ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर की कीमत और विशेषताएं
आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर की कीमत और मुख्य विशेषताएं (Ace DI 450 NG Tractor Price & Key Features) जानें।
Ace di 450 ng tractor price: भारत एक कृषि प्रधान देश है। इस देश में कृषि मशीनरी में सबसे ज्यादा ट्रैक्टरों (Tractors) का उपयोग होता है। कृषि के ज्यादातर कामों छोटे ट्रैक्टरों से किया जाता है। इसके लिए किसान 30 से 50 हार्सपावर के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा यूज करते हैं। इन्हीं ट्रैक्टरों में से ऐस डीआई-450 एनजी (Ace di 450 ng 4wd tractor) 45 एचपी का ट्रैक्टर है।
ऐस डीआई-450 एनजी ट्रैक्टर (Ace di 450 ng tractor) अपनी आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह खेत में प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है। इसके अलावा इसमें बेहतर इंजन क्षमता है, जो लंबे समय तक खेतों में काम करने में मदद करती है।

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर की कीमत और मुख्य विशेषताएं (Ace DI 450 NG Tractor Price & Key Features) जानें।
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर का इंजन
इस ट्रैक्टर में 2858 सीसी, 45 एचपी और 3 सिलेंडर का इंजन लगा हुआ है। ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर में वाटर कूलैंट लगा हुआ है। वहीं यह 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसके अलावा यह ड्राई एयर क्लीनर के साथ आता है।
स्टीयरिंग
ऐस डीआई 450 एनजी (Ace di 450 ng) ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसके साथ ही मैनुअल का ऑप्शन भी दिया गया है। इस ट्रैक्टर में आरामदायक सीट दी गई है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं।
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 8 फॉरवर्ड गियर और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ साथ ड्यूल क्लच दिया गया है। इसमें 12 एम्पीयर की बैटरी लगी हुई है। इसकी अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 31.91 किलोमीटर प्रतिघंटा और रिवर्स स्पीड 13.87 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
हाइड्रोलिक्स
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1200 से 1800 किलोग्राम है। इसमें 3 पाइंट लिंकेज के साथ ड्राफ्ट पिस्टन और प्रतिक्रिया नियंत्रण लिंक टाइप की हाइड्रोलिक दी गई है।
टायर (Tyre)
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर के टायर दोनों व्हील ड्राइव के साथ आते हैं। इसमें अगले टायर 6.00 x 16 और पीछे के टायर 13.6 x 28 साइज में दिए गए हैं।
पीटीओ (PTO)
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर का पीटीओ पॉवर 38.3 एचपी है। इसमें 57 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है।
डाइमेंशन्स
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर का कुल वजन 1950 किलोग्राम है।
ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर की कीमत
भारतीय बाजार में ऐस डीआई 450 एनजी ट्रैक्टर की कीमत 6.40 से 6.90 लाख रुपए तक है। यह कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। इसके लिए आप ऐस ट्रैक्टर (ACE) के नजदीकी डीलर से संपर्क करें।
👉 कृषि मशीनरी संबंधित अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।