ग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडिया

अगरबत्ती बिजनेस कैसे शुरू करें? यहां जानें | Agarbatti Ka Business

पूजा सामग्री में अगरबत्ती जरूरत पड़ती है। तो आइए, आज के इस लेख में अगरबत्ती के बिजनेस (Incense Sticks business) को करीब से जानते हैं।

agarbatti ka business kaise start kare: भारत देश के लोग धार्मिक कार्यों में विशेष रूचि रखते हैं। यहां हर धर्म के लोग अपने त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। भारत में त्योहार हो और पूजा न हो, ये हो ही नहीं सकता। 

सभी धर्मों में पूजा सामग्री जरूरत पड़ती है। जिसमें फ़ूल, चावल, अगरबत्ती, धूपबत्ती, माला आदि शामिल है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है। अगरबत्ती  (Incense Sticks) की मांग साल भर रहती है। वहीं त्योहारों में इसकी मांग और भी बढ़ जाती है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी बहुत मांग है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लागत कम और मुनाफ़ा ज्यादा है।

आज के इस लेख में अगरबत्ती के बिजनेस (Incense Sticks business) को करीब से जानते हैं। इस लेख में आपको अगरबत्ती बनाने की बिजनेस की पूरी जानकारी मिलेगी।

तो आइए जानते हैं, अगरबत्ती बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Agarbatti manufacturing business in hindi?)

इस ब्लॉग में आप जानेंगे

  • कैसे करें अगरबत्ती का बिजनेस की शुरूआत?
  • अगरबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है?
  • बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ टिप्स
  • अगरबत्ती के बिजनेस के लिए सही स्थान कैसे चुनें
  • अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय
  • अगरबत्ती बनाने में लगने वाला रॉ मटीरियल 
  • अगरबत्ती बनाने की विधि
  • बिजनेस में रखी जाने वाली सावधानियां
  • अगरबत्ती के बिजनेस में लगने वाली लागत 
  • अगरबत्ती के बिजनेस में काम आने वाली मशीन
  • बिजनेस के लिए कैसे कराएं रेजिस्ट्रेशन
  • अगरबत्ती की पैकेजिंग का तरीका 
  • अगरबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग 

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

कैसे शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस?

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Ka Business) 2 स्तरों से शुरू किया जा सकता है। 

  1. छोटे स्तर पर
  2. बड़े स्तर पर

ये आपके ऊपर है कि आप इसे कितना बड़ा आकार देना चाहते हैं। इसके लिए आप बजट को ध्यान में रखते हुए इसे छोटे या बड़े दोनों स्तरों पर शुरु कर सकते हैं। अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किसी भी तरह के रेजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

लेकिन वहीं अगर आप अगरबत्ती के बिजनस (Agarbatti Ka Business)  को बड़े स्तर से शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी कंपनी का रेजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।

अगरबत्ती के बिजनेस का स्कोप?

बात करें अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti Ka Business) के स्कोप के बारे में तो यह ऐसा बिजनेस है जिसका मार्केट हमेशा भारत में रहने वाला है। यहां हर धर्म के लोग अपनी पूजा में इसका उपयोग करते हैं। वहीं कई लोग अपने घरों को सुगंधित करने के लिए घरों में अगरबत्ती जलाते हैं। 

भारत के अलावा श्रीलंका, वर्मा और विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग भी इसका उपयोग करते है। इसलिए इसकी मांग सालभर बाजार में बनी रहती है। वहीं त्योहारों के समय इसकी मांग और भी बढ़ जाती है। 

अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ टिप्स

सबसे पहले आप अपना बजट तय कर लें, इसके बाद योजनाओं की लिस्ट तैयार कर लें, जो आपके बजट के अंदर हो। 

  • अपने आस-पास की बाजार के बारे में पता कर लें, जिससे की बिजनेस में आने वाली दिक्कतों के बारे में पहले से तैयारी कर सकें 
  • बिजनेस कहां से शुरु करना है इसके लिए जगह देख लें।
  • बिजनेस के लिए जरूरी सामान की खरीद, उसकी पैकिजिंग सभी चीजों को किस तरह करना है इन सभी कामों की लिस्ट पहले से तैयार कर लें। 

अगरबत्ती के बिजनेस के लिए सही स्थान का चुनाव 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले जगह ढूंढना सबसे जरूरी है। जिससे कि बिजनेस को बिना किसी परेशानी के किया जा सके। बात करें अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti Ka Business) की तो अगर आप इसे छोटे स्तर से शुरू कर रहे हैं तो ये बिजनेस आप घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको इतनी जगह चाहिए होगी। आप अगरबत्ती बनाने वाली मशीन और इसके मटीरियल को सुरक्षित रख सकें। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti Ka Business) को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1500 स्क्वायर फिट जगह की ज़रूरत पड़ेगी।

अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय 

अगरबत्ती बनाने का समय इस पर निर्भर करता है कि आप किस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कर रहे है तो आप 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती बना सकते है। वहीं अगर आप हाथों से अगरबत्ती बनाते हैं तो इसमें लगने वाला समय आपके या कर्मचारी के काम करने की स्पीड पर निर्भर करता है।

अगरबत्ती बनाने में लगने वाला रॉ मटीरियल (Raw material for incense sticks making)

हां नीचे दिए गए एक चार्ट में हम आपको अगरबत्ती को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा और उसके बाजार मूल्य के बारे में बताएंगे। जिससे आपको एक मोटा-मोटा अंदाजा लग सके। इस सामग्री की मात्रा को आप अपनी जरुरत के अनुसार घटा या बढ़ा कर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

कच्ची सामग्री

मात्रा

मूल्य

चारकोल डस्ट

1 किलो ग्राम

13 रुपये 

जिगात पाउडर

1 किलो ग्राम

60 रुपये 

सफ़ेद चिप्स पाउडर

1 किलो ग्राम 

22 रुपये  

चन्दन पाउडर

1 किलो ग्राम

35 रुपये 

बांस स्टिक

1 किलो ग्राम

116 रुपये 

परफ्यूम

1 पीस

400 रुपये             

डीइपी

1लीटर  

135 रुपये 

पेपर बॉक्स

1  दर्जन   

75 रुपये 

रैपिंग पेपर

1  पैकेट

35 रूपये 

कुप्पम डस्ट

1 किलो ग्राम

85 रुपये

अगरबत्ती का बिज़नेस

अगरबत्ती बनाने की विधि 

अगरबत्ती बनाने की विधि बहुत सरल है। जिस तरह रोटी बनाने के लिए आटा साना जाता है। ठीक उसी तरह ही अगरबत्ती बनाने के लिए रॉ मटेरियल भी तैयार किया जाता है। सबसे पहले बर्तन में रॉ मटेरियल लिया जाता है और उसमें पानी मिलाया जाता है। एक चीज़ ध्यान रहे की यह ना बहुत ज़्यादा सूखा होना चाहिए और ना ही बहुत ज़्यादा गीला होना चाहिए। रॉ मटेरियल तैयार हो जाने के बाद आप खुद से अगरबत्ती बना सकते हैं। या फिर इसे बनाने के लिए मशीन का यूज़ भी कर सकते हैं।

अगरबत्ती के बिजनेस में रखी जाने वाली सावधानियां 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लेना बहुत ज़रूरी है। तो ये कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए। अगरबत्ती को कभी भी धूप में नहीं सुखाना चाहिए, अगरबत्ती को हमेशा छाया में सुखायें या सुखाने वाली मशीन के माध्यम से ही इसे सुखायें। अगरबत्ती को सुखाने के लिए इसे अलग अलग करके रखे। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो अगरबत्ती गीली होने की वजह से एक दूसरे में चिपक भी सकती हैं।

अगरबत्ती के बिजनेस में लगने वाली लागत

अगर आप अगरबत्ती के बिजनेस (Incense Sticks business)  को घर से करना चाहते हैं और हाथों से बनाते हैं तो लगभग 13,000 रूपये की लागत के साथ ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। दूसरी तरफ़ अगर आप अगरबत्ती के बिजनेस (Incense Sticks business) को मशीन से करने की सोच रहे हैं तो लगभग 5 लाख रूपये तक की लागत लग सकती है। अगरबत्ती बनाने की मैन्युअल मशीन का दाम 14,000 रूपये और सेमी ऑटोमेटिक मशीन का दाम 90 हजार रुपये तक है। इसकी हाई स्पीड मशीन का दाम लगभग 1.15 लाख रूपये तक है।

अगरबत्ती के बिजनेस में काम आने वाली मशीन

आप अगरबत्ती के बिजनेस (Incense Sticks business) को बड़े या छोटे जिस भी स्तर में शुरू करने की सोच रहे हों, इसके लिए आपको मशीनों का चुनाव करना बहुत जरूरी है। अगरबत्ती बनाने वाली मशीन तीन तरह की होती है  – मैनुअल, ऑटोमेटिक और हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन। इसी के साथ आप कच्चे माल को सूखाने के लिए मशीन, कच्चे माल को मिलाने वाली मशीन भी अलग से ले सकते है। हर एक मशीन की अपनी एक अलग विशेषता है। आप इसे अपने बजट के अनुसार ख़रीद सकते हैं।

