aadhar card centers: आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें? यहां जानें
आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक लाइसेंस की जरूरत होती है।

aadhar card centers: आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। आपको बता दें, जनवरी 2009 में भारत सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) का गठन किया। इस प्राधिकरण के गठन के बाद सितंबर 2010 से आधार कार्ड बनना शुरू हुआ। अब आधार कार्ड पूरे भारत में एक यूनिक आईडेंटिटी या पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है।
पहले देश में सभी लोगों के तरह तरह के पहचान पत्र होते थे, जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि। आधार कार्ड बनवाने के लिए जगह जगह आधार कार्ड केंद्र खोले जा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आधार कार्ड बनवाएं। अगर आप भी किसी व्यवसाय की तलाश में हैं तो आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?
इस ब्लॉग में आप जानेंगे-
- आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोलें
- लाइसेंस की प्रक्रिया
- आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए सरकार से मदद
- यूआईडीएआई(UIDAI) की परीक्षा देने के लिए क्या करें
- आधार कार्ड सेंटर के लिए जरुरी उपकरण
- आधार कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे करें
- आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुल खर्च
- आधार कार्ड केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने में मुनाफा
- FAQ
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोलें (how to open aadhar card centers)
आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक लाइसेंस की जरूरत होती है। उस लाइसेंस के लिए आपको एक ऑनलाइन एग्जाम (परीक्षा) देना होगा। यह परीक्षा पास करने के बाद आपको आधार एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक की वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी। आधार कार्ड सेंटर के आवेदन के लिए आपको सीएससी(CSC) यानी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर खुद का और आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। और आपको केंद्र के द्वारा आधार कार्ड सेंटर (aadhar card centers) खोलने की मान्यता प्राप्त हो जाएगी।
लाइसेंस की प्रक्रिया (licensing process)
- आधार कार्ड केंद्र (Aadhar Card Kendra) के लिए लाइसेंस लेना चाहते है तो आप पहले एनएसईआईटी पोर्टल पर जाएं और अपनी लॉगिन आईडी बनायें।
- लॉग इन के बाद आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद स्क्रीन पर एक शेयर कोड आएगा उसे सबमिट करें।
- इसके बाद एक नया फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही भरें। यहां आपको सिग्नेचर, और फोटो अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारी जांच लेने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड जाएगा जिसकी सहायता से आप आधार कार्ड एनरोलमेंट साइट पर लॉग इन कर पाएंगे।
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए सरकार से मदद (government help for Aadhar card franchise)
पहले आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ पैसे लगते थे। यह पेमेंट पोर्टल में लाइसेंस फॉर्म स्वीकार होने के बाद करनी होती थी लेकिन अब भारत सरकार लोगों को फ्री में फ्रेंचाइजी दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा आधार केंद्र खुल सके और लोग आसानी से आधार कार्ड बनवा सकें।
यूआईडीएआई(UIDAI) की परीक्षा देने के लिए क्या करें (What to do to crack UIDAI exam)
लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आपको 36 से 48 घंटे तक आईडी लॉगिन नहीं करना है जब आप 48 घंटे के बाद आईडी लॉगिन करेंगे तो आपको परीक्षा से जुड़े कुछ जानकारी दी जाएगी।
आपको परीक्षा की तारीख और समय खुद ही चुनना होगा और एडमिट कार्ड भी आपको एनआईआईटी के पोर्टल पर ही मिल जाएगा। इसके बाद अपनी चुने गए परीक्षा के समय पर एग्जाम देना होगा। यह परीक्षा पास करने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा और आप अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू कर पाएंगे।
आधार कार्ड सेंटर के लिए जरुरी उपकरण (Required Equipment for Aadhar Card Center)
- प्रिंटर
- कम से कम 2 कंप्यूटर या लैपटॉप
- वेबकैंप .
- आइरिस स्कैनर मशीन
- इंटरनेट
- एक कैमरा
आधार कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे करें
- 1947 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
- help@uidai.gov.in पर ईमेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुल खर्च (Total Expense for taking Aadhar Card Franchise)
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपको सरकार को एक भी रुपए नहीं देने होंगे लेकिन इस्तेमाल होने वाली चीजों में तो पूंजी लगाने ही होगी लगभग सभी मशीनों को खरीदने में एक लाख रुपए तक का खर्च आएगा आप चाहे तो इन सभी उपकरणों के लिए सीएससी सेंटर में भी आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों से भी संपर्क करके अपने मुताबिक उपकरण खरीद सकते हैं।
आधार कार्ड केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने में मुनाफा (profit in taking franchise of aadhar card center)
अब आधार कार्ड 5 साल से कम बच्चों का भी बन रहा है तो यह काम कभी भी पूरी तरह से बंद नहीं होगा इसलिए आप आधार केंद्र खोल कर महीने का कम से कम 30 से 40 हजार कमा सकते है फिर जैसे जैसे काम बढेगा आप का मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।
अगर आप गांव में भी रहते हैं तो आधार कार्ड केंद्र (aadhar card centers) खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा कुछ मशीनों का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं जैसे फोटो कॉपी, लेमिनेशन आदि।
आधार सबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q: आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले?
Ans: आप NSEIT साईट पर ऑनलाइन आवेदन कर आधार कार्ड सेंटर (aadhar card centers) खोल सकते है।
Q: आधार कार्ड सेंटर में क्या क्या काम कर सकते हैं?
Ans: नए आधार कार्ड के लिए आवेदन और पुराने आधार कार्ड में संशोधन का काम किया जा सकता है।
Q: क्या आधार कार्ड फ्रेंचाइजी खोलने के लिए किसी प्रकार की लाइसेंस की जरूरत होती है?
Ans: जी, हाँ। बिना लाइसेंस के आप आधार कार्ड सेंटर नहीं खोल सकते हैं।
Q: आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए कौनसी परीक्षा देनी होगी?
Ans: यूआईडीएआई की परीक्षा
Q: यूआईडीएआई की परीक्षा के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है?
Ans: यह परीक्षा अब निःशुल्क कर दी गई है।
Q: आधार कार्ड और सीएससी सेंटर में क्या अंतर है?
Ans: आधार कार्ड सेंटर में सिर्फ आधार से जुड़े काम होते हैं, जैसे नए आधार के लिए आवेदन आधार में संशोधन व अपडेट आदि। जबकि सीएससी सेंटर जनसुविधा केंद्र की तरह होता है। सीएससी सेंटर में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि योजनाओं की फार्म भरने की सुविधा होती है।