनाना सीखने के बाद या बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

 

अपने नारियल पानी को सबसे अलग कैसे बना सकते हैं

आजकल हर चीज को थोड़ा स्पेशल बनाने की तरकीब आजमाए जा रही है। तो आप नारियल पानी को भी अन्य नारियल पानी वालों से अलग और स्वादिष्ट बना सकते हैं। जैसे आप मैंगो शेक विद नारियल, कोकोनट वनीला शेक, मैंगो शेक विद कोकोनट आदि बनाकर ग्राहकों को खुश कर सकते हैं।और मार्केट में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।

 

स्पेशल नारियल पानी बनाने में जरूरी चीजें

  • नारियल
  • ग्राइंडर
  • जूसर
  • आइसक्रीम आप जिस फ्लेवर की चाहे
  • नारियल निकालने के लिए सामान
  • चाट मसाला 
  • नमक
  •  चीनी 
  • आम 
  • ओरियो 
  • चॉकलेट पाउडर 

 

नारियल पानी बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करें

नारियल पानी हर कोई  पीना पसंद करते हैं। चाहे वह किसी भी वर्ग के लोग हों। आप चाहे तो चौराहे या किसी मार्केट में दुकान खोल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी के आसपास भी नारियल पानी की दुकान खोलते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके यहां नारियल पानी पीने आएंगे। अगर आपके नारियल पानी की विशेषता लोगों में फैल गई तो आपके बिजनेस को ग्रो करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। सिर्फ आपको अपने नारियल पानी व अन्य चीजों के स्वाद बरकरार रखने होंगे।

 

नारियल पानी के बिजनेस में हेल्पर रखें या नहीं

शुरुआती दौर में अगर आप यह बिजनेस छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो आपको हेल्पर रखने की कोई जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे अपने मुनाफे को देखते हुए अपने बिजनेस का स्तर बढ़ा सकते हैं। अगर उस समय आपको ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को मदद के लिए रखनी चाहिए। तो आप रख सकते हैं। अगर आप अपने स्टॉल पर ज्यादा वैरायटी रखते हैं तो आपको कुछ लोगों को काम के लिए रखना ही पड़ेगा। क्योंकि अकेले सब कुछ संभालना संभव नहीं है।

 

नारियल पानी के बिजनेस के लिए लाइसेंस (license for coconut water business)

वैसे तो नारियल पानी के बिजनेस के लिए आपको किसी तरह के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं उसमें अन्य चीजों के साथ अगर नारियल पानी और रखना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपका यह बिजनेस परमानेंट रहे तो आपको रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। एफएसएसआई (fssai) से लाइसेंस भी लेना होगा। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से बिजनेस करना चाहते हैं। इसके अलावा हर जगह के कुछ नियम कानून के दायरे अलग होते हैं। तो उस हिसाब से आपको सोच समझकर काम करना चाहिए।

 

नारियल पानी के बिजनेस में लागत (Cost in Coconut Water Business)

नारियल पानी में बिजनेस में अगर लागत की बात करें तो यह बहुत ज्यादा लागत लगाने वाला बिजनेस नहीं है। अगर आप गांव में नारियल की खेती खुद करते हैं तो आपके नारियल का खर्चा भी बच जाएगा। लेकिन अगर आप शहर में भी करते हैं तो भी आपको बहुत ज्यादा लगा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको कुछ जरूरी सामान खरीदने होंगे। इसके लिए आपको लगभग 50000 तक  रुपए तक में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने मुनाफे को देखते हुए बिजनेस में और भी कुछ जोड़ना चाहे तो जोड़ सकते हैं। यह आप के ऊपर निर्भर करता है।

 

नारियल पानी के बिजनेस में मुनाफा (profit in coconut water business)

नारियल पानी हर जगह के लोग काफी पसंद करते यह हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आप अच्छे नारियल और अच्छे स्वादिष्ट नारियल पानी के साथ और वैराइटीज देते हैं। तो इस बिजनेस में आप खुद को मशहूर करने के साथ-साथ महीनों के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

 

ये तो थी, नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें? (coconut water business plan in hindi) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Related Articles

Back to top button