कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
काम की खबरपशुपालन

Animal husbandry tips: दुधारू पशु खरीदते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान

अगर आप भी पशुपालन (animal husbandry) से जुड़े हैं और अच्छे नस्ल की दुधारू पशु खरीदना चाहते हैं तो द रुरल इंडिया का यह लेख पूरा पढ़ें। 

animal husbandry tips: पशुपालक की आमदनी दुधारू पशुओं के दूध पर निर्भर करती है। अतः पशुपालकों को पशु खरीदते समय कई बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। पशुओं की खरीदारी के समय हमारी जरा सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। 

 

अगर आप भी पशुपालन (animal husbandry) से जुड़े हैं और अच्छे नस्ल की दुधारू पशु खरीदना चाहते हैं तो द रुरल इंडिया का यह लेख पूरा पढ़ें। 

 

दुधारू पशुओं को खरीदने के समय रखें इन 6 बातों का विशेष ध्यान

 

1.नस्ल का चुनाव 

पशुओं को खरीदते समय हमेशा उनकी नस्ल का ध्यान रखें। विभिन्न नस्ल के पशु सभी तरह की जलवायु और वातावरण को सहन नहीं कर सकते हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर होता है। इसलिए हमेशा अपने क्षेत्र के अनुसार ही पशुओं की नस्ल का चयन करें।

2. विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदें

पशुओं को हमेशा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्थान से ही खरीदें। पशु खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की वहां टीबी, आईबीआर, ब्रूसेलोसिस, एफएमडी, आदि रोगों का प्रकोप न हो।

3. कम उम्र की ही पशु खरीदें

दूध उत्पादन की दृष्टि से छोटी आयु के पशुओं को खरीदना अधिक फायदेमंद साबित होता है। पशुओं की आयु का पता आप उनकी सींग और दांतों से कर सकते हैं।

4. स्वास्थ्य की जांच

किसी भी रोग से प्रभावित पशुओं को खरीदने से बचें। स्वस्थ पशुओं की पहचान उनकी आंखों के साथ उनकी नाक, सांसें, वजन, शारीरिक तापमान, हृदय की गति एवं पशुओं के व्यवहार से कर सकते हैं।

5. दुग्ध उत्पादन क्षमता

पशुओं को खरीदते समय दूध उत्पादन की क्षमता के साथ बछड़ों की संख्या का भी ध्यान रखें। इसके लिए आप स्वयं 2 से 3 दिन तक पशु का दूध दूहकर देख सकते हैं। 

101+ बिजनेस आइडिया

6. टीकाकरण 

पशुओं को पहले रोग हुआ है या नहीं, पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए टीका लगाया गया है या नहीं, इन बातों का भी विशेष ध्यान रखें।

Related Articles

Back to top button