कृषि मशीनरीसरकारी योजना

SMAM: कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है, यहां जानें

नई तकनीक और मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं चलाती रहती है। इन्हीं योजनाओं में एक है- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना (SMAM)

SMAM : कृषि यंत्र अनुदान योजना

कृषि उपकरण सब्सिडी योजना (SMAM): हमारा देश कृषि प्रधान देश है। लेकिन कृषि मशीनीकरण (agricultural mechanization) के मामले में दुनिया के के कई देशों से काफी पीछे हैं। हमारे देश में आज भी परंपरागत खेती की जाती है। मंहगे कृषि उपकरण होने के कारण हमारे देश के किसान नवीन तकनीकों को उपयोग नहीं कर पाते हैं। कारण है- हमारे देश के अधिक किसानों का गरीब और छोटे किसान होना। 

किसानों को नई तकनीक और कृषि मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार समय-समय पर सरकारी योजनाएं चलाती रहती हैं। इन्हीं योजनाओं में कृषि यंत्र सब्सिडी योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी योजना है। जिसे स्माम (SMAM) यानी Sub Mission on Agricultural Mechanization के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में किसानों को कृषि उपकरणों के खरीद पर 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में Sub Mission on Agricultural Mechanization (स्माम योजना) को विस्तार से जानें।

सबसे पहले स्माम योजना क्या है? इसे जान लेते हैं।  

स्माम योजना क्या है?

SMAM किसान योजना मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई है जो देश के सभी राज्यों में लागू है। स्माम किसान योजना में देश के किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराई जाती है।

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को खेती के आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है। इस योजना से किसान आसानी से कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।

स्माम योजना के फायदे (लाभ)

स्माम(SMAM) योजना का उद्देश्य

  • कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देना
  • खेती की प्रक्रिया को आसान बनाना
  • किसानों की आय में बढ़ोतरी करना
  • महिला किसानों को प्रोत्साहन
  • किसानों की श्रम, समय और धन की बचत करना
  • बेहतर खेती को बढ़ावा देना जिससे फसल की गुणवत्ता बढ़े
  • किसानों को सहूलियत से खेती करने में मदद करना

इस SMAM Kisan Yojana से किसानों को मिले उपकरणों से खेती करना आसान हो जायेगा और खेत में फसलों की पैदावार भी अधिक होगी साथ ही किसानो की आय में भी वृद्धि होगी। इस योजना के ज़रिये देश के किसानो को बेहतर उपकरण खऱीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

स्माम योजना में आवेदन कैसे करें?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (smam website) agrimachinery.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

गौरतलब है कि यह योजना देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए उपलब्ध है और महिला किसान भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। 

स्माम योजना में आवेदन की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहां आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  3. इस होम पेज पर आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
  5. इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने State का चयन करना होगा और Aadhar No भरना होगा।
  6. इसके बाद जैसे ही आप आधार नंबर भरेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Name, District, Mobile No, Email Id आदि भरनी होगी।
  7. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पंजीकरण सफल हो जाएगा। 

SMAM (स्माम) योजना के लिए आवश्यक कागज़ात

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • आधार कार्ड (परिचय पत्र)
  • बैंक पासबुक
  • अगर आवेदक SC/ST/OBC वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि विवरण या भूमि का अधिकार पत्र (किसान बही और खसरा खतौनी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

स्माम योजना के फायदे (लाभ)

  • इस योजना का लाभ पूरी तरह किसान भाइयों को मिलेगा।
  • स्माम किसान योजना 2021 के अंतर्गत कृषि यन्त्र खरीदने पर लाभार्थी को 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जायेगी।
  • आधुनिक कृषि यंत्रों के द्वारा किसान आसानी से खेती कर सकेंगे।
  • इन उपकरणों की सहायता से पहले के मुकाबले खेती करना आसान और बेहतर हो जायेगा।
  • जब किसान अच्छे उपकरणों की सहायता से खेती करेंगे तो फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
  • भूमि के किसी भी हिस्से में खेती करना मुश्किल नहीं होगा बल्कि हर हिस्से को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • उपकरणों की सहायता से फसल को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
  • केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ (SC, ST, OBC)  वर्ग को प्राप्त होगा।

ये तो थी केंद्र सरकार की SMAM (स्माम) कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की बात। लेकिन, आपको हमारे इस बेवसाइट पर कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे मित्रों तक जरूर पहुंचाए। जिससे दूसरे किसान मित्र भी SMAM (स्माम) योजना की जानकारी प्राप्त कर सकें।

Related Articles

Back to top button