काम की खबर

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना | Bihar Student Credit Card Scheme

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा में सहायता देना है।

Bihar Student Credit Card Scheme: शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है। बिहार में स्थित नालंदा विश्वविद्यालय को दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है। यहां पढ़ने के लिए दुनियाभर से छात्र आते थे। 

बिहार के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुशासन कार्यकम के अंतर्गत “विकसित बिहार के सात निश्चय” नाम से योजना की एक सीरीज लांच की गई। इन सात निश्चयों में से एक है “आर्थिक हल-युवाओं को बल” 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है और इस योजना में आवेदन कैस करें, जानें। 

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) पूरी तरह से बिहार की युवा पीढ़ी के लिए है। बिहार शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है और रोजगार के साधन भी कम हो रहे हैं जिसका सीधा असर नौजवानों पर पड़ रहा है। दिनों-दिन शिक्षा महंगी होती जा रही है और आम आदमी की पहुँच से दूर भी। 

गरीब छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक समस्यों के चलते अपनी पढाई बीच में ही बंद कर देते हैं, उनके लिए सरकार ने “बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना” की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से जो छात्र उच्च शिक्षा में जाना चाहते हैं उन्हें 4 लाख तक का लोन दिया जाएगा।

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य (Purpose of Bihar Student Credit Card Scheme)

बिहार में शिक्षा का वह गौरशाली समय तो शायद अब वापस नहीं आ सकता लेकिन वर्तमान में  शिक्षा की बदहाली को दूर करने के प्रयास जरूर किये जा सकते हैं। राज्य सरकारों ने शिक्षा की बदहाली को दूर करने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लांच की लेकिन लेकिन उनसे कोई विशेष फर्क नहीं आया। वर्तमान सरकार अपने सुशासन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर “स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” की शुरुआत 2016 में किया था। इस योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा में जाने के लिए आर्थिक सहायता है। इस योजना से युवा न सिर्फ हायर एजुकेशन में जा सकेगें बल्कि उन्हें रोजगार मिलने में भी सहायता होगी।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लक्ष्य (student credit card scheme)

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता देना है। से दो लाभ होगें एक तो आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को पैसों की चिंता नहीं करनी होगी और दूसरी ओर ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो भी बढ़ेगा।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Student Credit Card Scheme)

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) का लाभ लेने के लिए बिहार का निवासी होना आवश्यक है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार के सीमावर्ती राज्यों से 12वीं की परीक्षा पास की हो तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हों लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति आगे की पढ़ाई जारी रखने की इजाज़त न देती हो, उन्हें बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

विद्यार्थी निम्न स्थितियों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन पा सकता है-

छात्र को उच्च शिक्षा के लिए किसी ना किसी शिक्षण संस्थान में नामांकित होना आवश्यक है और यदि नामांकन नही हुआ है तो नामांकन के लिए चयनित होना आवश्यक है।

यह लोन 42 पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाएगा। इसमें व्यावसायिक, तकनीकी और सामान्य पाठ्यक्रम शामिल हैं।

बिहार राज्य से मान्यता प्राप्त संस्थानों से 12वीं अथवा इसके समकक्ष जैसे पॉलिटेक्निक इत्यादि की परीक्षा पास किये हुए विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा झारखंड उत्तर, प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के विद्यालय या बोर्ड से 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा पास बिहार राज्य के मूल निवासी, विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। ये छात्र इस योजना का लाभ तभी ले सकते हैं जब वे बिहार के सीमावर्ती जिलों के सीमावर्ती प्रखंडों से संबंधित राज्यों के बोर्ड या विद्यालय से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास की हो।

बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनकी उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं है। यदि छात्र स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए लोन चाहता है तब ऐसी स्थिति में उसकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यदि छात्र एक से अधिक स्नातक की डिग्री लेने का इच्छुक है तब ऐसी स्थिति में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

यदि लाभार्थी किसी कारणवश स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की पढ़ाई  कोर्स पूरा होने से पहले ही छोड़ देता है तब ऐसी स्थिति में लोन की अगली क़िस्त संस्थान को नहीं दी जाएगी। यानी छात्र यदि अपनी पढ़ाई जारी रखता है तभी उसे इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण लेने की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, भरे गए मोबाइल नम्बर और ई मेल पर भेज दिया जाता है। फॉर्म की पीडीएफ कॉपी की जरूरत  काउंटर पर होगी इसलिए उसका प्रिंट आउट लेना आवश्यक है। काउंटर पर कब जाना है इसकी सूचना भी मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेज दी जाती है इसके अलावा ई-मेल भी किया जाता है।

राज्य के हर जिले में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेंटर है जहां आवेदनकर्ता को जाना होगा, वहां  सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक कागजात

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) हेतु इच्छुक आवेदकों को डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेंटर में जाकर इन डाक्यूमेंट्स को जमा करना होगा।-

  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल एवं इंटर की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
  •  बैंक पासबुक
  • जिस संस्थान में एडमिशन कराना है, वहां का एनरोलमेंट नम्बर
  • जिस कोर्स में दाखिला लेना है उसकी फीस रशीद की एक कॉपी
  • आवेदक एवं उसके माता-पिता की दो पासपोर्ट साइज

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकतम 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। ये पैसे सीधा संस्थान के खाते में भेजे जाएंगे।

लोन को वापस करने की प्रक्रिया

2 लाख तक के लोन को अधिकतम 60 किस्तों में चुकता करने होगा और 2 लाख से ऊपर के लोन को अधिकतम 84 किस्तों में जमा करना होगा। इस लोन पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। महिला या विकलांग या ट्रांसजेंडर को 1 प्रतिशत ब्याज देना होगा।

यदि दिए गए किस्तों से पहले ही लोन चुकता किया गया जाए तब लोन वापसी में 0.25 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

ये तो थी, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) की बात। अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

Related Articles

Back to top button