10+ स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया | 10 business ideas in hindi
आज हम इस ब्लॉग में 10 स्मॉल स्केल बिजनेस आइडियाज (10 business ideas) के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप कम लागत में आसानी से कर सकते हैं।
10+ business ideas in hindi: हर बिजनेस (business) में फायदे और मुनाफे का तो होना आम बात है। लेकिन आपके बिजनेस की सफलता आपके टैलेंट और आपके जुनून पर निर्भर करती हैं कि आप कितने लगन से अपना बिजनेस कर रहे हैं। अगर आपके अंदर किसी भी काम को करने के लिए लगन है तो आप कम पूंजी में भी अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं।
आज हम इस ब्लॉग में ऐसे ही 10 स्मॉल स्केल बिजनेस आइडियाज (10 business ideas in hindi) के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप कम लागत में भी आसानी से अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं।
तो आइए, सबसे पहले जानते हैं, स्मॉल स्केल बिजनेस क्या है?
स्मॉल स्केल बिजनेस क्या है? (What is Small Scale Business?)
जो बिजनेस छोटे पैमाने पर कम पूंजी में छोटे मशीनों की सहायता से शुरू की जाती है उसे स्मॉल स्केल बिजनेस (small scale business) कहा जाता है। ऐसे बिजनेस ज्यादातर ग्रामीण भारत (rural india) में की जाती है।
अगर आप भी रोजगार की तलाश में है और अब तक खाली बैठे हैं तो ये 10 स्मॉल स्केल बिजनेस (10 small scale business) जरूर अपना सकते हैं। स्मॉल स्केल बिजनेस बेरोजगारों को छोटे-मोटे रोजगार देने में भी सहायक होते हैं।
- सोडा का बिजनेस
- नाश्ते की दुकान
- हस्तनिर्मित वस्तुओं का बिजनेस
- आइसक्रीम का बिजनेस
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- बिस्किट (कुकीज) बनाने का बिजनेस
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस
- गोलगप्पे का बिजनेस
- मशाले का बिजनेस
1. सोडा का बिजनेस (soda business)
गर्मी के मौसम में यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलने वाला है क्योंकि गर्मी की तपती धूप में हर वक्त लोग कुछ ठंडा लेना पसंद करते हैं तो सोडे का बिजनेस शुरू करना बहुत ही लाभदायक हो सकता है।
ध्यान रहे कि सोडा का बिजनेस की शुरुआत आप किसी कॉलेज स्कूल के आसपास करें क्योंकि युवा वर्ग के लोग सोडा पीना अधिक पसंद करते हैं। इन स्थानों पर आप सोडे का बिजनेस करके प्रत्येक माह अच्छी कमाई कर सकते हैं।
2. नाश्ते की दुकान (breakfast shop)
आजकल इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों का समय नाश्ता करना भी मुश्किल हो गया है। ज्यादातर लोग घर से निकलने के बाद रास्ते में ही नाश्ता कर लेते हैं। अगर आप भी नाश्ता की दुकान खोलते हैं और जब तक अच्छा खाना ग्राहकों को परोसते रहते हैं, तब तक इस बिजनेस में ग्राहकों की कमी नहीं आएगी और आप का बिजनेस कभी भी घाटे में नहीं जाएगा क्योंकि हर कोई अच्छा खाना पसंद करता है। नाश्ते की दुकान अगर आप किसी कॉलोनी सड़क के चौराहे के आसपास खोलते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
3. हस्तनिर्मित वस्तुओं का बिजनेस (handmade goods business)
इन दिनों हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रचलन फिर से जोर पकड़ रहा है। अभी भी लोग हैंड क्राफ्ट वस्तुएं ज्यादा पसंद करते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकल फूड लोकल की बात करते हैं। यदि आप में भी कुछ ऐसी कला है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत जरूर कर सकते हैं। जैसे लकड़ी के बर्तन बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, पेंटिंग संगमरमर की मूर्ति बनाना, बुनाई आदि इससे भी आप खूब पैसे कमा सकते हैं।
4. आइसक्रीम का बिजनेस (ice cream business)
आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने और वह ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं होती है। आप चाहे तो छोटे पैमाने पर आइसक्रीम बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। गर्मी के दिनों में आइसक्रीम की मांग में काफी बढ़ोतरी हो जाती है। बच्चों में तो हमेशा ही आइसक्रीम की मांग रहती है।
5. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (incense sticks business)
अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल कभी भी खत्म नहीं हो सकता है किसी भी मासूम में बंद नहीं हो सकता तो आप भी सुगंधित अगरबत्ती का बिजनेस अपने घर से शुरू कर सकते हैं कच्चा माल लाकर अपने घर से अगरबत्ती बनाकर आप चाहे तो खुद भेज सकते हैं या किसी दुकानदार को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
6. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business)
मोमबत्ती का इस्तेमाल भी हर जगह किया जाता है शहर में ज्यादातर लोग मोमबत्ती का बिजनेस घर को सजाने में करते हैं और गांव में रोशनी के लिए भी किया जाता है तो यह बिजनेस अगर आप कहीं भी करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप हम बत्ती बनाने का काम अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
7. बिस्किट (कुकीज) बनाने का बिजनेस (Biscuit making business)
बाजारों में बिकने वाले बिस्किट या कुकीज तो लोग खरीदते ही है लेकिन कभी-कभी लोग चाहते हैं कि कुछ अलग हाथ से बने हुए कुकीज चखें। छोड़कर आपको भी कुकीज बनाना आता है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं एक बार अगर आपके हाथ का बनाया हुआ बिस्किट या कुकीज लोगों को पसंद आ गया तो आप कभी भी घाटे में नहीं जाएंगे।
8. पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस (paper plate making business)
आजकल ज्यादातर शादी विवाह जन्मदिन या पिकनिक में लोग पेपर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी कम लागत के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में जरूर सोच सकते हैं और अच्छी आमदनी कर सकते आप चाहे तो पेपर प्लेट बनाकर खुद भेज सकते हैं इसके अलावा किसी दुकान को भी बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
9. गोलगप्पे का बिजनेस (panipuri business)
गोलगप्पा का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है ऐसे बहुत कम ही लोगों के जिन्हें गोलगप्पे खाना पसंद नहीं होगा वरना ज्यादातर लोगों से गोलगप्पे के लिए पूछने पर वह मना नहीं कर पाते है इसलिए अगर आप कोई बिजनेस कम लागत के साथ अपने घर से करने की सोच रहे हैं तो गोलगप्पे का बिजनेस जरूर कर सकते हैं और अपने गांव के आसपास जी बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर इस विशेष की शुरुआत आप शहर में किसी चौराहे या कॉलोनी के पास करते हैं तो आप का मुनाफा कभी कम नहीं हो सकता आपकी आमदनी में बढ़ोतरी ही होगी।
10. मसाले का बिजनेस (spice business)
अगर आप एक किसान हैं और आप खेती से जोड़कर ही कम लागत में किसी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो मसाले का बिजनेस कर सकते हैं। आप खुद ही मसाले की खेती कर चाहे तो मसाला बेच सकते हैं। इस बिजनेस को आप छोटे पैमाने पर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हर खाने का स्वाद उससे मसाले पर ही निर्भर करता है और लोगों को स्वादिष्ट खाना ही पसंद होता है। फिर आप अपने मसाले का बड़े पैमाने पर बिजनेस करना चाहे तो खड़ा मसाला या पाउडर बनाकर मार्केट में अपने मसाले को ब्रांड का नाम भी दे सकते हैं।
ये तो थी, कम खर्च में 10 स्मॉल स्केल बिजनेस (10 small business in hindi) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।