काम की खबरबिजनेस आइडियाविविध

बुक स्टेशनरी की दुकान की संपूर्ण जानकारी| Book Stationery Shop Business

बुक और स्टेशनरी की दुकान शिक्षा से जुड़ा बिजनेस है। पढ़ाई-लिखाई के लिए छात्रों को बुक और स्टेशनरी की दुकान जाना ही होता है।

बुक और स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें? यहां जानें, | How to open a Stationery Store in Hindi

Stationery Shop Business Plan In Hindi: बुक और स्टेशनरी की दुकान शिक्षा से जुड़ा बिजनेस है। पढ़ाई-लिखाई के लिए छात्रों को बुक और स्टेशनरी की दुकान जाना ही होता है। ऐसे में आप भी अगर बुक और स्टेशनरी की शॉप (Book Stationery Shop) खोल लेते हैं तो आपको काफी मुनाफा होगा। 

 

आपको बता दें, बुक और स्टेशनरी का बिजनेस (Book Stationery Shop) एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी खत्म नहीं होगा। अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो बुक और स्टेशनरी शॉप का बिजनेस एक ऑप्शन है। 

 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस बिजनेस ब्लॉग में जानें- बुक और स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें (How to open a Stationery Store in Hindi)

 

बुक स्टेशनरी बिजनेस प्लान (book stationery business plan in hindi)

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह सोच लेना चाहिए कि आपको क्या-क्या चीजें रखनी है। इसके साथ ही अगर आप बिजनेस में नए हैं तो पहले किसी पुरानी बुक स्टॉल और स्टेशनरी बिजनेस वाले से राय लेने की कोशिश करें। यह जानने की कोशिश करें कि कौन सी चीजें जरूरी होती है और कहां से मिलती हैं इसके बाद ही आप अपना बिजनेस शुरू करने की कोशिश करें

 

बुक स्टोर और स्टेशनरी शॉप के लिए लोकेशन

बुक स्टॉल खोलने के लिए अगर लोकेशन की बात करें तो आपको कहीं सड़क पर या किसी स्कूल या कॉलेज के आस पास बुक स्टोर और स्टेशनरी शॉप खोलना चाहिए। क्योंकि छात्रों को सबसे ज्यादा जरूरत इसकी पड़ती है आप चाहे तो कहीं भीड़ भाड़ मार्केट में भी दुकान के लिए जगह देखकर या बिजनेस कर सकते हैं

 

बुक स्टेशनरी शॉप के लिए पंजीकरण

वैसे तो बुक और स्टेशनरी शॉप के लिए आपको किसी खास पंजीकरण या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर आप का मुनाफा जीएसटी टर्नओवर तक जाता है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। जिससे समय-समय पर कर का भुगतान करने में सहूलियत मिल सके। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप अपने नजदीकी जीएसटी सेवा केंद्र की मदद ले सकते हैं।

 

बुक्स स्टोर में काम करने के लिए वर्कर

अगर आपकी बुक शॉप यह स्टेशनरी शॉप छोटी है और आपको लगता है कि आप अकेले ही सब कुछ संभाल सकते हैं तो आपको इसके लिए वर्कर रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन अगर आप बुक स्टोर स्टेशनरी के होलसेल विक्रेता है और आपकी दुकान पर अगर ज्यादा भीड़ होती है तो आपको इसके लिए कम से कम 2 या 3 वर्कर रखनी पड़ेगा ताकि हिसाब में कोई गड़बड़ी ना हो और ग्राहकों काम भी जल्दी हो जाए।

 

स्टेशनरी और बुक की मार्केटिंग

स्टेशनरी और बुक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है तो आपको इसके लिए मार्केटिंग में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुक और इससे स्टेशनरी कब की मार्केटिंग आपके दुकान के लोकेशन पर निर्भर करती है कि कितने लोग और किस तरह के लोग वहां से गुजरते हैं। अगर आप चाहे तो अपने बुक स्टोर की जानकारी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दे सकते हैं। इसके लिए आप आसपास के स्कूल-कॉलेज के प्रबंधन से भी बात कर सकते हैं। जिससे अपने छात्रों के अभिभावक या छात्रों को आपके यहां से बुक ले जाने की सलाह दें।

 

बुक स्टोर और स्टेशनरी शॉप खोलने में लागत (investment in Bookstore and Stationery Shop)

बुक स्टेशनरी शॉप खोलने में अगर लागत की बात की जाए तो इसमें अपने मुताबिक पूंजी लगा सकते हैं। इसकी शुरुआत आप छोटे स्तर पर भी कर सकते हैं। उसके बाद उससे होने वाले मुनाफे से अपने साथ में सामान बढ़ा सकते हैं अगर आप स्कूल या कॉलेज एस की बुक रखते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2 लाख से 3 लाख रुपए की लागत लगानी पड़ती है।

 

बुक और स्टेशनरी शॉप बिजनेस में मुनाफा (Profits in book and stationery shop business)

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके होने वाले मुनाफे की बात सबसे पहले दिमाग में आती है तो आपको बता दें कि स्टेशनरी और बुक्स में कभी भी आपको घाटा नहीं होगा। आजकल लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए बुक और पढ़ाई से जुड़े सामानों में कोई कमी नहीं करना चाहते हैं तो अगर आप अच्छी चीजें और अच्छी बुक्स रखते हैं तो आप महीनों में लाखों का मुनाफा भी कमा सकते हैं। 

 

ये तो थी, बुक और स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें (How to open a Stationery Store in Hindi) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें। दूसरों को भी पढ़ने के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Related Articles

Back to top button