कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
ताजा खबरेंपशुपालन

मवेशियों में लंगड़ा बुखार: कारण, लक्षण और बचाव

लगड़ा बुखार (Laganda fever) एक जानलेवा बीमारी है। बुखार प्रायः बरसात के दिनों में ज्यादा देखने को मिलता है।

Causes, symptoms and prevention of Laga fever in animals: बरसात के दिनों में पशुओं में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इस मौसम में पशुओं में कई तरह के रोग लग जाते हैं। इनमें लगड़ा बुखार (Laganda fever) एक जानलेवा बीमारी है। बुखार प्रायः बरसात के दिनों में ज्यादा देखने को मिलता है। बरसात में जीवाणुओं को पनपने के लिए उपयुक्त वातावरण मिल जाता है। अतः इस दौरान पशुपालकों को विशेष सावधानियों की जरूरत होती है। 

 

तो आइए, इस लेख में लगंड़ा बुखार के कारण और बचाव के उपाय (Causes and prevention measures of Laganda fever) को जानें। 

लगंड़ा बुखार के कारण

  • लगंड़ा बुखार वर्षा ऋतु के आसपास के समय अधिक फैलता है।
  • यह रोग क्लोस्टीडियम सोविआई नामक जीवाणु से फैलता है।
  • पशुशाला में साफ-सफाई न होने के कारण भी यह रोग बहुत तेजी से पनपता है। 

लगंड़ा बुखार के लक्षण 

  • पशु खाना, पीना और जुगाली बंद कर देता है।
  • पुट्ठे पर गर्म सूजन होती है, जो बाद में ठंडी हो जाती है।
  • सूजन को दबाने पर चटचट की आवाज आती है।
  • पशु चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है।

पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग, उनके लक्षण और बचाव

लगंड़ा बुखार से बचने के उपाय 

  • पशु को तालाब, पोखर या नदी का पानी न पिलाएं।
  • रोगी पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखें।
  • स्वस्थ पशु को दाना-पानी पहले दें।
  • रोगी पशु के सम्पर्क में आई वस्तु को फिनाइल से धुलें।
  • सूजन को चीरा मारकर हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें और पोटेशियम परमेगनेट (लाल दवा) भर दें।
  • चीरा लगाने पर ब्लैक कलर का पदार्थ निकलता है।

 

लगंड़ा बुखार से बचने के लिए सावधानियां

  • पशु को टीका न लगा हो तो रक्षा Triovac का टीका लगवाएं।
  • पेन्सलीन, टेट्रासाइक्लिन जैसे इन्जेक्शन लगवाएं।
  • निकटतम पशु केन्द्र पर सम्पर्क कर इलाज कराएं।
  • मृत पशु को गांव से बाहर गहरे गड्ढे में चूने या नमक के साथ दवा दें।
  • मृत पशु वाले स्थान को फिनाइल से साफ करें।

 

ये तो थी, पशुओं में लगने वाला लगड़ा बुखार और इससे बचाव के उपाय। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। 

पशुओं में होने वाले लगंड़ा बुखार के कारण, लक्षण और बचाव-Pdf

Related Articles

Back to top button