मैनुअल मशीन (Manual Machine)

मैनुअल मशीन की तो इसको ऑपरेट करना बहुत आसान है। ये डबल और सिंगल पैडल दोनों टाइप की होती है। ये कीमत में भी कम होती है साथ ही साथ टिकाऊ भी होती है। मैनुअल मशीन की सहायता से अच्छीऔर गुणवत्ता वाली अगरबत्ती का उत्पादन किया जा सकता है। ये किसी भी व्यक्ति द्वारा आसानी से चलाई जा सकती है। 

ऑटोमैटिक मशीन (Automatic Machine)

अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस (Incense Sticks business) बड़े स्तर पर करना चाहते है तो ज़्यादा उत्पादन के लिए ऑटोमेटिक मशीन आपके बिजनेस के लिए सही विकल्प रहेगा। ये मशीन आपको आसानी से बाज़ार में मिल जाएगी। ऑटोमेटिक मशीन का फ़ायदा ये है कि इस मशीन से एक मिनट में 150 से 180 तक अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते हैं। 

हाई स्पीड मशीन (High Speed Machine)

हाई स्पीड मशीन इस मशीन से एक फ़ायदा ये है कि इसके लिए आपको कम कर्मचारियों की ज़रूरत पड़ेगी। ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक होती है। इसके उपयोग से कम खर्च में ज़्यादा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है। इस मशीन से एक मिनट में 300 से 450 तक अगरबत्ती स्टिक (Incense Sticks)  का उत्पादन किया जा सकता है। 

अगरबत्ती के बिजनेस के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप बड़े स्तर से अगरबत्ती का (Incense Sticks business)  बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले अपनी कंपनी को ROC में रजिस्टर करा लें। इससे आपको डॉक्यूमेंट प्रोसेस में बहुत हेल्प मिलेगी। 

  • इसके बाद आपको लाइसेंस के लिए स्थानीय पदाधिकारी आवेदन करना पड़ेगा।
  • आपको यहां से बिजनेस पैन कार्ड लेना होगा।
  • इसके बाद आपको बैंक एकाउंट खुलाना पड़ेगा।
  • आपको अपने बिजनेस को SSI (Small scale industry) यूनिट में रजिस्टर करवाना होगा।
  • अपने बिजनेस के लिए लोगो को रजिस्टर करा लें, जिससे की आपकी कंपनी का ब्रांड नाम सुरक्षित रहे।
  • अगर आप बड़े स्तर पर अपने व्यवसाय को शुरू करने जा रहे है, तो अपने विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से NOC लें, और फैक्ट्री का लाईसेंस भी प्राप्त कर लें।

अगरबत्ती की पैकेजिंग का तरीका 

हम बाज़ार से कोई भी सामान खरीदते हैं तो सबसे पहले हमारा ध्यान उसकी पैकिंग पर जाता है। इसलिए किसी भी बिजनेस में पैकिंग का बड़ा रोल होता है। अपने प्रोडक्ट की पैकिंग के बाद इसकी मार्केटिंग आप किसी भी स्टोर में कर सकते है। अगरबत्ती (Incense Sticks) की पैकिंग मशीन या हाथ दोनों से की जाती है। घर से बिजनेस कर रहे लोग इसे अपने हाथों से अगरबत्ती (Incense Sticks) की गिनती करके इसे पहले प्लास्टिक के पाउच में भर कर फिर कंपनी का लोगो या नाम लगे हुए रंगीन प्लास्टिक या कार्डबोर्ड के डब्बे में भरकर पैंकिंग करते हैं।

बड़े स्तर पर बिजनेस कर रहे लोग मशीन से इसकी पैकिंग ऑटोमेटिक तरह से करते हैं। इसमें अगरबत्तियों की गिनती होते हुए प्लास्टिक पाउच में भरने की प्रक्रिया अपने आप होती है। इसके अलावा एक अगरबत्ती की गिनती के लिए मैन्युअल मशीन भी आती है जिससे सिर्फ अगरबत्ती की गिनती होती है। 

अगरबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग 

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगरबत्ती को बेचने के लिए आसपास के किराना स्टोर, मॉल या फ़िर किसी थोक विक्रेता से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

ये तो थी अगरबत्ती बनाने की बिजनेस की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना, ग्रामीण विकास रोजगार जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button